दिनांक- 11 नवंबर 2022
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1339
विद्यालय में शिक्षकों की उपस्थिति सुधारें ।अनुपस्थित शिक्षकों पर कार्रवाई करें।समय पर पारा शिक्षकों के प्रमाण पत्र सत्यपकार्य पुरा करें। :- उप विकास आयुक्त
आज समाहरणालय में उप विकास आयुक्त दुमका की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग समग्र शिक्षा अभियान मध्याह्न भोजन की समीक्षा की गयी। ई विद्यावाहिनी में शिक्षकों एवं छात्रों की कम उपस्थिति पर गहरी नाराजगी व्यक्त की गयी। 9 नवम्बर को जिले के 6113 शिक्षकों में से 813 शिक्षकों ने ही उपस्थिति नही बनाई थी। ऐसे शिक्षकों से कारण पृच्छा करने का निदेश दिया गया।पारा शिक्षकों के प्रमाण पत्र सत्यापन का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करने का निदेश दिया गया।पारा शिक्षकों का प्रमाण पत्र सोमवार तक सम्बंधित सस्थाओं को भेज देने का निदेश दिया गया जिन शिक्षकों ने अभी तक सत्यापन हेतू प्रमाण पत्र जमा नही किया है उनपर कार्रवाई करने का निदेश दिया गया। विद्यालय विद्युतीकरण कार्य ससमय पूरा करने जर्जर विद्यालयों को जल्द विध्वंस कार्य पूरा करने पेयजल ओर शौचालय उपलब्ध कराने का कार्य पूरा कराने का निदेश दिया गया। विद्यालय विद्युतीकरण में काठीकुंड सबसे पीछे है क्योंकि वहाँ निकट में विद्युतीय सुविधा नही है। इस बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी रेणुका तिग्गा जिला शिक्षा अधीक्षक, आशीष हेम्ब्रम अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी, कुमार हर्ष झारखंड शिक्षा परियोजना के अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, रविन्द्र कुमार सहायक परियोजना पदाधिकारी, सुमन्त कुमार, श्याम सुंदर मोदक, मनोज अंबष्ठ, सुबोल कपूर क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी इत्यादि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment