Wednesday 16 March 2016

दुमका, दिनांक 16 मार्च 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 114 

मलुटी मंदिरों के मूल स्वरूप से कोई छेड़छाड़ नहीं किया जाय...
-राहुल कुमार सिन्हा, उपायुक्त, दुमका

आईटीआरएचडी के चेयरमेन श्री शषिकान्त मिश्रा जो पद्म विभूषण से अलंकृत हैं, दुमका के उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा तथा आईटीआरएचडी की ग्रामीण विकास निदेषक सुश्री संज्ञा चैधरी ने मलुटी ग्राम का भ्रमण किया तथा चल रहे संरक्षण एवं विकास कार्यों का निरीक्षण किया। श्री मिश्रा ने अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की संरक्षण विषेषज्ञ सुश्री आभा नारायण लांबा को भी मुम्बई से मलुटी भेजने की बात कही। 
उपायुक्त ने मलुटी के संरक्षण के संबंध में कई विषेषज्ञों, इतिहासकारों की चिन्ताओं से भी श्री मिश्रा को अवगत कराया। उपायुक्त ने कहा कि इसके मूल स्वरूप से छेड़छाड़ न किया जाय तथा इसकी मूल टेराकोटा कलाकृति एवं एक भी ईंट को न निकाला जाय। यदि कहीं पेड़ इत्यादि उग आये हैं तो उन्हें हटाकर खूबसूरत बनाया जाय। उपायुक्त ने श्री मिश्र से एक स्थानीय स्तर पर परामर्षदातृ समिति बनाने की बात कही जिसे श्री मिश्रा ने स्वीकार कर लिया। उपायुक्त ने कहा कि यह परामर्षदातृ समिति में स्थानीय विख्यात इतिहासकार, विधायक, जनप्रतिनिधि आदि होंगे जो कार्यरत लोगों के बीच एक सामन्जस्य स्थापित करते हुए परामर्ष देंगे। उपायुक्त के अनुरोध के आलोक में श्री मिश्रा ने कहा कि मंदिर के मूल टेराकोटा स्वरूप से कोई छेड़छाड़ नहीं की जाएगी तथा एक भी ईंट नहीं निकाली जाएगाी। इस कार्य के पर्यवेक्षण एवं परामर्ष के लिए उपायुक्त द्वारा समिति बनाये जाने के निर्णय का उन्होंने स्वागत किया। कार्य स्थल पर आर्केलाॅजिकल सर्वे ओफ इन्डिया के पूर्व विषेषज्ञ श्री अखिलेष्वर प्रसाद श्रीवास्तव, आईटीआरएसडी के राज्य प्रमुख एसडी सिंह एवं चंदन कुमार तथा मलुटी के लिए जाने वाले प्रसिद्ध व्यक्तित्व गोपाल दास मुखर्जी उपस्थित थे।  



No comments:

Post a Comment