Wednesday 9 November 2022

दिनांक-9 नवंबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1333

 दिनांक-9 नवंबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1333


मसलिया रानीश्वर मेगा लिफ्ट सिंचाई योजना का माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने भूमि पूजन सहित अन्य पारंपरिक रीति रिवाज से शिलान्यास किया।अगले 3 वर्षों में इस योजना के निर्माण कार्य को पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है।


इस अवसर पर अपने संबोधन में माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने कहा कि पानी जीवन के लिए अत्यंत ही महत्वपूर्ण है।नदी और समाज के बीच कई हजारों साल पुराना मजबूत और आत्मीय किस्म का रिश्ता रहा है।मानव जाति का विकास नदियों के किनारे में हुआ है।कहा कि अब तक का इतिहास देखें तो दुनिया की तमाम सभ्यताएँ नदियों के किनारे ही पली–बढ़ी है।उन्होंने कहा कि मसानजोर डैम बना लेकिन लोगों को कोई विशेष लाभ नहीं मिल सका।पड़ोसी राज्य को इस डैम का लाभ जरूर मिला।हमारे खेत डूबे, हमारे लोग भले ही विस्थापित हो गए।डैम से दो  कनाल का निर्माण होना था।एक कनाल का निर्माण किसी तरह कराया गया।


माननीय मुख्यमंत्री ने कहा कि अब चिंता करने की जरूरत नहीं है।बस 3 साल में मसलिया रानीश्वर मेगा लिफ्ट सिंचाई योजना का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।लगभग 1300 करोड़ की राशि से इस योजना का निर्माण कार्य पूरा किया जाना है।कहा कि लगभग 22883 हेक्टेयर में पानी पहुँचेगा तथा 55 हज़ार एकड़ में खेती की जा सकेगी।इस योजना के शुरू हो जाने से मसलिया प्रखंड के 13 पंचायत के 204 गांव तथा रानीश्वर प्रखंड के 4 पंचायत के 72 गांव के कृषि भूमि में  सिंचाई हेतु पानी उपलब्ध कराई जा सकेगी।


माननीय मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मेगा लिफ्ट सिंचाई योजना को टूरिस्ट प्लेस के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार आपके द्वार योजना के माध्यम से योग्य लाभुकों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। मात्र 19 दिनों में 39 लाख आवेदन प्राप्त हुआ है जिसके निष्पादन का कार्य तेजी से किया जा रहा है। कार्यक्रम में लोगों की समस्याओं को मौके पर ही नियमानुसार तरीके से दूर भी किया जा रहा है। इस योजना के माध्यम से सरकार के पदाधिकारी सुदूरवर्ती क्षेत्रों में जाकर लोगों की समस्याओं को सुन रहे हैं। सरकार की जवाबदेही और संवेदनशीलता सरकार की कार्यशैली में दिखाई दे रही है।जिसका परिणाम है कि लोगों को सरकार से कई उम्मीदें हैं।


माननीय मुख्यमंत्री ने कहा कि 8 लाख से भी अधिक आवेदन प्रधानमंत्री आवास योजना हेतु सरकार को प्राप्त हुए हैं, लेकिन केंद्र सरकार द्वारा अब तक स्वीकृति प्रदान नहीं की गई है।जिस कारण योजना का लाभ योग्य लाभुकों को नहीं मिल पा रहा है।


उन्होंने कहा कि सरकार हर एक योग्य लाभुक तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने तथा विकास कार्यों को धरातल पर उतारने के लिए कृत संकल्पित है।


सरकार द्वारा कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है।गरीब बच्चों को सरकारी खर्च पर पढ़ने के लिए विदेश भेजा जा रहा है। गरीब बच्चों के लिए बनाए गए कल्याण छात्रावास का सौंदर्यीकरण का छात्रावास में रहने वाले बच्चों को एक बेहतर माहौल प्रदान करने का कार्य सरकार द्वारा किया गया है। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द छात्रावास में रहने वाले बच्चों के लिए रसोईया तथा सिक्योरिटी गार्ड की व्यवस्था की जाएगी साथ ही छात्रावास में रहने वाले बच्चों को भोजन भी सरकार द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा।


इससे पूर्व माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन एवं उपस्थित अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर विधिवत रूप से  कार्यक्रम की शुरुआत की।









No comments:

Post a Comment