Wednesday 9 November 2022

दिनांक-28 अक्टूबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1302

 दिनांक-28 अक्टूबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1302


उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गयी।


बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की गयी एवं कई आवश्यक निदेश दिए गए।


उपायुक्त ने निदेश दिया कि कृषि ऋण माफी योजना का लाभ सभी योग्य लाभुकों को दी जाय।केसीसी की समीक्षा करते हुए निदेश दिया गया कि कैम्प लगाकर योग्य लाभुकों केसीसी का लाभ दिया जाय।सभी बैंक से समन्वय स्थापित कर लाभुकों को लाभ दिया जाय।बैंक से अगर आवश्यक सहयोग प्राप्त नहीं होता है तो इसकी सूचना दें।उन्होंने कहा कि सभी प्रखंड लक्ष्य निर्धारित कर लाभुकों को केसीसी का लाभ देने का कार्य करें।


कृषि विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने विभाग की योजनाओं से योग्य लाभुकों को आच्छादित करने का निदेश दिया।कहा कि कृषक गोष्ठी का आयोजन कर किसानों को उन्नत तकनीक के माध्यम से खेती करने की विधि की जानकारी दी जाय।


कहा कि पीएम किसान के लाभुकों का ई केवाईसी करना सुनिश्चित किया जाय।जानकारी दी गयी कि लगभग 35 प्रतिशत लाभुकों का केवाईसी पेंडिंग है।प्राथमिकता के आधार पर ई केवाईसी कराया जा रहा है।


उपायुक्त ने निदेश दिया कि घटना दुर्घटना की स्थिति में जल्द से जल्द लाभ पीड़ित परिवार को दी जाय।कंबल का वितरण योग्य लाभुकों की बीच किया जाय।


समीक्षा के दौरान उन्होंने निदेश दिया कि वैसे सभी विद्यालय जहां बच्चियां पढ़ती हैं,कैंप लगाकर हीमोग्लोबिन की जांच की जाय।वीएचएनडी के दौरान गर्भवती महिलाओं के साथ साथ बच्चों के भी हीमोग्लोबिन की जांच की जाय।एनीमिया की पहचान होने पर जरूरी इलाज प्रारंभ की जाय।


उपायुक्त ने कहा कि वैसे सभी आंगनबाड़ी केंद्र जो सरकारी भवनों में संचालित हैं।उन सभी आंगनबाड़ी में पेयजल, शौचालय,किचन गार्डन तथा बिजली की व्यवस्था निश्चित रूप से रहे।प्राइवेट भवनों में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों को सरकारी भवनों को शिफ्ट किया जाय।


इस दौरान उन्होंने अन्य विभागों की भी समीक्षा की एवं आवश्यक निदेश दिया।


बैठक में उप विकास आयुक्त सहित सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी उपस्थित थे।





No comments:

Post a Comment