Tuesday, 22 March 2016

दुमका, दिनांक 22 मार्च 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 122 

मिड डे मील की आॅन लाईन जानकारी दें...
- राहुल कुमार सिन्हा, उपायुक्त, दुमका

दुमका के उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा ने आज दुमका प्रखंड के लिये साॅफ्टवेयर आधारित आॅनलाईन इनफारमेषन सिस्टम का उद्घाटन किया। 
उपायुक्त ने कहा कि आज से दुमका प्रखंड के 288 विद्यालयों में मिड डे मील की अद्यतन जानकारी प्रतिदिन प्राप्त हो सकेगी। प्रत्येक विद्यालय प्रतिदिन मिड डे मील के लिए चावल की अद्यतन स्थिति की जानकारी एसएमएस के माध्यम से दंेगे। यदि किसी विद्यालय में चावल कम पड़ जाये तो तुरत निकटतम विद्यालय या प्रखंड मुख्यालय से व्यवस्था सुनिष्चित की जायेगी। उपायुक्त ने कहा कि जल्द ही पूरे जिले में इसे कार्यान्वित कराया जायेगा। ससमय इस कार्य को पूरा करने के लिए उपायुक्त ने सबके प्रति आभार भी प्रकट किया। उपायुक्त ने कहा कि प्रत्येक विद्यालय के सक्रिय सहयोग की आवष्यकता है। उपायुक्त ने यह भी कहा कि मिड डे मील के अभाव में विद्यालय बन्द नहीं होना चाहिये तथा किसी भी विद्यालय में मीड डे मील बन्द नहीं हो। $2 राजकीय कन्या में आयोजित इस कार्यक्रम में षिक्षा एवं एन आई सी के अधिकारी तथा बड़ी संख्या में षिक्षक उपस्थित थे।




No comments:

Post a Comment