Saturday 19 March 2016

दुमका, दिनांक 19 मार्च 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 117 

डाॅ0 संजय कुमार, जिला मलेरिया पदाधिकारी, दुमका की अध्यक्षता में एक समीक्षात्मक समन्वय बैठक आयोजित की गई। बैठक में मलेरिया विभाग कर्मी केयर इंडिया के के0बी0सी0, न्यू कंसेप्ट, कालाकोर के बी0सी0एफ0 एव ंकेयर इंडिया के श्री रोहित शरण, क्षेत्रीय प्रबंधक, पर्णा चक्रवती, डी0पी0ओ0 तथा न्यू कंसेप्ट के मो0 फरीदाउद्दनी एवं डी0पी0एम0 आदि उपस्थित थे। 
आईआरएस छिड़काव 2016 के अन्तर्गत दुमका जिला के सभी प्रखंडांे में कीटनाषी छिडकाव किया जा रहा है। छिड़काव दिनांक 25/02/2016 से किया जा रहा है। जिसमें अबतक हुए सभी छिड़काव कार्यों की समीक्षा की गई एवं आनेवाले दिनों में होने वाले छिड़काव कार्य को और अधिक सफल बनाने हेतु विचार विमर्ष किया गया। क्षेत्र के सभी कर्मियों ने अपने परेषानियों से जिला मलेरिया पदाधिकारी को अवगत कराया जिसका त्वरित निष्पादन किया गया। डाॅ0 संजय कुमार ने अबतक हुए छिड़काव कार्य पर संतोष प्रकट किया और सभी कर्मियों को उनके कठिन एवं दुरूह क्षेत्रों में भी छिड़काव कार्य करने के लिए धन्यवाद देते हुए सभी कर्मियों को अपना उत्साह उच्च स्तर पर रखने का निर्देष दिया ताकि दोनों चरणों के छिड़काव के बाद दुमका जिला में कालाजार, मलेरिया में कभी आ सके। 
बैठक में श्री पी0पी0मिश्रा, श्री आर्यन, श्री रोहित शरण एवं मो0 फरीदउद्दीन ने भी अपने- अपने सुझाव दिये। 




No comments:

Post a Comment