Friday, 11 November 2022

दिनांक- 10 नवंबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1336

 दिनांक- 10 नवंबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1336


दिब्यांगजन के अभिभावक नियुक्ति हेतु जिले में हुई तीसरी बैठक (एलएलसी कमिटी)


भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, नई दिल्ली के तहत राष्ट्रीय न्यास द्वारा प्रायोजित स्थानीय स्तर की समिति, दुमका की बैठक उपायुक्त की अध्यक्षता में की गई। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य स्वालिंता, परम मस्तिष्क आघात ,बौद्धिक दिव्यांगता एवं बहु दिव्यांगता से ग्रषित दिव्यांग जनों को कानूनन अभिभावक प्रमाण पत्र( Legal Guardian ship ) निर्गत करना था, ताकि  राज्य सरकार एवं भारत सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं का दिव्यांगजन लाभ उठा सकें । 

इस प्रमाण पत्र को प्राप्त करने के उपरांत अभिभावक उक्त दिव्यांगजन का बैंक में खाता खुलवा सकते हैं ,कानूनी अड़चन आने पर नि:शुल्क जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा सुविधा उठा सकते हैं। साथ ही राज्य एवं भारत सरकार द्वारा दिव्यांग जनों को दी जाने वाली आरक्षण का लाभ प्राप्त कर सकते हैं ।

विदित हो कि इस बैठक में एक दिव्यांग जन का ऑनलाइन लीगल गार्जियनशिप स्वीकृत किया गया ।

बैठक में  स्वयं सेवी संस्थान जीवन (धनबाद ) के अनिल कुमार सिंह तथा आमंत्रित सदस्य जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अनिता कुजूर ,धर्मेंद्र प्रसाद नारायण (अधिवक्ता), जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी प्रकाश चंद्र एवं दिव्यांग जन अभिभावक उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment