Wednesday 9 November 2022

दिनांक-9 नवंबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1334

 दिनांक-9 नवंबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1334


*मसलिया रानीश्वर मेगा लिफ्ट सिंचाई योजना के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री राज्य को विकास की एक नयी ऊँचाई पर ले जाने के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं।कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने का कार्य कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि यह सरकार झारखंड में हरियाली तथा यहाँ के लोगों के चेहरों पर खुशहाली लाने के संकल्प के साथ कार्य लार रही है।मसलिया रानीश्वर मेगा लिफ्ट सिंचाई योजना के शुरू हो जाने से किसानों को लाभ होगा तथा उनकी आय बढ़ेगी।


सरकार के मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि वर्ष 2000 में हुआ था। राज्य गठन होने के बाद यहां के लोगों को विश्वास था कि हर क्षेत्र को पानी तथा हर हाथ को काम मिलेगा। राज्य सरकार के प्रयास से लोगों का विश्वास पूरा होता दिख रहा है। माननीय मुख्यमंत्री के प्रयास से इस परियोजना का शिलान्यास किया गया है जो यहां के किसानों के चेहरे पर खुशी लाने का कार्य कर रहा है। इस परियोजना के शुरू हो जाने से यहां के किसानों को खेती करने के लिए पर्याप्त पानी मिलेगा जिससे इनकी आर्थिक स्थिति बेहतर होगी।


शिकारीपाड़ा विधायक नलिन सोरेन ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री के प्रयास से

मसलिया रानीश्वर मेगा लिफ्ट सिंचाई योजना का शिलान्यास संभव हो सका है। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री से आग्रह है कि इसी प्रकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने का कार्य किया जाए ताकि अधिक से अधिक किसानों को खेती के लिए पानी मिल सके।उन्होंने जमजोड़ी से मुरगुणी तक पथ निर्माण कराने का भी आग्रह किया।


दुमका विधायक बसंत सोरेन ने कहा कि राज्य सरकार आखरी पायदान पर खड़े व्यक्ति को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने का कार्य कर रही है। राज्य सरकार द्वारा कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू की गई हैं जिससे लोगों को काफी लाभ मिल रहा है उन्होंने कहा कि आप की योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से सरकार लोगों के दरवाजे पर पहुंचकर योजनाओं का लाभ देने का कार्य कर रही है। माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन द्वारा हर जरूरतमंदों के जरूरत को पूरा करने का कार्य कर रही है।


स्वागत संबोधन विभागीय सचिव प्रशांत कुमार ने दिया।


इस अवसर पर विधायक सीता सोरेन,विधायक स्टीफन मरांडी,विधायक दिनेश विलयम मरांडी,मुख्यमंत्री के सचिव विनय चौबे आदि उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment