Wednesday, 9 November 2022

दिनांक- 07 नवंबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1328

 दिनांक- 07 नवंबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1328


जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- उपायुक्त, दुमका के निदेशानुसार ईएलसी क्लब की गठन हेतु आईटीआई, दुमका, +2 गर्ल्स स्कूल दुमका, एसपी महिला महाविद्यालय, दुमका में विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं वर्ग के शिक्षक एवं उपस्थित विद्यार्थियों को प्रशिक्षण निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी -सह- अनुमंडल पदाधिकारी, दुमका एवं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, दुमका द्वारा दिया गया । उपस्थित सभी प्रधानाध्यापक / शिक्षक / विद्यार्थियों को ईएलसी निर्वाचन साक्षरता क्लब के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दिया गया। ईएलसी निर्वाचन साक्षरता क्लब का गठन उच्च विद्यालय / +2 उच्च विद्यालय/ महाविद्यालय / विश्वविद्यालय / सभी सरकारी एवं निजी कार्यालय तथा उद्योग प्रतिष्ठान जहाँ 25 से अधिक कर्मी कार्यरत है वहाँ वीएएफ (Voter Awareness Forum) गठन किया जाना है। ईएलसी कार्य समिति के 1. नोडल अधिकारी- विद्यालय के प्रधानाध्यापक / शिक्षक 2. संयोजक संबंधित विद्यालय / महाविद्यालय के वर्ग के शिक्षक 3. सदस्य सभी विद्यार्थी होगें । उपस्थित सभी प्रधानाध्यापक / शिक्षक / विद्यार्थियों को ऑनलाईन रिसोर्स ecisweep.nic.in/ Garuda App / Voter Helpline App / Nvsp portal/ Know Your Candidate App आदि के बारे में भी सभी को जानकारी दिया गया । उक्त कार्यक्रम में प्रखण्ड पंचायती राज पदाधिकारी, महिला प्रसार पदाधिकारी एवं निर्वाचन से संबंधित अन्य कर्मी भी उपस्थित थे।




No comments:

Post a Comment