दिनांक- 13 नवंबर 2022
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1342
उपायुक्त दुमका के निदेशानुसार प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, दुमका के नेतृव्य में दुमका प्रखण्ड के पारसिमला, दरबारपुर एवं रानीबहाल पंचायत में सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर “आपकी योजना - आपकी सरकार - आपके द्वार" कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके लिए 17 स्टॉल लगाया गया, जिसमें विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों और कर्मियों द्वारा सरकार के कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कई लाभुकों को लाभ दिया गया। सभी तीनों पंचायत के कार्यक्रम को माननीय विधायक बसंत सोरेन, अनुमंडल पदाधिकारी, दुमका द्वारा निरीक्षण किया गया और लाभुकों को सरकार के कल्याणकारी योजनाओं से अच्छादित भी किया।
पारसिमला पंचायत में सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत 05 छात्राओं को, फुलो-झानों आर्शिवाद योजना के तहत 15 महिलाओं को स्वीकृति प्रमाण पत्र, सामाजिक सुरक्षा अन्तर्गत 09 सर्वजन पेंशन लाभुकों को पेंशन, 03 लाभुकों को धोती साड़ी, 10 लाभुकों को कम्बल, दरबारपर पंचायत में 10 छात्राओं को सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का लाभ, 06 ग्रामीणों को सर्वजन पेंशन योजना का लाभ, 05 लाभुकों को फुलो-झानों आर्शिवाद योजना का लाभ और 06 लाभुकों को मनरेगा के तहत जॉबकार्ड का लाभ, 02 दिव्यांग को ट्राय साईकिल, 20 लोगों को चना और सरसो का बीज वितरण, 10 बच्चों को पोषाक, 27 लाख का स्वंय सहायता समूहों को क्रेडिट लिंकेज तथा रानीबहाल पंचायत में 10 छात्राओं को सावित्री बाई फुले किशोरी योजना का लाभ, 05 ग्रामीणों को सर्वजन पेंशन योजना का लाभ, 06 ग्रामीणों को मनरेगा जॉबकार्ड और 05 ग्रामीणों को दीदीबाड़ी योजना और मनरेगा योजना का लाभ और 03 लाभुकों को फुलो-झानों आर्शिवाद योजना का लाभ माननीय विधायक बसंत सोरेन द्वारा दिया गया। कार्यक्रम में काफी संख्या में ग्रामीण योजना का लाभ लेने के लिए आये है जिन्हें माननीय विधायक बसंत सोरेन द्वारा संबोधित करते हुए कहा गया कि सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मनरेगा, सर्वजन पेंशन, राशन कार्ड, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, फुलो-झानो आर्शिवाद योजना । इन सभी योजनाओं में ग्रामीण काफी रूप से लाभ ले रहे है और अभी तक 20 हजार से अधिक ग्रामीणों ने सरकार के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त किया है। माननीय विधायक द्वारा विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण भी किया गया । उक्त कार्यक्रम में माननीय विधायक के साथ-साथ अनुमंडल पदाधिकारी, दुमका भी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment