Thursday, 17 March 2016

दुमका, दिनांक 17 मार्च 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 115 

प्रधान सचिव प्रातः नौ बजे से करेंगे आम सभा की बैठक... 
-राहुल कुमार सिन्हा, उपायुक्त, दुमका

भू-अधिग्रहण पर वास्तविक हितधारकों से सीधे रूबरू होने के लिए झारखण्ड सरकार के मुख्य सचिव श्री राजीव गौवा 18 मार्च को दुमका आ रहे हैं। स्थानीय इन्डोर स्टेडियम दुमका में प्रातः 9 बजे से प्रधान सचिव एक आम बैठक करेंगे। जिसमें दुमका के निवासी एवं वास्तविक हितधारक अपने सुझावों से सरकार को अवगत करायेंगे।


No comments:

Post a Comment