दिनांक- 20 नवंबर 2022
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1354
जिला निर्वाचन पदाधिकारी - सह - उपायुक्त, दुमका के निदेशानुसार मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के तहत दुमका प्रखण्ड अन्तर्गत सभी मतदान केन्द्रों में विशेष कैम्प का आयोजन किया गया है। जिसमें मतदाता सूची में नया नाम जोड़ने, हटाने, किसी भी प्रकार के त्रुटि को दूर करने फोटो बदलने और आधार सीडिंग का कार्य किया जा रहा है। इसी दौरान मतदान केन्द्र संख्या - 157 158 159, 160, 175, 13, 34, 35, 145, 146, 147, 148, 37, 38, 39, 40, 41, 42, 43, 44, 45 प्रखण्ड विकास पदाधिकारी -सह- सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, दुमका के नेतृत्व में महिला पर्यवेक्षिका और कार्यालय कर्मी द्वारा किया गया। निरीक्षण के उपरान्त संबंधित मतदान केन्द्र के बीएलओ और बीएलओ पर्यवेक्षक द्वारा बताया गया कि प्रपत्र - 6 मतदाता सूची नाम जोड़ने हेतु आवेदन प्राप्त हो गया है, जिसका ऑनलाईन किया जा रहा है इसके अतिरिक्त प्रपत्र - 6बी आधार लिंक करने, नाम हटाने के लिए प्रपत्र - 7 और ब्लैक एण्ड हवाई और न्यून गुणवत्ता वाले फोटो वाले मतदाताओं को रंगीन फोटोग्राफ में बदलने के लिए प्रपत्र - 8 भी प्राप्त हुआ है। निरीक्षण के क्रम में मतदान केन्द्र संख्या - 160 के बीएलओ एवं सहायक शिक्षक, म०वि० कुमड़ाबाद, अनुपस्थित पाया गया। उनके विरुद्ध अनुमंडल पदाधिकारी - सह - निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, दुमका से अनुशासनात्मक कार्रवाई हेतु अनुशंसा किया गया है।
No comments:
Post a Comment