दिनांक-24 नवंबर 2022
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1361
इनडोर स्टेडियम दुमका में सीएससी का एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन
10 VLE को उपायुक्त द्वारा सर्टिफिकेट वितरण किया गया एवं सीएससी बाल विद्यालय के लिए एक महिला को टैब वितरण किया गया।
इनडोर स्टेडियम दुमका में सीएससी से संबंधित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमे उपायुक्त ने VLE को संबोधित करते हुआ कहा VLE सरकार के ही एक अंग है, उन्हें सरकार के साथ मिल सरकार के द्वारा चलिए जा रही योजना के सीएससी कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा चले जा रहे योजोजा को लाभ लोगो तक पहुंचाए , उन्होंने कहा की सरकार आप के द्वार और COVID vaccination जैसे कार्यों में VLE का बहुत महात्वरपुर योगदान रहा, राज्य से सीएससी-SPV की टीम श्री एस. एम. आलम ( डीजीएम ),के द्वारा NPS, इंश्योरेंस,बैंकिंग एवम सीएससी से सभी सेवाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी, श्री वसीम इमाम (स्टेट प्रोग्राम मैनेजर), सीएससी क्या है,सीएससी में कैसे काम करे और कैसे सीएससी से जुड़ के आप कैसे ज्यादा से ज्याश आमदनी बड़ा सकते है, एवम आप अपने सीएससी से डाक मित्र सेवा के द्वारा डाक घर के भी कार्य कर सकते है, श्री संतोष कुमार ने आधार सेवा के बारे में जानकारी दी, श्री विक्रम वर्मा ने सीएससी बाल बिध्याय, टेली लॉ , PMGDISHA के बारे में जानकी दी, रोहित कुमार ने सीएससी ग्रामीण ई स्टोर के बारे में बताया, जिला अंतर्गत 300 से ज्यादा प्रज्ञा केंद्र संचालक, एसएचजी मेम्बर, पीडीएस डीलर शामिल हुए ।
मौके पर सीएससी जिला प्रबंधक शुभम कुमार झा एवम भानु प्रकाश, सीएससी जिला समन्वयक रविन्द्र राउत।
No comments:
Post a Comment