Friday, 11 March 2016

दुमका, दिनांक 11 मार्च 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 099 

टाटा शोरूम से डीसी चैक तक आटो रिक्सा का परिचालन पूर्णतः वर्जित...

अनुमंडलाधिकारी के निदेषानुसार दुमका शहर खासकर बाजार परिसर में आटो रिक्सा परिचान होने से छोटो मोटी दुर्घटनाएं होने के साथ-साथ बाजार में पैदल यात्री को भी चलने में परेषानियों का सामना करना पड़ता है इसके लिए तीनपहिया एवं चारपहिया वाहनों के परिचालन हेतु रूट निर्धारित कर दी गई है। टाटा शोरूम से डीसी चैक तक आटो रिक्सा का परिचालन पूर्णतः वर्जित रहेगा। वीरकुंवर सिंह चैक से टीन बाजार चैक तक तीनपहिया एवं चारपहिया वाहन का परिचालन पूर्णतः बंद रखा जाय। तीनपहिया वाहन हेतु टाटा शोरूम से पोखरा चैक होते हुए विवेकानन्द चैक के मार्ग को चिन्हित किया गया है। तीनपहिया वाहन हेतु टाटा शोरूम से गिलान पाड़ा होते हुए गाँधी मैदान तक एवं गाँधी मैदान से नगरपालिका चैक होते हुए डीसी चैक के मार्ग को चिन्हित किया गया है। 
उक्त मार्गों पर परिचालन नहीं किये जाने की स्थिति में संबंधित वाहन मालिकों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्रवाई की जायेगी। 

No comments:

Post a Comment