Saturday, 5 March 2016

दुमका, दिनांक 05 मार्च 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 094 

बालिकायें समाज की शक्ति...
-जया सिन्हा

बालिकायें समाज की वास्तविक शक्ति है इन्हें षिक्षित और जागरूक करना आवष्यक है। यह बात आज इन्डोर स्टेडियम में श्रीमती जया सिन्हा ने बतौर मुख्य अतिथि कहा। 
आज इन्डोर स्टेडियम में किषोरी शक्ति योजनान्तर्गत जिला स्तरीय क्विज, भाषण एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन जिला समाज कल्याण पदाधिकारी के तत्वावधान में किया गया। जिसमें दुमका जिले के 10 प्रखंड के स्कूल नहीं जाने वाली किषोरियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिले के उपायुक्त महोदय की धर्मपत्नी श्रीमती जया सिन्हा उपस्थित थी। जिन्होंने विभिन्न प्रतियोगिता में भाग लेने वाली किषोरियों का मूल्यांकन किया। 
क्विज प्रतियोगिता में प्रखण्ड मसलिया की किषोरियों ने प्रथम षिकारीपाड़ा, द्वितीय गापीकान्र एवं तृतीय गोपीकान्दर रही। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान जामा, द्वितीय स्थान सरैयाहाट एवं तृतीय स्थान गोपीकान्दर रहे। स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम मसलिया, द्वितीय गोपीकान्दर एवं तृतीय गोपीकान्दर रहे। 





No comments:

Post a Comment