Wednesday 30 March 2016

दुमका, दिनांक 30 फरवरी 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 129 

दुमका के सभी प्रमुख पथों का होगा चैड़ीकरण एवं विस्तारीकरण
                 -राहुल कुमार सिन्हा, उपायुक्त, दुमका

दुमका के उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा ने आज पथ निर्माण विभाग की अपर मुख्य सचिव से पत्र के माध्यम से दुमका शहर के महत्वपूर्ण पथों के विस्तारीकरण, चैड़ीकरण तथा दुधानी टावर से टाटासोरूम तक 4 लेन सड़क बनाने का अनुरोध किया है। 
ज्ञात हो कि पिछले दिनों फरवरी में अपर मुख्य सचिव ने नगर के लोगों के सुझाव पर उपायुक्त से विमर्ष कर शहर के महत्वपूर्ण पथों के बाबत प्रस्ताव भेजने का परामर्ष दिया। उपायुक्त ने कल अधिकारियों के साथ पथों का देर रात जायजा लिया तथा पथों के स्वरूप एवं विस्तारीकरण पर विस्तार से विमर्ष किया। 
उपायुक्त ने कहा कि दुमका की भव्यता बेहतर पथों से बढी है। दुमका 16 पथों का अधिग्रहण कर निर्माण किया गया है इसी क्रम में दुमका के निम्न पथों के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। 
दुधानी टावर से टाटा शोरूम  तक दो लेन से चार लेन पथ में परिवर्तन कार्य 
दुमका हवाई अड्डा से कुरुवा पथ का एकल लेन से दो लेन पथ में परिवर्तन कार्य। 
गाँधी मैदान, दुमका से ए टीम ग्रोन्ड भाया गिलानपाड़ा पथ का चैड़ीकरण एवं विस्तारीकरण कार्य। 
मारवाड़ी चैक से जिला स्कूल पथ का चैड़ीकरण एवं विस्तारीकरण कार्य। 
हदहदिया पुल, पी.डब्यलू.डी. पथ से कुम्हारपाड़ा आदर्ष काॅलनी पथ का चैड़ीकरण एवं विस्तारीकरण कार्य। 
कुम्हारपाड़ा चैक से षिवपहाड़ चैक पथ का चैड़ीकरण एवं विस्तारीकरण कार्य।
दुमका हाट से हिजला पथ का चैड़ीकरण एवं विस्तारीकरण कार्य। 
समाहरणालय परिसर पथ एवं पहँुच पथ का अपग्रेडसन कार्य।
दुमका रेलवे स्टेषन से बढ़ई पाड़ा होते हुए रसिकपुर बायपास पथ तक तथा दुमका रेलवे स्टेषन से बड़ गाछ होते हुए रसिकपुर काली मंदिर होते हुए मुख्यपथ तक तथा मुख्य पथ से टीन बाजार होकर वीर कुंवर सिंह चैक से नगरपालिका चैक तक (दुमका बायपास तक) पथ का उन्नयन एवं डेªेनेज का कार्य। 
जनजातीय हिजला मेला राजकीय महोत्सव हो चुका है। मसलिया पथ से महुवाडंगाल प्राथमिक विद्यालय से हिजला मेला स्थल तक सड़क निर्माण से एक अन्य वैकल्पिक पथ का कार्य।








No comments:

Post a Comment