दुमका, दिनांक 10 मार्च 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 098
पूरे दुमका जिला के लगभग 1110 गाँवों में कीटनाषी छिड़काव अभियान दिनांक 25 फरवरी 2016 से लगातार प्रत्येक कार्य दिवसों में चलाया जा रहा है। आज दिनांक 10 मार्च 2016 को डाॅ0 संजय कुमार, जिला मलेरिया पदाधिकारी द्वारा दुमका जिलान्तर्गत प्रखंडों के कालाजार, मलेरिया एवं अन्य वैक्टर जनित रोगों से ग्रसित गाँवों के घरों में हो रहे कीटनाषी छिड़काव के स्कावडों का औचक निरीक्षण किया गया। इस क्रम में जामा प्रखण्ड के मधुबन, बड़ा पलासी (बड़ा टोला), मेघी घटवारी ग्रामों में हो रहे छिड़काव का निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण के दौरान केयर प्रतिनिधि श्री रोहित शरण, क्षेत्रीय प्रबंधक, केयर इंडिया एवं पर्णा चक्रवर्ती, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, केयर इंडिया, श्री पी0पी0मिश्रा, सहायक मलेरिया पदाधिकारी एवं श्री आर्यन, भी0बी0डी0 सलाहकार उपस्थित रहे। विदित है कि कलाजार, मलेरिया रोगों से बचाव हेतु इस वर्ष एसपी 5 प्रतिषत कीटनाषी पाउडर राज्य सरकार की ओर से उपलब्ध कराया गया है जो कि मच्छर, बालू मक्खी एवं अन्य कीटों पर बहुत असरदार है तथा इससे दिवारों पर धब्बा नहीं पड़ता और न ही कोई बदबू होती है।
No comments:
Post a Comment