दिनांक- 22 नवंबर 2022
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1357
उपायुक्त के निदेशानुसार प्रखण्ड सभागार, दुमका में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, दुमका द्वारा सभी पंचायातों के मुखिया, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक के साथ पंचायतों के विकास संबंधी समीक्षात्मक बैठक किया गया है। समीक्षा बैठक में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से प्राप्त मनरेगा से संबंधित आवेदनों पर चर्चा किया गया और यह निदेश दिया गया कि ग्रामीणों द्वारा मांग की गयी योजनाओं का क्रियान्वयन जल्द से जल्द करना सुनिश्चित करें। सभी पंचायतों में 15वीं वित्त आयोग के तहत उपलब्ध अवशेष राशि से सभी मुखिया और पंचायत सचिव को अवगत कराते हुए एक सप्ताह के अन्दर योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने का निदेश दिया गया। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अन्तर्गत लंबित आवासों को जल्द से जल्द पूर्ण कराने का निदेश दिया गया । इसके अतिरिक्त 01 दिसम्बर 2022 से 15 दिसम्बर 2022 तक चलने वाले आईडीए कार्यक्रम के बारे में जानकारी दिया गया, जिसके तहत सभी पंचायतों में फाइलेरिया नामक रोग को नियंत्रित करने हेतु दवा खिलाया जाना है ।
आज की बैठक में प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा, कनीय अभियंता मनरेगा, प्रखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक (JSLPS ) आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment