Wednesday 16 November 2022

दिनांक- 14 नवंबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1344

 दिनांक- 14 नवंबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1344


उपायुक्त के निदेशानुसार प्रखण्ड सभागार, दुमका में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, दुमका द्वारा सभी पंचायत सचिव, रोजगार सेवक तथा पंचायत स्वंयसेवक के साथ मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास और 15वीं वित्त की योजनाओं के संबंध में समीक्षा बैठक किया गया 


समीक्षा बैठक में प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2016-17 से 2021-22 के लंबित आवासों को नम्बर माह के अंत तक  कुल 80 आवासों को पूर्ण करने का लक्ष्य दिया गया है। साथ ही साथ बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर आवास योजना अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 के स्वीकृत आवासों को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निदेश दिया गया। साथ ही साथ दिनांक 15 नवम्बर 2022 से 30 नवम्बर 2022 तक गृह प्रवेश पखबड़ा हेतु प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में 871 आवासों में गृह प्रवेश कराने का लक्ष्य एवं 23 बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर आवास में गृह प्रवेश कराने का लक्ष्य दिया गया है। 


मनरेगा अन्तर्गत मानव दिवस लक्ष्य को प्राप्ति करने का निदेश दिया गया। प्रत्येक गॉव में पांच योजना को चालू रखने का निदेश दिया गया। जल्द से जल्द जलदूत एप्प के माध्यम से प्रत्येक गाँव में दो सिंचाई कूप का जियो टैग करने का निदेश दिया गया है। पुरानी योजनाओं वित्तीय वर्ष 2019-20 की योजनाओं को अविलम्ब पूर्ण करने का निदेश दिया गया । वित्तीय वर्ष 2020-21 में लंबित डोभा निर्माण योजना को प्राथमिकता के तौर पर पूर्ण करने का निदेश दिया गया। प्रत्येक पंचायत में 10-10 सॉकपीट योजनाओं को चयनित करते हुए कार्यान्वयन करने का निदेश दिया गया । 





बैठक में प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा, प्रखण्ड समन्वयक ( PMAYG) आदि उपस्थित थे ।

No comments:

Post a Comment