Tuesday, 22 March 2016

दुमका, दिनांक 21 मार्च 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 120 

उपायुक्त दुमका के कार्यालयकक्ष में बैंकर्स की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में अग्रणी जिला प्रबन्धक तथा सभी बैंकों के समन्वयक उपस्थित थे। बैठक में केसीसी, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की प्रगति की समीक्षा की गयी । 
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अन्तर्गत उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि दुमका जिला के लक्ष्य की प्राप्ति नहीं हुई है । उपायुक्त ने जिले के मुख्य बैंकों को लक्ष्य प्राप्ति का निर्देश दिया गया । भारतीय स्टेट बैंक को 2 इलाहाबाद बैंक को 2 और यूको बैंक को 1 परियोजना स्वीकृत करने का निर्देश दिया गया, ताकि जिले का लक्ष्य पूरा हो पाये। 
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अन्तर्गत उपायुक्त ने बैंको को निर्देश दिया कि शाखाओं में लंबित आवेदनों को वित्तीय वर्ष की समाप्ति के पूर्व स्वीकृत करें। ताकि ग्रामीणों को योजना का अधिकाधिक लाभ मिल सके। 
केसीसी अंतर्गत उपायुक्त द्वारा बैंकों को अधिक से अधिक कृषकों को केसीसी का लाभ पहुँचने का निर्देश दिया गया।
बैठक में प्रषिक्षु आईएएस, उप विकास अयुक्त, लीड बैंक मेनेजर, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र एवं सभी बैंकों के पदाधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment