दिनांक- 03 नवंबर 2022
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1319
मतदाता जागरूकता फोरम को लेकर प्रमंडलीय सभागार,दुमका में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित हुई। कार्यशाला में वोटर अवेयरनेस फोरम का गठन हुआ जिसमें उप परिवहन आयुक्त सह सचिव जुगनू मिंज अध्यक्ष एवं उप निर्वाचन पदाधिकारी अशोक दास को सचिव बनाया गया।
आयोजित कार्यशाला में उप निर्वाचन पदाधिकारी अशोक दास द्वारा उपस्थित कर्मियों को वोटर हेल्पलाइन एप्प एवं राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल के माध्यम से मतदाताओं का ऑनलाइन निबंधन,त्रुटि-सुधार एवं दावा आपत्ति के प्रपत्रों को भरने की प्रक्रिया को लेकर विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने ऑनलाइन सेवा की जानकारी देते हुए कहा कि पोर्टल के माध्यम से मतदाता स्वयं ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। देश के किसी भी कोने से मतदाता पहचान पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस दौरान उन्होंने फॉर्म-6,फॉर्म-7 एवं फॉर्म-8 के बारे में भी विस्तृत रूप से जानकारी दी। इस दौरान सभी कर्मियों को वोटर हेल्पलाइन एप्प डाउनलोड कराया गया।
उप परिवहन आयुक्त सह सचिव जुगनू मिंज ने कहा लोकतंत्र की मजबूती के लिए हर एक नागरिक का मतदान करना जरूरी है। इस तरह के कार्यशाला से मतदाताओं में जागरूकता आती है। बीच-बीच में इस तरह के कार्यशाला का आयोजन होते रहना चाहिए। विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर अधिक से अधिक लोगों का नाम मतदाता सूची में दर्ज हो ताकि मतदाता अपनी पसंद के उम्मीदवार का चुनाव कर सकें।
कार्यशाला के उपरांत प्रश्नोत्तर सेशन चला जिसमें पूछे गए सवालों के उत्तर दिए गए।
कार्यशाला में आयुक्त कार्यालय के पदाधिकारी एवं कर्मी एवं जिला निर्वाचन कार्यालय के कर्मी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment