Wednesday, 23 March 2016

दुमका, दिनांक 23 मार्च 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 123 

गांव में पेय जल की उपलब्धता सुनिष्चित हो...
- राहुल कुमार सिन्हा, उपायुक्त, दुमका

दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने आज अचानक धधकिया, नवाडीह, काठीजोरिया और मुड़भंगा के चिरूडीह में ग्रामीण पेयजल आपूर्ति का मौके पर जायजा लिया। उपायुक्त ने ग्रामीणों की दिक्कतों और कठिनाईयों को भी सुना। चिलचिलाती धूप मंे जब दुमका होली के माहौल में रंगा हुआ था - दुमका के उपायुक्त ग्रामीणों का दुःख दर्द सुन रहे थे। 
उन्होंने औचक निरीक्षण के उपरांत पेयजल आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को आदेष दिया कि वे भी क्षेत्र भ्रमण कर पेय जल की उपलब्धता का जायजा लें। उन्होंने कहा कि तत्परता के साथ ग्रामीण इलाकों में पेयजल की उपलब्धता बनी रहे इसे सुनिष्चित करें। उपायुक्त ने कहा कि ग्रामीण पेयजलापूर्ति में जहाँ कठिनाई देखा गया है और आपूर्ति बाधित है उसे तत्काल दूर कर पेय जलापूर्ति को सुनिष्चित करें। उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा ने ग्रामीणों को बताया कि प्रत्येक पंचायत में मुखिया जी के पास चापाकल मरम्मति का सामान रखा हुआ है। 
उन्होंने बताया कि प्रत्येक पंचायत में 3-4 लोगों को चापाकल की मरम्मति का प्रषिक्षण दिया जा रहा है। उपायुक्त ने कहा कि अधिकांष मामलों में बहुत थोड़ी त्रुटि होती है जिसे ग्रामीण आसानी से ठीक कर सकते हैं। 
अतः सब मिलकर पेयजल उपलब्धता को सुनिष्चित रखने में अपना योगदान दें।




No comments:

Post a Comment