Thursday, 3 March 2016

दुमका, दिनांक 03 मार्च 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 092 

उपायुक्त दुमका राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में कल्याण, आईटीडीए, एवं पहाडि़या कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक की गई। बैठक में उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने वर्ग पंचम से अष्टम तक के छात्र/छात्राओं के छात्रवृत्ति की राषि को शतप्रतिषत उनके खाता में भेजने का निदेष जिला कल्याण पदाधिकारी मनोज कुमार को दिया गया। साथ ही यह भी निदेष दिया गया कि वर्ग अष्टम के छात्र/छात्राओं से साईकिल वितरण हेतु मांगपत्र प्राप्त कर शत प्रतिषत वितरण के लिए राषि भेजने का निदेष दिया गया। कियोस्क निर्माण हेतु बोर्ड की बैठक करते हुए प्राप्त आवंटन के आलोक में कियोस्क के निर्माण का निदेष दिया गया। उपायुक्त ने दुमका जिला अन्तर्गत सभी आवासीय विद्यालय के जिर्णाद्धार का कार्य सही ढंग से करने का निदेष दिया। कल्याण विभाग से संचालित विद्यालयों में यथाषीघ्र षिक्षकों की नियुक्ति करने का निदेष दिया गया।



No comments:

Post a Comment