Saturday 12 March 2016

दुमका, दिनांक 12 मार्च 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 104 

गोपीकान्दर स्वच्छता की राह पर; जल्द ही होगा ओडीएफ
- राहुल कुमार सिन्हा, उपायुक्त, दुमका

जब तक हम जागेंगे नहीं - प्रयास नहीं करेंगे - तकदीर भी हमसे रूठी रहेगी। दुमका के उपायुक्त ने आज यह बात गोपीकान्दर के हजारों की संख्या में एकत्र ग्रामीणों से कही। उन्होंने कहा कि शौचालय का उपयोग हमारे सम्मान का प्रष्न हो। हमारी मातायें बहु और बेटियाँ खुले में शौच के लिए ना जायें। हमारी इज्जत और प्रतिष्ठा है वो। उनकी मर्यादा की रक्षा के लिए सबको आगे आने की जरूरत है। उपायुक्त ने कहा कि गोपीकान्दर के सभी सात पंचायतों में शौचालय निर्माण का कार्य इस माह तक पूरा कर लिया जायेगा। ग्रामीण भी अपने शौचालयों के निर्माण में खुद की भागीदारी दें। वे समझें कि यह उनके उपयोग के लिए है। उपायुक्त ने महिलाओं से भी यह अपील किया कि वे स्वयं आगे आयें - शौचालय हमारा अपना प्रष्न है - हमारी सोच है और हमारी मर्यादा से जुड़ा है। इसलिये हम इसका उपयोग अवष्य करेंगे। गोपीकांदर प्रखंड में ग्रामीणों ने एक बहुत विषाल मानव श्रृंखला का निर्माण कर शौचालय और स्वच्छता के प्रति प्रतिबद्धता को दर्षाया। उपायुक्त ने इस पहल की भूरि-भूरि प्रषंसा करते हुए कहा कि जागना ही सबसे अह्म है। हमें यह नहीं भूलना चाहिये कि हमारी सोच का प्रभाव केवल हम तक ही सीमित नहीं रहता है बल्कि उसका प्रभाव पूरे परिवेष और आने वाली पीढि़यों में खिखता है। 
कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, तथा स्वच्छ भारत मिषन ग्रामीण के लोग तथा भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। 












No comments:

Post a Comment