Thursday, 31 March 2016

दुमका, दिनांक 31 फरवरी 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 130 

उपायुक्त दुमका राहुल कुमार सिन्हा ने दुमका कोषागार में चल रहे कार्यों का जायजा लिया वित्तीय वर्ष 2015-16 के अन्तिम दिन उपायुक्त ने कोषागार में काम कर रहे कर्मियों को तत्परता पूर्वक विपत्रों का निपटारा किये जाने का निदेष दिया। उपायुक्त ने कर्मियों द्वारा किये जा रहे कार्यों पर संतोष व्यक्त किया। इस अवसर पर जिला कोषागार पदाधिकारी श्री पंकज कुमार नारायण, स्थापना उप समाहत्र्ता श्री बीर प्रकाष प्रसाद एवं कोषागार में कार्यरत कर्मी उपस्थित थे। 



Wednesday, 30 March 2016

दुमका, दिनांक 30 फरवरी 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 129 

दुमका के सभी प्रमुख पथों का होगा चैड़ीकरण एवं विस्तारीकरण
                 -राहुल कुमार सिन्हा, उपायुक्त, दुमका

दुमका के उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा ने आज पथ निर्माण विभाग की अपर मुख्य सचिव से पत्र के माध्यम से दुमका शहर के महत्वपूर्ण पथों के विस्तारीकरण, चैड़ीकरण तथा दुधानी टावर से टाटासोरूम तक 4 लेन सड़क बनाने का अनुरोध किया है। 
ज्ञात हो कि पिछले दिनों फरवरी में अपर मुख्य सचिव ने नगर के लोगों के सुझाव पर उपायुक्त से विमर्ष कर शहर के महत्वपूर्ण पथों के बाबत प्रस्ताव भेजने का परामर्ष दिया। उपायुक्त ने कल अधिकारियों के साथ पथों का देर रात जायजा लिया तथा पथों के स्वरूप एवं विस्तारीकरण पर विस्तार से विमर्ष किया। 
उपायुक्त ने कहा कि दुमका की भव्यता बेहतर पथों से बढी है। दुमका 16 पथों का अधिग्रहण कर निर्माण किया गया है इसी क्रम में दुमका के निम्न पथों के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। 
दुधानी टावर से टाटा शोरूम  तक दो लेन से चार लेन पथ में परिवर्तन कार्य 
दुमका हवाई अड्डा से कुरुवा पथ का एकल लेन से दो लेन पथ में परिवर्तन कार्य। 
गाँधी मैदान, दुमका से ए टीम ग्रोन्ड भाया गिलानपाड़ा पथ का चैड़ीकरण एवं विस्तारीकरण कार्य। 
मारवाड़ी चैक से जिला स्कूल पथ का चैड़ीकरण एवं विस्तारीकरण कार्य। 
हदहदिया पुल, पी.डब्यलू.डी. पथ से कुम्हारपाड़ा आदर्ष काॅलनी पथ का चैड़ीकरण एवं विस्तारीकरण कार्य। 
कुम्हारपाड़ा चैक से षिवपहाड़ चैक पथ का चैड़ीकरण एवं विस्तारीकरण कार्य।
दुमका हाट से हिजला पथ का चैड़ीकरण एवं विस्तारीकरण कार्य। 
समाहरणालय परिसर पथ एवं पहँुच पथ का अपग्रेडसन कार्य।
दुमका रेलवे स्टेषन से बढ़ई पाड़ा होते हुए रसिकपुर बायपास पथ तक तथा दुमका रेलवे स्टेषन से बड़ गाछ होते हुए रसिकपुर काली मंदिर होते हुए मुख्यपथ तक तथा मुख्य पथ से टीन बाजार होकर वीर कुंवर सिंह चैक से नगरपालिका चैक तक (दुमका बायपास तक) पथ का उन्नयन एवं डेªेनेज का कार्य। 
जनजातीय हिजला मेला राजकीय महोत्सव हो चुका है। मसलिया पथ से महुवाडंगाल प्राथमिक विद्यालय से हिजला मेला स्थल तक सड़क निर्माण से एक अन्य वैकल्पिक पथ का कार्य।








Tuesday, 29 March 2016

दुमका, दिनांक 29 फरवरी 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 128

हरहाल में खराब चापाकलों की मरम्मति सुनिष्चित हो
                 -राहुल कुमार सिन्हा, उपायुक्त, दुमका

गर्मी की शरुआत के साथ ही चापाकल (हैण्ड पम्प) बिगड़ना आरम्भ हो जाता है। जिसके कारण आमजनों को पेयजल की लिए काफी किल्लत हो जाती है। जबकि अधिकांष चापाकल सामान्य मरम्मति से ही ठीक किए जा सकते है। खराब चापाकल की मरम्मति कर आमजनों को तपती गर्मी मे पेयजल की उपलब्धता सुनिष्चित की जाय। उपायुक्त दुमका राहुल कुमार सिन्हा ने अपने कार्यालय कक्ष में कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल को निदेष देते हुए यह बात कही। उपायुक्त ने कार्यपालक अभियंता से कहा कि चापाकल मरम्मति के कार्यों की जानकारी प्रतिदिन उपलब्ध करायी जाय। खराब चापाकलों की जानकारी मिलने पर तुरत उसकी मरम्मति के लिए पहल किये जाएं।
उपायुक्त ने उपनिदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा से कहा कि विभिन्न प्रखण्डों में कलादलों द्वारा चलाये जा रहे पेयजल सुरक्षा से संबंधित जागरुकता कार्यक्रम के कलादलो को इस बात की जानकारी दें कि प्रत्येक पंचायत के मुखिया के पास चापाकल मरम्मति के औजार पूर्व में ही उपलब्ध कराये जा चुके हैं। अधिकांष चापाकल में मामूली सी ही गड़बड़ी होती है जिसे आसानी से दुरुस्त किया जा सकता है। जिन चापाकलों में गम्भीर गड़बड़ी है उसके लिए मिस्त्री के मोबाइल नम्बर विभिन्न सामाचार पत्रों के माध्यम से पूर्व में ही दी जा चुकी है।
बैठक में उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल - 1 मंगल पूर्ति, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल - 2 साधु शरण, उपनिदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी जयज्योति सामन्ता आदि मौजूद थे।



दुमका, दिनांक 29 फरवरी 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 127 

दुमका जिले के विभिन्न स्वयं सहायता समूह के 50 महिला सदस्यों को महिला प्रसार पदाधिकारियों के साथ एन आर एल एम के अन्तर्गत एक्सपोजर हेतु पाकुड़ जिला रवाना किया गया। इस एक्पोजर विजिट के माध्यम से महिला सदस्यों को पाकुड़ जिला में गठित ग्राम संगठन एवं एन आर एल एम के अन्तर्गत क्रियान्वित की जा रही विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी जाएगी। एक्सपोजर विजिट हेतु दुमका, काठीकुण्ड एवं रामगढ़ प्रखण्ड के महिला प्रसार पदाधिकारी के नेतृत्व में दुमका प्रखण्ड से 10 गोपीकान्दर से 05, जामा से 10, जरमुण्डी से 10, रामगढ़ रानेष्वर तथा सरैयाहाट प्रखण्ड से 05-05 महिला सदस्यों के स्वयं सहायता समूह पाकुड़ गई है।



दुमका, दिनांक 29 फरवरी 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 126 

 समूह की जागरुकता से ही विद्यालय को एक ऐसा स्थल बनाया जा सकता है जहाँ बच्चे बिना किसी भेदभाव या भय के संस्कारपूर्ण षिक्षा प्राप्त कर सकते हैं। क्षेत्रीय षिक्षा उपनिदेषक अच्युतानन्द ठाकुर ने यह बात ़2 बालिका उच्च विद्यालय दुमका में स्कूली षिक्षा एवं साक्षरता विभाग, कैम्पेन फाॅर राईट टू एजुकेषन इन झारखण्ड (क्रेज) तथा चाईल्ड राइट एण्ड यू (क्राई) के संयुक्त तत्त्वावधान में गुणवत्तापूर्ण षिक्षा एवं प्रयास कार्यक्रम में विधालय प्रबन्धन समिति की भूमिका विषयक कार्यषाला में बतौर मुख्य अतिथि अपने सम्बोधन में कही। उन्होंने कर्नाटक राज्य के एक जिले का हवाला देते हुए बतलाया कि किस प्रकार परे राज्य में एक जिला का समस्त सरकारी विद्यालय सभी दृष्टिकोण से गुणवत्तापूर्ण षिक्षा देने में श्रेष्ठ है। जिसमें स्थानीय लोगों एवं समूह की भूमिका उल्लेखनीय है।
कार्यषाला को सम्बोधित करते हुए जिला षिक्षा अधीक्षक मसूदी टुडु ने कहा कि सम्पूर्ण जिले में 6-14 वर्ष तक के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण षिक्षा उपलब्ध कराये जाने के लिए कई संरचनाएँ बनाई गई है। सबसे निचले स्तर पर स्थापित विद्यालय प्रबन्धन समिति की भूमिका सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण हैं। उन्होंने कहा कि विद्यालय में ससमय एवं नियमित षिक्षकों की उपस्थिति सुनिष्चित करने से लेकर विद्यालय में शतप्रतिषत बच्चों की उपस्थिति सुनिष्चित कराने में विद्यायलय प्रबन्धन समिति का योगदान बेहद अहम होता है। उन्होंने गुणवत्तापूर्ण षिक्षा दिये जाने के लिए स्कूली षिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा चलाये जा रहे विविध कार्यक्रमों की भी विस्तार से चर्चा की।
कार्यषाला को षिक्षक संघ के प्रतिनिधि श्याम किषोर सिंह गाँधी ने भी सम्बोधित किया। अपने सम्बोधन में उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्रों में स्कूली षिक्षा पूर्व षिक्षा पर बल दिये जाने की बात कही। उन्होंने विद्यालय प्रबन्धन में समुदाय की भागीदारी की महत्ता को रेखांकित करते हुए धधिका पंचायत (दुमका प्रखंड) में इसे प्रयोग के तौर पर लागू किये जाने की भी चर्चा की। उन्होंने सभी षिक्षकों से विद्यालय में रुटीन के अनुसार षिक्षण कार्य चलाए जाने की अपील की।
कार्यषाला को सम्बोधित करते हुए ए डी पी ओ पीयूष कुमार ने विद्यालय प्रबन्धन समिति की नियमित बैठक आयोजित कर विद्यालय संचालन व्यवस्था में सुधार हेतु विचार-विमर्ष किये जाने की बात कही। उन्होंने बच्चों की अनियमित उपस्थिति को गुणवत्तापूर्ण षिक्षा के राह में सबसे बड़ी बाधा बताया।
इससे पूर्व क्रेज के राज्य संयोजक डा0 नीरज कुमार ने कार्यषाला में आए हुए अतिथियों के सम्मान में स्वागत भाषण के साथ कार्यषाला के विषय के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
कार्यषाला में आए हुए षिक्षकों सी आर पी बी आर पी विद्यालय प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों ने प्रयास कार्यक्रम मे विद्यालय प्रबन्धन समिति की भूमिका से सम्बन्धित कई महत्त्वपूर्ण सुझाव दिये।
इस अवसर पर क्षेत्रीय षिक्षा उपनिदेषक अच्युतानन्द ठाकुर, जिला षिक्षा अधीक्षक मसूदी टुडु, क्रेज संस्था के राज्य संयोजक डा0 नीरज कुमार, क्राई संस्था के समन्वयक सुषांतु चक्रवर्ती, षिक्षक संघ प्रतिनिधि श्याम किषोर सिंह गाँधी, विभिन्न प्रखण्डों के प्रखण्ड षिक्षा प्रसार पदाधिकारी, षिक्षक, षिक्षिका, बी एल ओ, ए पी ओ, सी आर पी, एस एम सी के अध्यक्ष एवं सदस्य आदि उपस्थित थे।



Monday, 28 March 2016

दुमका, दिनांक 28 फरवरी 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 125 

आज से शहर पर चैकस नजर रहेगी...
- डाॅ0 लुईस मरांडी, मंत्री समाज कल्याण, 
झारखण्ड सरकार

जिला नियंत्रण कक्ष में पूरे शहर के विभिन्न चैक चैराहों पर नजर रखने के लिए 28 सी सी टीवी कैमरे का उद्घाटन कैबिनेट मंत्री डाॅ0 लुईस मरांडी द्वारा किया गया। मौके पर मंत्री लुईस मरांडी ने कहा कि पुलिस के तरफ से यह एक सकारात्मक पहल है। दुमका नगर के विधि व्यवस्था को बनाये रखने में यह मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही इसका विस्तार होना चाहिए ताकि शहर के लोग चैनो आराम से रह सकें। समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा की सभी बैंक तथा चैक चैराहों तक इसका विस्तार किया जाना चाहिए। उन्होंने चेंबर आॅफ काॅमर्स से भी आग्रह किया कि वे आगे आयें और सकारात्मक पहल दिखायें। उन्होंने कहा कि शहर के विकास के साथ-साथ शहर की सुरक्षा को भी प्राथमिकता देनी होगी। उद्घाटन समारोह में उपस्थित डी आईजी ने कहा सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पूरे राज्य में सी सी टीवी कैमरे लगाये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि संथाल परगना के सभी शहरों में सी सी टीवी कैमरे की व्यवस्था जल्द से जल्द की जायेगी। इससे विधि व्यवस्था बनाये रखने में मद्द मिलेगी। उन्होने कहा कि अगर किसी चैक चैराहों पर विधि व्यवस्था को कोई तोड़ता है तो तुरन्त मोबाईल पीसीआर वैन भेजा जा सकेगा जिससे अपराध रुकेगा।
कार्यक्रम में उपस्थित दुमका के डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण पहल है। और इससे पूरे शहर के साथ-साथ यातायात व्यवस्था एवं असमाजिक तत्वों पर आसानी से नजर रखी जा सकेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रखंडों के महत्वपूर्ण चैक चैराहों पर भी जल्द ही सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे एवं पूरा जिला सीसीटीवी कैमरे की जद मे होगा।
समारोह में उपस्थित दुमका के एसपी विपुल शुक्ला ने कहा कि दुमका नगर में सीसीटीवी लगने से पूरे नगरवासी खुद को सुरक्षित महसूस करेंगे। उन्होने माननीय मंत्री लुईस मरांडी का आभार प्रकट किया एवं कहा कि नगर पर्षद नगर के प्रमुख चैक चैहरों पर पर्याप्त रोषनी की व्यवस्था जल्द से जल्द सुनिष्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि सुराक्षा व्यवस्था के समीक्षा के दौरान सीसीटीवी कैमरे की जरुरत महसूस हुई और इसके लिए उन्होंने ने निधि की आवष्यकता महसूस की थी जिसे मंत्री लुईस मरांडी ने तत्परता से लिया एवं सात लाख की राषि उपलब्ध करायी जो एक सहरानीय कदम है। 
मौके पर मंत्री लुईस मरांडी, डीआईजी देव बिहारी शर्मा, उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, नगर पर्षद अध्यक्षा अमिता रक्षित, एसपी विपुल शुक्ला, डीडीसी चितरंज कुमार, उपनिदेष जनसम्र्पक अजय नाथ झा, चेम्बर आॅफ काॅमर्स के मो शरीफ, जेसी इन्टरप्राइजेज के नरेष भलोटिया, सीटी केबल नेटवर्क के आनन्द गुटगुटिया आदि उपस्थित थे।




Saturday, 26 March 2016

दुमका, दिनांक 26 मार्च 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 124 

सुखाड़ प्रभावित किसान 15 अप्रैल तक अपना आवेदन अंचल में जमा करें...
- राहुल कुमार सिन्हा, उपायुक्त, दुमका

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक दुमका के उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सुखाड़ प्रभावित किसानों को मुआवजा बाँटने का खाका तैयार किया गया। मुआवजा उन्हीं किसानों को मिलेगा सुखाड़ से जिनकी फसल का नुकसान 33 फीसदी से ज्यादा हुआ हो। 15 अप्रैल तक आवेदन अंचल कार्यालय में किसानों से आवेदन लिए जायेंगे। उपायुक्त ने कहा कि सुखाड़ प्रभावित किसान अविलम्ब अपना आवेदन अंचल कार्यालय में जमा करें। 
आपदा प्रबंधन की बैठक में यह तय किया गया कि आवेदनों की जाँच तीन स्तरों पर होगी। उपायुक्त ने आपदा प्रबंधन से प्राप्त राषि को जिले के सभी अंचल अधिकारियों को उपावंटित कर दिया है। अंचल अधिकारी से स्वीकृति मिलने के बाद मुआवजे की रकम सीधे किसान के एकाउंट में डीबीटी (डाइरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर) के जरिए भेज दी जाएगी। 
आवेदन आने के बाद इसे अंचल अधिकारी जाँच के लिए संबंधित गांवों में भेज देंगे। गांव में राजस्व कर्मी, जन सेवक और वार्ड सदस्य इन आवेदनों की जाँच करेंगे। जाँच के दौरान किसान द्वारा दावे की सत्यता की जाँच की जाएगी तथा 33 फिसदी से अधिक फसल का नुकसान होने पर उसकी अनुषंसा करेगी। इसके बाद ग्राम सभा के द्वारा इसका अनुमोदन होगा। ग्राम सभा से अनुमोदन के उपरांत मुखिया एवं पंचायत समिति के द्वारा इसका अनुमोदन होगा।  
अनुमोदित आवेदन पंचायत समिति द्वारा अंचल कार्यालय भेज दिया जाएगा। अंचल कार्यालय में अंचलस्तरीय आपदा प्रबंधन समिति द्वारा आवेदनों की पड़तालकी जाएगी। अंचल स्तर पर आपदा प्रबंधन समिति के अनुषंसा के बाद मुआवजे की स्वीकृति अंचल अधिकारी देंगे। इसके बाद किसानों के खाते में मुआवजे की रकम सीधे भेज दी जाएगी।
आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि किसान अपने आवेदन के साथ बैंक खाता नम्बर, आधार नम्बर, जमीन का विवरण व दस्तावेज देंगे। साथ ही आवेदन में यह जिक्र करना होगा कि कितनी जमीन उनके पास है और इसमें से कितने पर उन्होंने बुवाई की थी। कितना फसल का नुकसान हुआ। 
आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक में उप विकास आयुक्त चितरंजन कुमार, अपर समाहत्र्ता इन्दु गुप्ता, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी राजू महतो, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं सभी अंचलाधिकारी उपस्थित थे।



Wednesday, 23 March 2016

दुमका, दिनांक 23 मार्च 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 123 

गांव में पेय जल की उपलब्धता सुनिष्चित हो...
- राहुल कुमार सिन्हा, उपायुक्त, दुमका

दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने आज अचानक धधकिया, नवाडीह, काठीजोरिया और मुड़भंगा के चिरूडीह में ग्रामीण पेयजल आपूर्ति का मौके पर जायजा लिया। उपायुक्त ने ग्रामीणों की दिक्कतों और कठिनाईयों को भी सुना। चिलचिलाती धूप मंे जब दुमका होली के माहौल में रंगा हुआ था - दुमका के उपायुक्त ग्रामीणों का दुःख दर्द सुन रहे थे। 
उन्होंने औचक निरीक्षण के उपरांत पेयजल आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को आदेष दिया कि वे भी क्षेत्र भ्रमण कर पेय जल की उपलब्धता का जायजा लें। उन्होंने कहा कि तत्परता के साथ ग्रामीण इलाकों में पेयजल की उपलब्धता बनी रहे इसे सुनिष्चित करें। उपायुक्त ने कहा कि ग्रामीण पेयजलापूर्ति में जहाँ कठिनाई देखा गया है और आपूर्ति बाधित है उसे तत्काल दूर कर पेय जलापूर्ति को सुनिष्चित करें। उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा ने ग्रामीणों को बताया कि प्रत्येक पंचायत में मुखिया जी के पास चापाकल मरम्मति का सामान रखा हुआ है। 
उन्होंने बताया कि प्रत्येक पंचायत में 3-4 लोगों को चापाकल की मरम्मति का प्रषिक्षण दिया जा रहा है। उपायुक्त ने कहा कि अधिकांष मामलों में बहुत थोड़ी त्रुटि होती है जिसे ग्रामीण आसानी से ठीक कर सकते हैं। 
अतः सब मिलकर पेयजल उपलब्धता को सुनिष्चित रखने में अपना योगदान दें।




Tuesday, 22 March 2016

दुमका, दिनांक 22 मार्च 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 122 

मिड डे मील की आॅन लाईन जानकारी दें...
- राहुल कुमार सिन्हा, उपायुक्त, दुमका

दुमका के उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा ने आज दुमका प्रखंड के लिये साॅफ्टवेयर आधारित आॅनलाईन इनफारमेषन सिस्टम का उद्घाटन किया। 
उपायुक्त ने कहा कि आज से दुमका प्रखंड के 288 विद्यालयों में मिड डे मील की अद्यतन जानकारी प्रतिदिन प्राप्त हो सकेगी। प्रत्येक विद्यालय प्रतिदिन मिड डे मील के लिए चावल की अद्यतन स्थिति की जानकारी एसएमएस के माध्यम से दंेगे। यदि किसी विद्यालय में चावल कम पड़ जाये तो तुरत निकटतम विद्यालय या प्रखंड मुख्यालय से व्यवस्था सुनिष्चित की जायेगी। उपायुक्त ने कहा कि जल्द ही पूरे जिले में इसे कार्यान्वित कराया जायेगा। ससमय इस कार्य को पूरा करने के लिए उपायुक्त ने सबके प्रति आभार भी प्रकट किया। उपायुक्त ने कहा कि प्रत्येक विद्यालय के सक्रिय सहयोग की आवष्यकता है। उपायुक्त ने यह भी कहा कि मिड डे मील के अभाव में विद्यालय बन्द नहीं होना चाहिये तथा किसी भी विद्यालय में मीड डे मील बन्द नहीं हो। $2 राजकीय कन्या में आयोजित इस कार्यक्रम में षिक्षा एवं एन आई सी के अधिकारी तथा बड़ी संख्या में षिक्षक उपस्थित थे।




दुमका, दिनांक 22 मार्च 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 121 

दुमका प्रखंड अन्तर्गत रानीबहाल के कटल्डिहा आंगनबाड़ी केंद्र के पोषण सखी की बहाली के लिए पैसे की मांग करने के आरोप एवम् पुख्ता साक्ष्य प्राप्त होने पर माननीय मंत्री डॉ लोइस मरांडी ने दुमका सदर की महिला पर्यवेक्षिका दिव्या लाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को दिया। 


दुमका, दिनांक 21 मार्च 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 120 

उपायुक्त दुमका के कार्यालयकक्ष में बैंकर्स की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में अग्रणी जिला प्रबन्धक तथा सभी बैंकों के समन्वयक उपस्थित थे। बैठक में केसीसी, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की प्रगति की समीक्षा की गयी । 
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अन्तर्गत उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि दुमका जिला के लक्ष्य की प्राप्ति नहीं हुई है । उपायुक्त ने जिले के मुख्य बैंकों को लक्ष्य प्राप्ति का निर्देश दिया गया । भारतीय स्टेट बैंक को 2 इलाहाबाद बैंक को 2 और यूको बैंक को 1 परियोजना स्वीकृत करने का निर्देश दिया गया, ताकि जिले का लक्ष्य पूरा हो पाये। 
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अन्तर्गत उपायुक्त ने बैंको को निर्देश दिया कि शाखाओं में लंबित आवेदनों को वित्तीय वर्ष की समाप्ति के पूर्व स्वीकृत करें। ताकि ग्रामीणों को योजना का अधिकाधिक लाभ मिल सके। 
केसीसी अंतर्गत उपायुक्त द्वारा बैंकों को अधिक से अधिक कृषकों को केसीसी का लाभ पहुँचने का निर्देश दिया गया।
बैठक में प्रषिक्षु आईएएस, उप विकास अयुक्त, लीड बैंक मेनेजर, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र एवं सभी बैंकों के पदाधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।



दुमका, दिनांक 21 मार्च 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 119 

होली के रंग में सराबोर दुमका....

काष कि जीवन में प्रत्येक दिन होली के जैसा ही हो जब समाज के तमाम परस्पर प्रतिद्वंदी विचार के लोग एक ही रंग में रंग जाँए। उपायुक्त दुमका राहुल कुमार सिन्हा ने इन्डोर स्टेडियम में आयोजित होली मिलन समारोह में दुमका नगर वासियों को अपने शुभकामना संदेष में यह बात कही। उपायुक्त ने सभी नगर वासियों को नगर को स्वच्छ और सुन्दर बनाए रखने की अपील करते हुए पूरे हर्षोल्लास और शालीनता से होली मनाने की अपील की। 
दर्षकों के विषेष अनुरोध पर पुलिस अधीक्षक विपुल शुक्ला ने स्व0 रफी के स्वर में गाए गीत बड़ी दूर से आए हैं प्यार का तोहफा लाए हैं गीत गाकर होली की मस्ती में चार चाँद लगा दिये। क्या बच्चे क्या बूढ़े क्या जवान और महिलाएँ सभी के सभी इन्डोर स्टेडियम दुमका में एक ही रंग में डूबे हुए थे और होली के मस्त गीतों पर एक दूसरे को गुलाल लगाकर झूम रहे थे। पड़ोसी राज्य की कलाकार सुलेखा रमैया और उनके साथियों ने होली फाग और चैता गीतों से ऐसा शमा बाँधा कि देर शाम तक दुमका नगरवासी झूमते गाते रहे। देवघर से आए कलाकार बबलू पंडित एवं उनके साथियों ने भोजपुरी और हिन्दी फिल्म गीतों को गाकर दर्षकों को होली के रंग में सराबोर किया। झारखण्ड कलाकेन्द्र के प्राचार्य गौरकान्त झा एवं उनके साथियों ने भी जोगीरा व अन्य होली गीतों से दर्षकों का भरपूर मनोरंजन किया। जनसम्पर्क कार्यालय दुमका के कलाकार सुरेन्द्र नारायण यादव ने भी शास्त्रीय लोक धुनों पर आधारित लोकगीत गाए। 
इस अवसर पर उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा एवं उनकी धर्मपत्नी जया सिन्हा, पुलिस अधीक्षक विपुल शुक्ला एवं उनकी धर्मपत्नी संगीता शुक्ला, उप विकास आयुक्त चितरंजन कुमार, नगर परिषद अध्यक्षा अमिता रक्षित, जिला परिषद अध्यक्ष जोयेस बेसरा, बार काउन्सिल के अध्यक्ष सह सांसद प्रतिनिधि विजय कुमार सिंह, वरीय अधिवक्ता गोपेष्वर झा, राघवेन्द्र पाण्डेय सचिव जिला बार एषोसिएषन, उपनिदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी षिवनारायण यादव, जिला आपूर्ति पदाधिकारी जय ज्योति सामंता, विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं, खेलकूद, कलासंस्कृति एवं मीडिया से जुड़े सदस्यों सहित बड़ी संख्या मंे पुरूष एवं महिला गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।





दुमका, दिनांक 20 मार्च 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 118 

पूरे उल्लास से इंडोर स्टेडियम में मनाया जाएगा होली मिलन समारोह
दुमका के इंडोर स्टेडियम में कल 21 मार्च के अपराह्न 4.30 बजे दुमका के नागरिक होली मिलन समारोह मनायेंगे। सांसद प्रतिनिधि एवं दुमका बार एसोसियेसन के अध्यक्ष विजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में तैयारियों के बाबत एक बैठक सूचना भवन में हुई। बैठक में जिला खेल कूद संघ के सचिव उमाषंकर चैबे ने की जा रही तैयारियों की जानकारी दी। इस बार के समारोह में पड़ोसी राज्य से आने वाले मषहूर फनकार भी होली, फगुआ एवं चैती गीतों के रंग में सबों को सराबोर करेंगे।
बैठक में क्षेत्रीय उपनिदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा, बी बी गुहा, उमाषंकर चैबे, गोविन्द प्रसाद, राज कुमार उपाध्याय, उज्जवल कुमार, शैलेन्द्र सिन्हा, अरविन्द कुमार साह, मदन कुमार, विद्यापति झा, रंजन कुमार पाण्डेय, जयराम शर्मा, निमाय कान्त झा, मनोज कुमार घोष, देवानन्द सोरेन, मो0 अकबर, अनील कुमार मरांडी, महान हेम्बम्र आदि मौजूद थे।


Saturday, 19 March 2016

दुमका, दिनांक 19 मार्च 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 117 

डाॅ0 संजय कुमार, जिला मलेरिया पदाधिकारी, दुमका की अध्यक्षता में एक समीक्षात्मक समन्वय बैठक आयोजित की गई। बैठक में मलेरिया विभाग कर्मी केयर इंडिया के के0बी0सी0, न्यू कंसेप्ट, कालाकोर के बी0सी0एफ0 एव ंकेयर इंडिया के श्री रोहित शरण, क्षेत्रीय प्रबंधक, पर्णा चक्रवती, डी0पी0ओ0 तथा न्यू कंसेप्ट के मो0 फरीदाउद्दनी एवं डी0पी0एम0 आदि उपस्थित थे। 
आईआरएस छिड़काव 2016 के अन्तर्गत दुमका जिला के सभी प्रखंडांे में कीटनाषी छिडकाव किया जा रहा है। छिड़काव दिनांक 25/02/2016 से किया जा रहा है। जिसमें अबतक हुए सभी छिड़काव कार्यों की समीक्षा की गई एवं आनेवाले दिनों में होने वाले छिड़काव कार्य को और अधिक सफल बनाने हेतु विचार विमर्ष किया गया। क्षेत्र के सभी कर्मियों ने अपने परेषानियों से जिला मलेरिया पदाधिकारी को अवगत कराया जिसका त्वरित निष्पादन किया गया। डाॅ0 संजय कुमार ने अबतक हुए छिड़काव कार्य पर संतोष प्रकट किया और सभी कर्मियों को उनके कठिन एवं दुरूह क्षेत्रों में भी छिड़काव कार्य करने के लिए धन्यवाद देते हुए सभी कर्मियों को अपना उत्साह उच्च स्तर पर रखने का निर्देष दिया ताकि दोनों चरणों के छिड़काव के बाद दुमका जिला में कालाजार, मलेरिया में कभी आ सके। 
बैठक में श्री पी0पी0मिश्रा, श्री आर्यन, श्री रोहित शरण एवं मो0 फरीदउद्दीन ने भी अपने- अपने सुझाव दिये। 




Friday, 18 March 2016

दुमका, दिनांक 18 मार्च 2016 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 116

आम जनता का मन जानने आई है सरकार...
-राजीव गौवा, मुख्य सचिव, झारखण्ड सरकार

दुमका जिला के वास्तविक हितधारकों से भूमि अधिग्रहण मसले पर सुझाव प्राप्त करने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा गठित मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय समिति ने आज दुमका में भूमि अधिग्रहण पर वास्तविक हितधारकों सहित समाज के विभिन्न वर्गों से सुझाव प्राप्त किया। मुख्य सचिव ने कहा कि वास्तविक रैयतों की सहमति एवं उनके हित के अनुरूप सरकार भूमि अधिग्रहण के विषय में निर्णय लेगी। उन्होंने कहा कि इस बैठक के बाद भी ग्राम प्रधान, पंचायत मुखिया, किसान आदि अपने सुझाव अपने-अपने जिले के उपायुक्तों को दे सकते हैं। सरकार कोई भी निर्णय लेने से पूर्व उन सुझावों पर गम्भीरता से विचार करेगी। मुख्य सचिव ने कहा कि आम जनता से सम्वाद स्थापित कर उनके विचारों को सुनना यह समिति का प्रमुख उद्देष्य है और तदनुरूप यह समिति अपना सुझाव सरकार को सौंपेगी।
महत्वपूर्ण सुझावों में दुमका नगर पर्षद अध्यक्षा अमिता रक्षित ने कहा कि भूमि अधिग्रहण के उपरांत भूमि का जिन उद्देष्यों के लिए उपयोग किया जाता है तथा उससे जो आय होती है। उसमें वास्तविक रैयतों को भी हिस्सेदारी मिलनी चाहिए। यह समय पर मिले और जरूरत हो तो कानून में लचीलापन लाया जाय।
सांसद प्रतिनिधि तथा बार काउन्सिल के अध्यक्ष विजय सिंह ने कहा कि संताल परगना के लोग जल, जंगल और जमीन के लिए संघर्ष करते रहे हैं। एसपीटी एक्ट का सम्मान करते हुए भूमि अधिग्रहण के उद्देष्य को स्पष्ट करना चाहिए। सिंचित एवं कृषि योग्य भूमि को अधिग्रहित नहीं किया जाना चाहिए।
जिला परिषद के उपाध्यक्ष असीम मंडल ने कहा कि भूमि अधिग्रहण से किसानों को नियमित आमदनी प्राप्त हो ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए।
झामुमो के जिलाध्यक्ष सुभाष सिंह ने रैयतों की इच्छा के विरूद्ध भूमि अधिग्रहण नहीं किया जाना चाहिए।
षिकारीपाड़ा से आयी किसान प्रतिनिधि सुषीला हेम्ब्रम ने कहा कि किसानों की कृषि योग्य भूमि तीन प्रकार की होती है। निचली, मध्यम एवं ऊपरी भूमि। खेती  की दृष्टि से जो समृद्ध भूमि है उसका अधिग्रहण किया जाना चाहिए। यदि अधिग्रहण अनिवार्य हो तो किसानो को आमदनी में समुचित हिस्सेदारी दी जानी चाहिए।
व्याख्याता अंजुला मुर्मू ने कहा कि विक्री योग्य भूमि दर के अनुरूप ही अविक्रयषील भूमि का दर निर्धारित किया जाना चाहिए।
व्याख्याता अजय सिन्हा ने कहा कि जमीन के मूल्य का निर्धारण उस उद्देष्य को ध्यान में रखकर किया जाना चाहिए जिस उद्देष्य से भूमि का अधिग्रहण किया गया है, न कि किसी अन्य कारक को ध्यान में रखकर।
चेम्बर आॅफ काॅमर्स के पूर्व अध्यक्ष सियाराम घिडि़या ने कहा कि किसी एक समान दर का निर्धारण न कर बल्कि जिस जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है उस जमीन का मालिक और सरकार की आपसी सहमति से भूमिदर का निर्धारण करें।
वरिष्ठ पत्रकार सुमन सिंह ने कहा कि विस्थापन कम से कम हो तथा पड़ोसी राज्यों के भूमि दर के अनुरूप अधिग्रहित भूमि का दर निर्धारित हो ताकि व्यावसायिक रूप से रैयतों को जब सम्पन्नता मिलेगी, तो वो स्वयं अधिग्रहण हेतु तत्पर होंगे।
पत्रकार राजकुमार उपाध्याय ने कहा कि भूमि अधिग्रहण के पिछले उदाहरण उत्साहजनक नहीं है। मुआवजा का बेहतर उदाहरण प्रस्तुत कर लोगों को स्वयं अधिग्रहण हेतु उत्सुक किया जाय।
पत्रकार मनोज केषरी ने कहा कि मुआवजा यथाषीघ्र मिले और संभव हो तो रैयतों के घर जाकर मुआवजा पहुँचायी जाय। ताकि जनकी जमीन जाय उन्हें कार्यालय का चक्कर न लगाना पड़े।
पत्रकार शैलेन्द्र सिन्हा ने कहा कि लैण्ड बैंक ने आम आदमी भी अपना जमीन दे सकें, इसका प्रावधान हो तथा कोल ब्लाॅक के अधिग्रहण मामलों में रैयतों को भी लाभ में हिस्सेदारी दी जाय।
महिला प्रतिनिधि के रूप में रमणी झा ने कहा कि रैयत का अपनी जमीन से लगाव होता है। उसे वैसी कीमत मिले जितना उसका उस भूमि से लगाव होता है। अतः किसान को अधिकाधिक मुआवजा मिले।
जरमुण्डी प्रखंड के प्रमुख पिंकी सोरेन ने कहा कि ग्रामीणों के इच्छानुरूप भूमिदर निर्धारित हो।
ग्राम प्रधान लक्ष्मण मंडल ने कहा कि प्रधानी जोत की जमीनों के लिए भी मुआवजा मिलना चाहिए। साथ ही ग्राम सभा ही भूमिदर निर्धारित करें।
सामाजिक कार्यकर्ता विजय सोनी ने कहा कि जमाबंदी जमीन को भी हस्तांतरणीय बनाया जाय। इसी क्रम में राधेष्याम वर्मा ने भी जमाबंदी जमीन पर आवासीय क्षेत्र को हस्तांतरणीय बनाया जाय।
समाजिक कार्यकर्ता संदीप रक्षित ने कहा कि अधिग्रहण के उपरांत होनेवाली आमदनी का एक हिस्सा नियमित रूप से भूस्वामी को प्राप्त हो। जनजातीय नागरिकों को भी अपनी भूमि बेचने की अनुमति प्राप्त होनी चाहिए।  
 इसके अलावा बड़ी संख्या में आवेदन के माध्यम से लोगों ने अपने सुझाव दिये जिसमें जदयू के रंजीत जायसवाल ने एसपीटीएक्ट में संसोधन का सुझाव दिया।
जेवीएम के पिन्टु अग्रवाल, धर्मेन्द्र सिंह एवं रवीन्द्र बास्की ने सुझाव दी कि भूमि अधिग्रहण के बजाय सरकार किराया या लीज पर भूमि ले। इससे रैयतों का मालिकाना हक बना रहेगा तथा उनकी आमदनी भी होती रहेगी।
पूर्व जिलाध्यक्ष भागतव राउत ने सुझाव दिया कि एक बीघा जमीन हस्तान्तरण के बदले परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जानी चाहिए।
अधिवक्ता रामचन्द्र मांझी ने बसौड़ी जमीन के कीमत को आधार मानकर मुआवजा की राषि निर्धारित करने की मांग की।
अधिवक्ता सामुएल सोरेन ने भी बेहतर मुआवजा राषि दिये जाने की सिफारिष की।
पूर्व सदस्य बिहार विधान सभा सह ग्राम प्रधान मांझी संगठन के संरक्षक मोहरील मुर्मू ने मिनी टाउनषिप तथा अन्य आधार पर अधिकतम मुआवजा दिये जाने का अनुरोध किया।
अरविन्द कुमार, वारिद वरण ठाकुर, नागमनी गुप्ता आदि ने भी अपने-अपने सुझाव दिये। बड़ी संख्या में किसानों एवं रैयतों ने दिये गये प्रपत्र को भरकर अपने सुझाव दिये।
आम बैठक में आये दुमका वासियों के प्रति आभार अपर मुख्य सचिव उदय प्रताप सिंह ने किया।  विषय प्रवेष से संबंधित संबोधन दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने किया। कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय उप निदेषक जनसम्पर्क संताल परगना प्रमंडल अजय नाथ झा ने किया।
कार्यक्रम में उदय प्रताप सिंह, अपर मुख्य सचिव खनन विभाग, के0के0सोन सचिव राजस्व भूमि सुधार, के रवि कुमार निदेषक उद्योग, राजीव रंजन निदेषक भूमि सुधार, दीपेन्द्र मणि ठाकुर उप महानिरीक्षक निबंधक, एनके मिश्र आयुक्त संताल परगना प्रमंडल, देव बिहारी शर्मा पुलिस उप महानिरीक्षक, हर्ष मंगला उपायुक्त गोड्डा, अरवा राजकमल उपायुक्त देवघर, राहुल कुमार सिन्हा उपायुक्त दुमका, डी सी मिश्रा उपायुक्त पाकुड़, उमेष प्रसाद सिंह उपायुक्त साहेबगंज, शांतनु कुमार उपायुक्त जामताड़ा, विपुल शुक्ला पुलिस अधीक्षक दुमका, जिषान कमर अनुमंडल पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।
आम बैठक के बाद मुख्य सचिव ने संताल परगना प्रमंडल के सभी जिलों के उपायुक्तों एवं जिला भूअर्जन पदाधिकारियों के साथ एक अह्म बैठक करते हुए भूमि अधिग्रहण के दरों एवं इससे जुड़े सभी सम्बद्ध पक्षों की समीक्षा की और वस्तुस्थिति से अवगत हुए। इस बैठक में मुख्य सचिव के साथ अपर मुख्य सचिव खनन विभाग, के0के0सोन सचिव राजस्व भूमि सुधार, के रवि कुमार निदेषक उद्योग, राजीव रंजन निदेषक भूमि सुधार, दीपेन्द्र मणि ठाकुर उप महानिरीक्षक निबंधक, एनके मिश्र आयुक्त संताल परगना प्रमंडल, देव बिहारी शर्मा पुलिस उप महानिरीक्षक, हर्ष मंगला उपायुक्त गोड्डा, अरवा राजकमल उपायुक्त देवघर, राहुल कुमार सिन्हा उपायुक्त दुमका, डी सी मिश्रा उपायुक्त पाकुड़, उमेष प्रसाद सिंह उपायुक्त साहेबगंज, शांतनु कुमार उपायुक्त जामताड़ा उपस्थित थे।