दिनांक-21 नवंबर 2022
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1355
बच्चे राज्य में न केवल दुमका का नाम रोशन करे बल्कि कला के क्षेत्र में अपनी पहचान भी बनाये। उन्हें हमारा समर्थन के साथ पूर्ण सहयोग रहेगा। उक्त बातें कला उत्सव 2022 के लिये राज्य स्तरीय कार्यक्रम में भाग लेने के लिये बच्चों को रवाना करते वक़्त जिला शिक्षा अधीक्षक आशीष कुमार हेंब्रम ने कही। उन्होंने हरी झंडी दिखाकर दुमका की टीम को रांची रवाना किया। ये बच्चे जिला स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता में चयनित किये गए हैं। ये 22 एवम 23 नवम्बर को। राँची में आयोजित राज्य स्तरीय कला प्रतियोगिता में भाग लेंगे।दुमका के विभिन्न उच्च विद्यालयों से ऐसे 14 बच्चे चयनित हुए हैं।जो गीत संगीत नृत्य लोककला के विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभागिता करेंगे। उत्क्रमित उच्च विद्यालय दलदली के शिक्षक पवन कुमार मिश्र तथा कस्तूरबा बालिका विद्यालय की शिक्षिका पूजा भारती झारखंड कला केंद्र के ऋतुराज कश्यप जिले की ओर से टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। जिला शिक्षा पदाधिकारी रेणुका तिग्गा ने कहा कि कम संसाधनों में हमारे सरकारी विद्यालयों के बच्चे तथा बच्चियां जो कर रही है वह बहुत ही प्रशंसनीय है। कला उत्सव उनके बीच छिपी प्रतिभा को बाहर लाने का्प्रयासहै। दुमका पिछले वर्षों में भी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में विभिन्न विधाओं में जीत दर्ज की है। उस बार भी हम अच्छा कर दिखाएंगे।उन्होंने टीम को जीत का आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी श्याम सुंदर मोदक, सुमन्त कुमार, लेखा पदाधिकारी रवि रंजन, पिरामल फ़ाउंडेशन के विमल कुमार आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment