Monday 14 March 2016

जामताड़ा, दिनांक 14 मार्च 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 110 

राज्यपाल, झारखण्ड द्रौपदी मुर्मू ने आज जामताड़ा जिले के भंडारबेड़ा के 14 एकड़ में फैले बगान में आम का पेड़ लगाकर देष में हरियाली एवं प्रदूषण के प्रति लोगों को जागरूक करने का संदेष दिया। लोगों से रूबरू होकर लोगों की समस्याओं को सुना और जागरूक होने का संदेष दिया। इस अवसर पर उन्होंने संताली में लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमें षिक्षा पर विषेष ध्यान देने की आवष्यकता है। बेहतर षिक्षा और बेहतर स्वास्थ्य से हम राज्य को और समाज को विकास के पथ पर ले जा सकते हैं।   
इस अवसर पर उपायुक्त, जामताड़ा, उपायुक्त दुमका, पुलिस अधीक्षक जामताड़ा, पुलिस अधीक्षक दुमका, अनुमंडल पदाधिकारी जामताड़ा, पुलिस उपाधीक्षक जामताड़ा,  राज्यपाल के परिसहाय श्री पी मुरूगन, राज्यपाल के निजी सचिव श्री जय मुनिदास, राज्यपाल के निजी सहायक श्री सूरत मोहन्ता, राज्यपाल के पीआरओ श्री क्रान्ति कुमार तथा प्रमंडलीय एवं जिला स्तरीय षिक्षा, प्रषासन एवं अन्य विभागांे के अधिकारी षिक्षक एवं छात्र उपस्थित थे।





No comments:

Post a Comment