Tuesday, 31 October 2017

दुमका 31 अक्टूबर 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 616 
दुमका में एयर फोर्स ने कराया अपनी ताकत का ऐहसास...
हवा में विमानों ने दिखाये हैरतअंगेज करतब...
31 अक्टूबर का दिन दुमका के लिए ऐतिहासिक दिन रहा। सुबह सवेरे से ही बच्चे से लेकर युवा दुमका हवाई अड्डा की ओर जाते दिख रहे थे। ऐसा दुमका के इतिहास में पहली बार हो रहा था जब झारखण्ड का एक मात्र एयर फोर्स स्टेषन सिंगारसी अपनी स्वर्णजयन्ती वर्ष दुमका हवाई अड्डा पर मना रहा था। इस अवसर पर जिला प्रषासन की मद्द से भव्य एयर शो का आयोजन किया गया जिसमें इंडियन एयर फोर्स की टीम ने अपनी ताकत का एहसास कराया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्ेष्य वायु सेना की ताकत के एहसास कराने के साथ-साथ युवाओं को इससे जुड़ने के लिए प्रेरित करना था। 
कार्यक्रम के दौरान वायु सेना के जाबाजों ने अद्भुत शक्ति एवं शौर्य का प्रदर्षन कर यह साबित कर दिया कि हम किसी से कम नही हैं। एयर शो के दौरान हैरतअंगेज करतब देख हजारों हजार की संख्या में मौजूद दर्षक रोमांचित हो गये। कार्यक्रम की शुरुआत में आकाष गंगा टीम ने 7000 हजार फीट की उचाई से झलांग लगाई और तिरंगे के रंग में रंगे पैराषूट से दुमका के हवाई अड्डे पर उतरे। पैराजंपर्स के इस कारनामें को देख कार्यक्रम को देखने पहुंचे लोगों की तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा दुमका गंुजायमान हो उठा।
एयर फोर्स के सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम जैसे ही दुमका के आसमान में दिखी लोगों ने भरपूर तालियों के साथ उनका स्वागत किया। सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम ने करीब 20 मिनट तक अपने करतब से लोगों का मनोरंजन किया। कुल चार विमान 700 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से बादलों को चीरते हुऐ अपना भव्य प्रदर्षन कर रही थी। इस दौरान हवा में विमान अलग-अलग आकृति बनाकर लोगों अपना करतब दिखा रही थी। 
एयर फोर्स के एयर वारियर ड्रील टीम के जबानों ने राईफल्स के जरिये ऐसा करतब दिखाया कि लोग दंग रह गये। साढ़े पाँच किलो वजन के राईफल को हाथ में फुटबाॅल की तरह घुमाया तो पूरा ग्राउंड खड़ा होकर उन्हें सलामी देता नजर आ रहा था। युवाओं के साथ-साथ बच्चे- बूढ़े सभी ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका भरपूर हौसला अफजाही किया।
इससे पूर्व बच्चों ने इस आयोजन के दौरान कराटे का प्रदर्षन किया तथा अपने विधा से लोगों को रोमांचित किया। वहीं दूसरी तरफ झारखंड के पारंपरिक नृत्य भी आकर्षण का केन्द्र रहा।
एयर शो की शुरुआत राष्ट्रगान की धुन से हुई। सभी ने खड़े होकर राष्ट्रगान गाया।
कार्यक्रम के समापन पर ग्रुप कैप्टन अभिषेक झा ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि मैं तहे दिल से दुमका को धन्यवाद देता हंू जिन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया। उन्होंने कहा कि दुमका जिला प्रषासन की जितनी भी तारीफ की जाय वो कम होगी। दुमका जिला प्रषासन ने इस आयोजन के लिए हर संभव मद्द किया। एयर फोर्स की टीम जिला प्रषासन को धन्यवाद देती है। उन्होंने कहा कि पुलिस महानिरीक्षक अखिलेष झा, दुमका के उपायुक्त मुकेष कुमार, पुलिस अधीक्षक मयूर पटेल, उप विकास आयुक्त शषिरंजन को इस सफल आयोजन के लिए धन्यवाद देता हूं। युवाओं को उन्होंने कहा कि इंडियन एयर फोर्स एक बेहतर कैरियर है आप सभी युवा एयर फोर्स जरुर चुने।
राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर रन फाॅर यूनिटी, शपथ ग्रहण समारोह तथा फुटबाॅल मैच का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबाॅल प्रतियोगिता में जिला स्तरीय मैच के फाईनल में गोपीकान्दर ने षिकारीपाड़ा को टाई ब्रेकर में हराया। 2 से 4 नवम्बर को जोनल स्तरीय फुटबाॅल प्रतियोगिता होगा जिसमें 6 जिला भाग लेंगे। जिसका आयोजन पुलिस लईन दुमका में किया जायेगा। 
कार्यक्रम में समाज कल्याण मंत्री डाॅ0 लुईस मरांडी, नगर पर्षद अध्यक्षा अमिता रक्षित, पुलिस महा निरीक्षक अखिलेष झा, पुलिस अधिक्षक मयूर पटेल, ग्रुप कैप्टन अभिषेक झा,  उप विकास आयुक्त शषिरंजन, प्रषिक्षु आई ए एस विषाल सागर, जिला प्रषासन के वरीय अधिकारी, एयर फोर्स के वरीय अधिकारी के साथ-साथ दुमका जिला सम्मानित नागरिकगण तथा बड़ी तादात में लोग उपस्थित थे।










Saturday, 28 October 2017

दुमका 28 अक्टूबर 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 614 
भव्य एयर शो के आयोजन से संबंधित दुमका के उपायुक्त मुकेष कुमार की अध्यक्षता में उपायुक्त के कार्यालय कक्ष में एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक में उन्होने बताया कि सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर एवं एयरपोर्ट स्टेषन, सिंगारसी (जिला पाकुड़) संस्थान का गोल्डन जुबली वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में दिनांक 31 अक्टूबर 2017 को 9 बजे पूर्वा0 से 11 बजे पूर्वा0 तक दुमका हवाई अड्डा में जिला प्रषासन, दुमका के सहयोग से भव्य एयर शो का प्रदर्षन किया जायेगा। साथ ही उन्होंने आम नागरिकों, युवाओं एवं बच्चों से यह अपील है कि है कि 31 अक्टूबर 2017 को प्रातः 8 बजे इस ऐतिहासिक अवसर पर आप सभी उपस्थित होकर एयर शो का आनन्द उठायें तथा अपने बच्चों में वायु सेना के प्रति रूझान को विकसित करें। 
बैठक में उपायुक्त ने निदेष दिया कि सभी संबंधित अधिकारियों एवं कर्मियों को 31 अक्टूबर 2017 को प्रातः 08.00 बजे तक अपने कर्तव्य पर उपस्थित रहकर विधि व्यवस्था कार्यो का संधारण करेंगे।  
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को साफ सफाई, पेयजल, बेहतर चिकित्सा व्यवस्था, एम्बुलेंस, अग्निषमन, पोर्टेंबल टाॅयलेट, वायु सेना के अधिकारियों/स्कूली बच्चों के आवासन, परिवहन, मंच निर्माण, साज-सज्जा, बैठने की व्यवस्था, हवाई अड्डा परिसर के बाहर पार्किंग आदि की व्यवस्था सुनिष्चित करने का निदेष दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि स्वच्छता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिनके मोबाईल में स्वच्छता एप्प डाउनलोड किया गया है उन्हें वी0आई0पी0 पास दिया जायेगा।
बैठक में उप विकास आयुक्त शषिरंजन, अनुमंडल पदाधिकारी राकेष कुमार, आईटीडीए निदेष षिषिर कुमार सिन्हा, निदेषक एनईपी, नजारत उप समाहर्ता डाॅ सुदेष कुमार, पुलिस उपाधीक्षक अषोक कुमार सिंह, निदेषक डीआरडीए दिलेष्वर महतो एवं संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे। 



दुमका 28 अक्टूबर 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 613 
31 अक्टूबर 2017 को सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर ’’राष्ट्रीय एकता दिवस (छंजपवदंस न्दपजल क्ंलद्ध’’ समारोह के रूप में मनाया जाना है। जिसके तहत दुमका के उपायुक्त मुकेष कुमार की अध्यक्ष्ता में उपायुक्त के कार्यालय कक्ष में एक अहम बैठक आयोजित की गई।  
इस समारोह के अन्तर्गत 31 अक्टूबर 2017 को शहर के प्रमुख पथों पर विभिन्न समारोह, त्नद थ्वत न्दपजलए शपथ समारोह आदि कार्यक्रम का आयोजित कराने का निदेश दुमका के उपायुक्त मुकेष कुमार ने दिया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के आयोजन के पूर्व राष्ट्रीय एकता, अखण्डता एवं देश की सुरक्षा के लिए वास्तविक एवं संभावित खतरों के प्रति आमजनों को जागरूक करने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार के साथ-साथ शहर के प्रमुख स्थलों पर ’’राष्ट्रीय एकता दिवस’’ का पोस्टर लगवाया जायेगा। उन्होंने कहा कि त्नद थ्वत न्दपजल कार्यक्रम में समाज के सभी वर्गों की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाय। 
उन्होंने कहा कि 31 अक्टूबर 2017 को सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य पर 06.30 पूर्वा0 त्नद थ्वत न्दपजल कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। यह कार्यक्रम डी0सी0चैक से प्रारंभ होकर टीन बाजार चैक होते हुए नीचे बाजार (सिन्धी चैक) तक आयोजित किया जायेगा। तत्पष्चात दुमका हवाई अड्डा में ’’स्वच्छता एवं राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ’’ समारोह का भी आयोजन किया जायेगा। 
बैठक में उन्होंने सभी कार्यालय प्रधान/कर्मियों को निदेश दिया है कि 31 अक्टूबर 2017 को प्रातः 06.15 बजे तक दुमका परिसदन में एकत्रित होना सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह के पूर्व संध्या दिनांक 30 अक्टूबर 2017 को इण्डोर स्टेडियम, दुमका में खेलकूल, संास्कृतिक कार्यक्रम, वाद विवाद प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया जायेगा। राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर दिनांक 29 से 31 अक्टूबर 2017 तक फुटबाॅल प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जायेगा। फुटबाॅल प्रतियोगिता का फाईनल मैच 31 अक्टूबर 2017 को होगा। 
इस अवसर पर कार्यक्रम हेतु चिह्नित रूट लाईन एवं महापुरूषों के स्मारकांे/षहर की साफ-सफाई एवं इण्डोर स्टेडियम, दुमका में पेयजल हेतु पानी की व्यवस्था कराने का निदेष दिया।  
बैठक में उन्होंने निदेष दिया कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने-अपने प्रखंड मुख्यालय में सरदार बल्लभ भाई पटेल जयंती के अवसर पर ’’राष्ट्रीय एकता दिवस’’ मनाये। 
बैठक में उप विकास आयुक्त शषिरंजन, अनुमंडल पदाधिकारी राकेष कुमार, आईटीडीए निदेष षिषिर कुमार सिन्हा, निदेषक एनईपी, नजारत उप समाहर्ता डाॅ सुदेष कुमार, पुलिस उपाधीक्षक अषोक कुमार सिंह, निदेषक डीआरडीए दिलेष्वर महतो एवं संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।  



Wednesday, 25 October 2017

दुमका 25 अक्टूबर 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 612 
दुमका भी नम्बर 1 टूरिस्ट स्पाॅट बनेगा...
- डाॅ लुईस मरांडी, समाज कल्याण मंत्री 
बहुत जल्द मसानजोर एक नये रूप रंग में दिखेगा....
- मुकेष कुमार, उपायुक्त दुमका 
पर्यटन पर्व ’देखो अपना देष’ कार्यक्रम अन्तर्गत मसानजोर के नव निर्मित टूरिस्ट काॅम्पलेक्स भवन में सुबह सवेरे से ही विभिन्न प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये लोगों का जुटान होने लगा।
समाज कल्याण मंत्री डाॅ0 लुईस मरांडी, दुमका के उपायुक्त मुकेष कुमार के साथ जिला स्तरीय सभी अधिकारी उपस्थित थे। इस दौरान प्रातः 7 बजे से साइक्लिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। साइक्लिंग प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को पत्ताबाड़ी से लेकर मसानजोर तक लगभग 14 किमी की दूरी तय करनी थी। इस प्रतियोगिता में दुमका जिला के साथ अन्य जिलों के भी प्रतिभागी बड़ी तादाद में दिखे। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को साईकल वितरित किया गया। करीब 300 की संख्या में प्रतिभागी इस साइकलिंग प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये पहँुचे थे। समाज कल्याण मंत्री डाॅ0 लुईस मरांडी एवं उपायुक्त मुकेष कुमार ने हरी झंडी दिखाकर प्रतिभागियों को विदा किया।
संबोधित करते हुए समाज कल्याण मंत्री डाॅ0 लुईस मरांडी ने कहा कि दुमका पर्यटन के क्षेत्र में देष के मानचित्र पर अपनी अलग पहचान रखता है। दुमका को पर्यटन के क्षेत्र में और भी विकसित करने की जरुरत है ताकि देष के हर कोनें से लोग दुमका के पर्यटन स्थल पहँुचे। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से दुमका की खुबसूरती का प्रचार-प्रसार होगा। उन्होंने कहा कि दुमका जिला के पर्यटन स्थल विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम सेे पहचान दिलाने की जरुरत है फिर वह दिन दूर नहीं जब दुमका भी नं0 1 टूरिस्ट स्पाॅट बनेगा। उन्होंने कहा कि सरकार हर क्षेत्र में लगातार कार्य कर रही है। सबका साथ सबका विकास के मूल मंत्र के साथ सरकार विकास की एक नयी लकीर खींच रही है। हर वर्ग के लोगों का चैमुखी विकास सरकार की प्राथमिकता है जिसके लिये लगातार कार्य किया जा रहा है।
 प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए दुमका के उपायुक्त मुकेष कुमार ने कहा कि पर्यटन पर्व पूरा देष मना रहा है। दुमका आनेवाले दिनों में पर्यटन की दृष्टि से एक बड़ा पर्यटन केन्द्र होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द ही मसानजोर एक नये रुप रंग में दिखेगा। जिला प्रषासन मसानजोर को एक बेहतर टूरिस्ट स्पाॅट बनाने के लिये लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि मुझे खुषी है कि पर्यटन पर्व के अवसर पर आयोजित साइक्लिंग प्रतियोगिता में दुमका जिला के साथ-साथ अन्य जिलों से भी आकर लोगो ने भाग लिया। अगले वर्ष तक हमारा प्रयास होगा कि पूरे दुमका में साईकल रुट विकसित किया जाय ताकि इस तरह का आयोजन आसानी से किया जा सके साथ ही अगर हमें राष्ट्रीय स्तर की साइक्लिंग प्रतियोगिता का आयोजन दुमका में आसानी से कर सके। दुमका से मसानजोर रुट की खुबसुरती का कोई जबाव नही हैं इसलिये हमारा प्रयास होगा कि साइक्लिंग रुट के तौर पर इसे विकसित किया जाय। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है राज्य सरकार इस तरह के कार्यक्रमों को बढ़ावा देती रहेगी। उन्होंने सभी प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया। उन्होंने कहा कि खेल मे हार जीत होती है लेकिन खेल को खेल भावना से खेलना महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि खेल से शारीरिक और मानसिक विकास होता है। प्रतियोगिता के दौरान दूसरे प्रतिभागी को अपना दोस्त समझें। उन्होंने  कहा कि इस आयोजन में लगे सभी अधिकारियों और कर्मियों को धन्यवाद देता हँू। आपके ही प्रयास से ही यह आयोजन सफल बन पाया। 
इस दौरान एन सी सी स्काउॅट एण्ड गाईड के साथ विभिन्न स्कूली छात्र एवं छात्राओं को ।कअमदजनतमे ैचवतजे की ट्रेनिंग भी दी जा रही है। आयोजिन को लेकर छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है। सभी छात्र-छात्राओं के ठहरने के लिय 40 टेन्ट लगाये गये है। उनके भोजन के साथ-साथ उनके आवासन की पूरी व्यवस्था जिला प्रषासन द्वारा की जा रही है।
साईक्लिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर ब्रांटियस मरांडी, द्वितीय स्थान पर रंजीत किस्कू, तृतीय स्थान पर सांतनु कुमार साह रहे।





Tuesday, 24 October 2017

दुमका 24 अक्टूबर 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 611 
मसानजोर में हुआ पर्यटन पर्व का आगाज...
पर्यटन पर्व ’देखो अपना देष’ कार्यक्रम अन्तर्गत मसानजोर के नव निर्मित टूरिस्ट काॅम्पलेक्स भवन में पर्यटन पर्व का आगाज हो चुका है। 24 अक्टूबर 2017 को एडवेंचर ट्रेवलर्स एकेडमी के द्वारा दुमका जिला के लगभग 100 स्कूली, एनसीसी, स्काउट एण्ड गाईड के छात्र छात्राओं को एडवेंचरस स्पोर्टस की ट्रेनिंग दी जा रही है। सभी छात्र छात्राओं के ठहरने के लिए 40 टेन्ट का निर्माण किया गया है। उनके भोजन एवं आवासन की पूरी व्यवस्था जिला प्रषासन द्वारा की गई है। 
एडवेंचरस स्पोर्टस के दौरान छात्र छात्राओं के द्वारा लो रोप कोर्स, राॅक क्लाईम्बिंग, रापेलिंग, ट्रेकिंग आदि का प्रदर्षन किया जा रहा है। आयोजन को लेकर छात्र छात्राओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है। सभी बच्चे इस ट्रेनिंग को काफी रोमांचक ढंग से कर रहे हैं। 
25 अक्टूबर 2017 प्रातः 7 बजे से विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा साथ ही साइकिलिंग प्रतियोगिता का आयोजन प्रातः 7 बजे से पत्ताबाड़ी से मसानजोर टूरिस्ट काॅम्पलेक्स तक लगभग 14 किलोमीटर की होगी। इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा। इसके उपरांत पूरे दिन अलग अलग प्रतियोगितायें आयोजित की जायेगी। इस दौरान एलईडी स्क्रीन के माध्यम से फिल्मों का प्रदर्षन तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। 
मलुटी एवं मसानजोर में हेरिटेज वाॅक/विरासत भ्रमण का भी आयोजन किया जा रहा है। जिसमें स्कूली छात्र/छात्राओं को दुमका के धरोहरों का भ्रमण कराया जायेगा तथा इनके इतिहास से अवगत कराया जायेगा। मलुटी में भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।   
टूरिस्ट काॅम्पलेक्स में फोटो एवं पेंटिंग प्रदर्षनी मुख्य आकर्षण का केन्द्र होगा साथ ही इस दौरान फोटोग्राफी एवं पेंटिंग के प्रतिभागियों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले को पुरस्कृत किया जायेगा।
पर्यटन पर्व के आयोजन को लेकर मलुटी एवं मसानजोर टूरिस्ट काॅम्पलेक्स को रंगीन लाईटों से सजाया गया है।






दुमका 24 अक्टूबर 2017 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 610 
31 अक्टूबर दुमका के लिए ऐतिहासिक दिन...
-मुकेश कुमार, उपायुक्त दुमका
31 अक्टूबर 2017 को दुमका के हवाई अड्डा पर आयोजित होने वाले एयर शो की तैयारियां शुरू हो चुकी है। दुमका के उपायुक्त मुकेष कुमार ने कहा कि 31 अक्टूबर दुमका के लिए ऐतिहासिक दिन होगा। आम नागरिक भी एयर शो देख सकेंगे। 
इसी क्रम में सिंहारसी स्थित एयर फोर्स स्टेषन के टीम ने उपायुक्त मुकेष कुमार के साथ एयर शो कार्यक्रम हेतु दुमका के हवाई अड्डा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने एयर शो के दौरान की जाने वाली गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए हवाई अड्डा का अवलोकन किया। 
एयर फोर्स की टीम एयर शो कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए 25 अक्टूबर 2017 से हवाई अड्डा पर कैम्प करेगी। एयर शो के दौरान सूर्य किरण, ऐरोबेटिक डिसप्ले टीम, आकाष गंगा टीम, एयर बारियर टीम हवाई प्रदर्षन करेंगे। 
उपायुक्त मुकेष कुमार के साथ निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त शषिरंजन, गु्रप कैप्टन अभिषेक झा, विंग कमांडर बिजु पिल्लई, विंग कमांडर आर आनंद मेनन आदि उपस्थित थे।




दुमका 24 अक्टूबर 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 609 
आप भी एयर शो की वीआइपी पास प्राप्त कर सकते हैं ...
स्वच्छ भारत अभियान के तहत दुमका जिला को स्वच्छ बनाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा युद्ध स्तर पर लगातार कार्य किया जा रहा है। स्वच्छता को लेकर कई अभियान भी चलाए जा रहे हैं। लोगों को जागरुक करने के लिए हर संभव प्रयास जारी है। कमोबेस  दुमका को स्वच्छ दुमका बनाना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है।
इसी क्रम में एक कदम आगे बढ़ते हुए जिला प्रशासन ने यह तय किया है कि 31 अक्टूबर 2017 को दुमका के हवाई अड्डा पर आयोजित एयर शो में दुमका नगर क्षेत्र के 500 वैसे लोगों को VIP पास दिए जाएंगे जो अपने मोबाइल पर आज की तारीख से स्वच्छता ऐप को डाउनलोड करेंगे। कुल 1000 VIP पास में से 500 VIP पास दुमका नगर क्षेत्र के लोगों को दिया जाएगा। यह पास स्वच्छता ऐप को डाउनलोड करने पर दिया जा रहा है। पास का वितरण ‘‘फर्स्ट कम फर्स्ट सर्व’’ के बेसिस पर किया जाएगा। यानी जो इस ऐप को सबसे पहले डाउनलोड करेंगे उन्हें VIP पास सबसे पहले दी जाएगी।
ज्ञात हो की स्वच्छता एप्प के माध्यम से आप अपने आसपास के कूड़े कचरे की तस्वीर खींचकर उसे इस एप्प के माध्यम से अपलोड कर सकते हैं। तस्वीर के अपलोड होते ही वह तस्वीर संबंधित अधिकारी को भेज दी जाएगी और उस जगह को जल्द से जल्द साफ कराया जाएगा। स्वच्छता एप के माध्यम से प्राप्त शिकायतों को प्राथमिकता दी जाएगी।
अगर आप भी 31 अक्टूबर को दुमका के हवाई अड्डा पर आयोजित एयर शो को नजदीक से देखना चाहते हैं तो अपने एंड्रॉइड मोबाइल पर स्वच्छता एप्प डाउनलोड कर एयर शो की टप्च् पास प्राप्त कर सकते हैं।

दुमका 24 अक्टूबर 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 608 
अनुमंडल गोपनीय शाखा द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में जरमुंडी प्रखंड अंतर्गत साराडीह से दर्शनीय टीकर पथ में चल रहे कार्यों के अंतर्गत गांव में पीसीसी के निर्माण हेतु दिनांक 25 अक्टूबर 2017 से लेकर 20 नवम्बर 2017 तक कुल 25 दिनों तक बड़ी वाहनों यथा ट्रक, हाइवा, मालवाहक वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से बंद रहेगा। उक्त स्थान पर पीसीसी का निर्माण आवश्यक है एवं स्थान काफी संकीर्ण होने के कारण जगह के अभाव में डायवर्सन भी नहीं बनाया जा सकता ।
प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा अंचलाधिकारी जरमुंडी सरैयाहाट जामा तथा थाना प्रभारी हंसडीहा जामा, जरमुंडी, सरैयाहाट को निर्देश दिया गया है कि किसी भी कीमत पर बड़े वाहनों का प्रवेश उस रूट पर ना हो इसका ध्यान रखा जाए।


Sunday, 22 October 2017

दुमका 22 अक्टूबर 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 607 
उप विकास आयुक्त शषिरंजन दिनांक 25 अक्टूबर 2017 के पर्यटन पर्व ’देखो अपना देष’ के अन्तर्गत मसानजोर में होने वाले कार्यक्रम के तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कार्य में लगे सभी कर्मियांे को कार्य में तेजी लाने का निदेष दिया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के आयोजन में अब मात्र दो दिन बचे हैं।
उन्होंने निदेष दिया कि पूरे परिसर का बेहतर ढंग से साफ-सफाई किया जाय। मसानजोर टूरिस्ट काॅम्पलेक्स के सभी कमरों, हाॅल, सिढ़ी, गलियारा इत्यादि की भी साफ सफाई की जाय तथा पर्याप्त रौषनी तथा रंगीन लाईट की व्यवस्था की जाय। उन्होंने कैम्पस के भीतर उगे झाड़ियों काटने का निदेष दिया ताकि एडवेन्चर्स स्पोटर्स के लिए टेन्ट लगाया जा सके। सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए स्टेज के निर्माण हेतु भी उप विकास आयुक्त ने आवष्यक दिषा निर्देष दिये। 
उन्होंने कहा कि फोटोग्राफी एवं पेंटिंग प्रतियोगिता के लिए प्रविष्टियां जमा करने की अंतिम तिथि 23 अक्टूबर 2017 है इसमें भाग लेने हेतु फाॅर्म सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के वेबसाईट चतकरींताींदकण्पद से डाउनलोड या सूचना भवन दुमका से प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि पत्ताबाड़ी से मसानजोर टूरिस्ट काॅम्पलेक्स तक लगभग 14 किलोमिटर साइकिल रेस का आयोजन किया जा रहा है। दिनांक 25 अक्टूबर पूर्वाहन 7 बजे साइकिल रेस की शुरूआत होगी। उन्होंने कहा कि साइकिल प्रतियोगिता में कोई भी भाग ले सकता है।
उन्होंने कहा कि पर्यटन पर्व में कोई भी शामिल हो सकता है अतः दुमका के लोग इस कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लें और इस कार्यक्रम को सफल बनावें।
कार्यक्रम स्थल के निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त शषिरंजन, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी सैयद राषिद अख्तर तथा संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।



Saturday, 21 October 2017

दुमका 21 अक्टूबर 2017  
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 606 
दिनांक 25 अक्टूबर को देष भर के चुनिंदा स्थानों पर प्रस्तावित पर्यटन पर्व ’देखो अपना देष’ कार्यक्रम के तहत मलूटी एवं मसानजोर में विभिन्न प्रकार के प्रतियोगितायें एवं कार्याक्रमों का आयोजन जिला प्रषासन, दुमका द्वारा आयोजित किये जा रहे हैं। प्रतिभागियों को सम्मानित किया जायेगा ताकि अपने विरासतों के प्रति उनकी दिलचस्पी और उत्साह बढ़ सके। 
दुमका के उपायुक्त मुकेष कुमार के निदेष पर मलूटी एवं मसानजोर दोनों स्थलों पर अलग अलग कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिससे इन क्षेत्रों में पर्यटकों का आकर्षण बढ़ेगा। इन कार्यक्रमों के तहत हैरिटेज वाॅक, स्वच्छता जगरूकता अभियान, फोटोग्राफी व पेंटिंग प्रतियोगिता, साईकिल रेस, एडवेंचर स्पोट्र्स, क्विज प्रतियोगिता, प्रदर्षनी और सास्कृतिक कार्यक्रम जैसे इवेंट होंगे। 
मलूटी में सारे कार्यक्रम मां मौलिक्षा मंदिर के आसपास आयोजित किये जायेंगे, जबकि मसानजोरी में अधिकतर आयोजन नवनिर्मित टूरिस्ट काॅम्पलेक्स में होगी। 25 अक्टूबर के कार्यक्रमों का मोबाइल एलईडी वैन पर सीधा पसारण किया जायेगा साथ ही फिल्मों का प्रदर्षन भी किया जायेगा। 
पर्यटन पर्व के अवसर पर झारखण्ड के पर्यटन स्थलों पर आधारित फोटोग्राफी एवं पेंटिंग प्रतियोगिता के लिए सूचना भवन दुमका में 23 अक्टूबर तक आवेदन जमा कर सकते है। 
इस प्रतियोगिता में कोई भी व्यक्ति भाग ले सकते हैं चाहे वह संताल पगरना प्रमंडल से हों या किसी अन्य प्रमंडल से। फोटोग्राफी प्रतियोगिता के लिए न्यूनतम आकार 12 इंच गुण 18 इंच का अधिकतम दो फोटो एवं पेंटिंग के लिए न्यूनतम आकार 18 इंच गुणा 23 इंच का अधिकतम एक पेंटिंग फ्रेमिंग के साथ जमा कर सकते हैं। फोटोग्राफी एवं पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु फाॅर्म सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के वेबसाईट चतकरींताींदकण्पद से डाउनलोड कर सकते हैं। फोटोग्राफी एवं पेंटिंग प्रतियोगिता के लिए प्रथम पुरस्कार दस हजार, द्वितीय पुरस्कार साढ़े साथ हजार, तृतीय पुरस्कार पांच हजार तथा दो व्यक्तियों को सांत्वना पुरस्कार दो दो हजार रुपया प्रदान किया जायेगा। पत्ताबाड़ी से मसानजोर टूरिस्ट काॅम्पलेक्स तक लगभग 14 किलोमिटर साइकिल रेस का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को आठ हजार रुपये का साइकिल, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को छः हजार रुपये का साइकिल तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को चार हजार रुपये का साइकिल दिया जायेगा। इसके अतिरिक्त सभी प्रतिभागियों को टी सर्ट एवं कैप दिये जायेंगे।  
24 एवं 25 अक्टूबर 2017 को मसानजोर में एडवेंचर स्पोर्टस का आयोजन किया जा रहा है जिसमें लगभग 100 स्कूली बच्चे भाग ले रहे हैं। इसके अन्तर्गत राॅक क्लाईम्बिंग, रेपेलिंग, लोकोर्स क्राॅसिंग, ट्रेकिंग, इत्यादि का आयोजन किया जायेगा। 
25 अक्टूबर 2017 को सांस्कृतिक कार्यक्रम, हेरिटेज वाॅक, स्वच्छता जागरूता कार्यक्रम, वाटर स्पोर्टस, क्वीज प्रतियोगिता, निबंध लेखन प्रतियोगिता, फोटोग्राफी/पेंटिंग प्रदर्षनी, स्वच्छता किट वितरण एवं एलईडी के माध्यम से फिल्मों का प्रदर्षन आदि कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। 
उपायुक्त दुमका ने कहा कि पर्यटन पर्व के लिए दुमका जिला के दो स्थलों का चयन हमारे लिए गर्व की बात है। अतः हम इसे पूरे गरिमा भव्यता एवं उल्लस के साथ मनायेंगे। उन्होंने कहा कि आयोजन के दौरान पूरे मसानजोर एवं मलूटी को रंगीन लाईट से सजाया जायेगा। यह दिन दुमका जिला के लिए ऐतिहासिक दिन होगा।


दुमका 20 अक्टूबर 2017 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 605 
दुमका एवं आसपास के जिलों में हो रहे साईबर क्रईम के मद्देनजर दुमका के पुलिस अधीक्षक मयूर पटेल ने दुमका जिला के जनता को सचेत करते हुए कहा कि यदि किसी व्यक्ति का काॅल मोबाईल पर आता है और वह आपके बैंक खाते से संबंधित जानकारी बैंक का प्रबंधक/कर्मी बताकर खाता एवं एटीएम लाॅक होने, अपडेट कराने की बात बोलकर आपका खाता संख्या, एटीएम कार्ड संख्या, पिन नम्बर, सीबीसी नम्बर, ओटीपी, आधार संख्या या पैन नम्बर इत्यादि के बारे में जानकारी मांगता है तो ऐसे व्यक्तियों को अपना बैंक से संबंधित उपरोक्त विवरणी न बतायें एवं फोन करने वाले ऐसे मोबाईल नम्बर की जानकारी अपने क्षेत्र से संबंधित थाना प्रभारी अथवा डायल 100 पर सूचना अवष्य दें।

Tuesday, 17 October 2017

दुमका 17 अक्टूबर 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 604 
दुमका के उपायुक्त मुकेष कुमार के द्वारा सूचना भवन परिसर में भूमि संरक्षण विभाग, दुमका द्वारा राज्य योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2017-18 में छोटे और सीमावर्ती कृषकों तथा स्वयं सहायता समूहों/किसान क्लब को पम्पसेट वितरण योजना अन्तर्गत पम्पसेट का वितरण किया गया। किसानों को सम्बोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि सरकार के द्वारा चलाये जा रहे इस योजना का लाभ उठाकर कृषक अपनी खेतों की आवष्यकतानुसार सिंचाई कर सकते हैं तथा अपने आय में वृद्धि ला सकते हैं साथ ही साथ राज्य तथा देष के विकास में योगदान दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि आज धनतेरस के शुभ अवसर पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है सभी लोग धनतेरस के दिन कुछ ना कुछ खरीदते हैं अतः इस अवसर पर इसके वितरण से मुझे उम्मीद है कि ये आपके जीवन में खुषहाली लायेगी।
पम्पसेट वितरण योजनान्तर्गत सरकारी अंषदान 90 प्रतिषत तथा 10 प्रतिषत कृषक अंषदान होता है। इस कैम्प में कुल 65 पम्पसेट तथा 200 एचडीपीई पाईप वितरित किया गया। इस कैम्प में कल्पना देवी, फुलकुमारी देवी, मधिया देवी, चम्पा देवी, निर्मला हेम्ब्रम, प्रमोद महतो, अनिल कुमार राउत आदि को उपायुक्त के द्वारा पम्पसेट एवं एचडीपीई दिया गया।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त शषिरंजन, अनुमंडल पदाधिकारी, निदेषक एनईपी, भूमि संरक्षण पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई प्रमंडल एवं लाभुक उपस्थित थे।



दुमका 17 अक्टूबर 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 603 
दुमका समाहरणालय तथा जरमुण्डी नगर पंचायत में आज स्वच्छता एप्प डाउनलोड दिवस मनाया गया। इस अवसर पर दुमका के उपायुक्त मुकेष कुमार ने समाहरणालय में सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता एप्प डाउनलोड करने को कहा तथा इसे किस प्रकार डाउनलोड किया जाता है उसका डेमोंस्ट्रेषन किया। उन्होंने कहा कि यह एप्प डवभ्न्। आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय की आधिकारीक एप्पलिकेषन है। यह एप्प नागरिक को स्वच्छता संबंधी मुद्दों को पोस्ट करने में सक्षम बनाता है। जिसे संबंधित शहर/निगम को भेजा जाता है। इस एप्प के माध्यम से कचरे का ढेर, कूड़ा वाहन नहीं आया, डस्टबीन साफ नहीं है, स्वीकार्य नहीं किया, मृत जानवर, सार्वजनिक शौचालय सफाई, सार्वजनिक शौचालय में पानी की आपूर्ति नहीं है, सार्वजनिक शौचालय में बिजली नहीं है आदि के तस्वीर पोस्ट कर सकते हैं। षिकायत मिलते ही संबंधित अधिकारी को यह तस्वीर भेजी जाती है। जिसके उपरांत आपके षिकायत के माध्यम से कार्रवाई की जाती है। 
उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार और राज्य सरकार के लिए स्वच्छता सबसे बड़ी प्राथमिकता है। दुमका जिला भी स्वच्छता के लिए कई कार्यक्रमों का आयोजन लगातार कर रही है। उन्होंने कहा कि इस एप्प के माध्यम से मिलने वाली षिकायतों को प्राथमिकता दी जायेगी। यह एप्प दुमका को स्वच्छ और दमकता दुमका बनाने में मील का पत्थर साबित होगा।        
वासुकिनाथ नगर पंचायत में स्वच्छता एप्प डाउनलोड दिवस अनुमंडल पदाधिकारी राकेष कुमार की अध्यक्षता में मनाया गया। इस अवसर पर उन्होंने लोगों को स्वच्छता एप्प डाउनलोड करने के लिए प्रेरित किया। 
स्वच्छता एप्प डाउनलोड दिवस के अवसर पर लगभग 200 लोगों ने इस एप्पलीकेषन को डाउनलोड किया।


दुमका 17 अक्टूबर 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 602 
कालाजार उन्मुलन से संबंधित जिला टास्क फोर्स की समीक्षात्मक बैठक उप विकास आयुक्त शषिरंजन के अध्यक्षता में डीआरडीए सभागार में आयोजित की गई। बैठक में उन्होंने कहा कि सघन खोज, सघन इलाज, आईआरएस के माध्यम से ही दुमका जिला से कालाजार उन्मुलन किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सभी यह सुनिष्चित करें कि हर घर के हर कमरे में स्प्रे कराया जाय। इसके लिए आईईसी कार्यक्रम में तेजी लाने की आवष्यकता है। जिला प्रषासन के द्वारा उन लोगों को गौरव पत्र दिया जा रहा है जिन्होंने अपने घर के सभी कमरों में स्प्रे करवाया है। इससे अभियान में तेजी आयी है। उन्हांेने कहा कि जागरूकता अभियान के माध्यम से स्पेषल ड्राईव चलाकरऐसे घरों को पहचान करना है जहां स्पे्र नहीं हुआ है। हमें शत प्रतिषत दवा का छिड़काव करना है तभी हम कालाजार का उन्मुलन कर सकेंगे।
उन्होंने कहा कि जिनके घरों में दवा का छिड़काव करना छुट गया है उन्हें मोपअप प्रोग्राम में कवर किया जाय। उन्होंने कहा कि माईकिंग, रात्रि चैपाल, पोस्टर, पम्पलेट आदि के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाय। उन्हें कालाजार से होने वाले खतरों एवं लक्षण के बारे में जानकारी दी जाय। उन्होंने सभी को 28 अक्टूबर 2017 को ग्राम सभा करने का निदेष दिया। 
ज्ञात हो कि कालाजार से दुमका जिला भी प्रभावित है 31 दिसम्बर 2017 को दुमका जिला को कालाजार उन्मुलन का लक्ष्य दिया गया है। इसके उन्मुलन हेतु जिला टास्क फोर्स का गठन किया गया है। बैठक में उप विकास आयुक्त ने कहा कि कालाजार के केषेज में कमी आई है पर अभी हमें बहुत मेहनत करने की आवष्यकता है। सघन खोज, सघन ईलाज तथा सभी घरों के सभी कमरों में दवा का छिड़काव से ही इस बिमारी का उन्मुलन किया जा सकता है। 
बैठक में स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी तथा विभिन्न प्रखंडों से आये पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।



दुमका 16 अक्टूबर 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 601 
25 अक्टूबर को दुमका मसानजोर में आयोजित पर्यटन पर्व की तैयारियों के बारे में दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार ने पर्यटन विभाग के प्रतिनिधि के रुप में उपस्थित एस डी सिंह  को पूरी जानकारी दी । उपायुक्त ने विस्तार पूर्वक पर्यटन पर्व के दौरान होने वाली गतिविधियों से पर्यटन विभाग के प्रतिनिधि को अवगत कराया । उन्होंने बताया कि मसानजोर एवं 108 मंदिरों का गांव में मलूटी पर्यटन पर्व का मुख्य केंद्र होगा । दोनों जगहों को पूरी तरह से सजाया जाएगा साथ ही इस दौरान कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा । मसानजोर में वाटर स्पोट्र्स का भी आयोजन किया जा रहा है । सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ साथ स्म्क् के माध्यम से फिल्मों का प्रदर्शन भी किया जाएगा । उन्होंने बताया कि यह दुमका के लिए ऐतिहासिक दिन होगा । सभी तैयारियां अभी से ही की जा रही है ।
इस दौरान मलूटी के जीर्णोद्धार पर भी चर्चा की गई । पर्यटन विभाग के प्रतिनिधि के रुप में उपस्थित एस डी सिंह ने कहा कि बहुत जल्द ही मलूटी के मंदिरों के जीर्णोद्धार का कार्य पूरा कर लिया जायेगा ।


दुमका 16 अक्टूबर 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 600 
समाहरणालय सभागार में दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार की अध्यक्षता में फोकस एरिया डेवलपमेंट प्लान के तहत समीक्षा बैठक आयोजित की गई । बैठक में फोकस एरिया के विकास के बारे में चर्चा की गई एवं अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश भी दिए गए ।
अधिकारियों को संबोधित करते हुए दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार ने कहा कि फोकस एरिया का चैमुखी विकास हमारी प्राथमिकता है । हम सबको मिल कर कार्य करना होगा सभी विभाग को आपस में समन्वय बनाकर कार्य करने की जरूरत है ।
उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारी को निर्देश दिया की फोकस एरिया के सभी लोगों का आधार आधारित बैंक खाता खोला जाए ताकि फोकस एरिया के लाभुकों को सरकार की योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सके । उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि कालाजार को रोकने के लिए फॉगिंग कराया जाए साथ ही दवाई की उपलब्धता को देखते हुए स्वास्थ्य केंद्रों में दवाई उपलब्ध कराया जाए । उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कालाजार एक बड़ी समस्या है । प्राथमिकता के आधार को इस समस्या पर कार्य करने की जरूरत है । मेडिकल कैंप लगाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जाए ।
उन्होंने अधिकारियों के साथ स्वच्छता एप के बारे में विस्तार से चर्चा की एवं सभी को इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने को कहा । उन्होंने कहा कि दुमका को स्वच्छता के मामले में नंबर 1 लाने के लिए या  मील का पत्थर साबित होगा ।
उन्होंने कहा कि तालाब के जीर्णोद्धार के लिए एवम तालाब का निर्माण हुआ है या नहीं इसके लिए तालाब खोजो अभियान चलाया जाएगा ।
उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि बड़ी तादाद में पपीता आदि पेड़ों  के लगाने का कार्य करें क्षेत्र का भ्रमण करें एवम कृषकों का उत्साहवर्धन करें कृषकों की आमदनी में बढ़ोतरी हो उन्हें बाजार मिले इन चीजों पर कार्य करें ।
उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया की फोकस एरिया के सभी विद्यालय समय पर खुले तथा समय पर बंद हो इसकी जांच करें साथ ही उन्होंने कहा कि समय पर स्कूल ना खुलने पर शिक्षकों पर विधि सम्मत करवाई करें । उन्होंने कहा कि कठलिया उच्च विद्यालय के निरीक्षण के दौरान किसी भी बच्चे के पांव में जूते नहीं थे इसी को ध्यान में रखते हुए 1 से 3 नवंबर तक जूता पहनो स्कूल चलो अभियान चलाया जाएगा । उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि मसानजोर से पत्ताबाड़ी के बीच चलने वाले ओवरलोडिंग वाहनों की जांच करें डीटीओ तथा खनन पदाधिकारी पुलिस बल के साथ जांच करें एवं वैसे वाहनों पर कार्रवाई करें ।
उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि आपने अपने कार्यालय को साफ रखें अन्यथा उन पर कारवाई की जाएगी ।
बैठक में उप विकास आयुक्त शशिरंजन प्रशिक्षु आईएएस विशाल सागर तथा सभी संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे ।


Sunday, 15 October 2017

दुमका 15 अक्टूबर 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 599 
दुमका के उपायुक्त मुकेष कुमार की अध्यक्षता में गोपनीय कार्यालय कक्ष में पर्यटन पर्व के सफल आयोजन हेतु एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को ऐतिहासिक आयोजन के लिए कई महत्वपूर्ण दिषा निर्देष दिये। उन्होंने कहा कि 25 अक्टूबर 2017 को आयोजित समारोह के आयोजन में किसी प्रकार की कोई कमी ना हो इसका ध्यान रखा जाय। आयोजन के दौरान पूरे मसानजोर एवं मलुटी को रंगीन लाईट से सजाया जायेगा। मलुटी एवं मसानजोर इस आयोजन का मुख्य केन्द्र होगा। मलुटी में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। यह दिन दुमका जिला के लिए ऐतिहासिक दिन होगा। आयोजन के दौरान मसानजोर एवं मलुटी में कई प्रतियोगिताओं का आयोजन भी कराया जायेगा एवं प्रतियोगिता के विजेता को प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कर से सम्मानित किया जायेगा। एक तरफ जहां पर्यटन पर्व के अवसर पर मसानजोर में वाटर स्पोर्टस का आयोजन किया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ पेंटिंग, फोटोग्राफी, साईकिलिंग एवं क्वीज प्रतियोगिता भी लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेगा। पत्ताबाड़ी से लेकर मसानजोर तक साईकिलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। फोटोग्राफी, पेंटिंग एवं क्वीज प्रतियोगिता का विषय झारखण्ड के पर्यटन स्थल एवं निबंधन लेखन का विषय दुमका में पर्यटन की संभावना को निधारित किया गया है। इस दौरान नवनिर्मित टूरिस्ट काॅम्पलेक्स मंे फोटो एक्जीविसन भी लगाया जायेगा। संगीत तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि इस आयोजन में चार चांद लगाने का कार्य करेगा। कार्यक्रम के दौरान एलईडी स्क्रीन के माध्यम से फिल्मों का प्रदर्षन किया जायेगा। 
24 एवं 25 अक्टूबर 2017 को एडवेंचरस स्पोर्टस के लिए दुमका जिला के विभिन्न विद्यालयों से 100 छात्र छात्राओं का चयन किया जायेगा। जिसमें 9वीं से 12वीं तक के कस्तुरबा विद्यालय, एनसीसी और स्काउट एण्ड गाईड तथा अन्य स्कूलों के बच्चे भाग लेंगे। उनके द्वारा राॅक क्लाईबिंग, रापेलिंग, क्राॅसिंग, ट्रेकिंग, लो रोप कोर्स इत्यादि गतिविधियों में भाग लिया जायेगा। 
इसके अतिरिक्त 200 स्वच्छता किट्स प्रतिभागियों तथा छात्र छात्राओं में वितरित किया जायेगा। 
उपायुक्त मुकेष कुमार ने कहा कि दुमका में आयोजित पर्यटन पर्व का समापन 31 अक्टूबर को दुमका के हवाई अड्डा पर आयोजित एयर शो के माध्यम से किया जायेगा। 
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि इस आयोजन को सफल बनाने के लिए आप सभी की सहभागिता आवष्यक है। सभी को एक दूसरे से समन्नवय बनाकर कार्य करने की जरूरत है तभी यह आयोजन सफल हो पायेगा। 
बैठक में उप विकास आयुक्त शषिरंजन, प्रषिक्षु आईएएस विषाल सागर, अनुमंडल पदाधिकारी राकेष कुमार, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी सैयद राषिद अख्तर, एनडीसी डाॅ सुदेष कुमार आदि उपस्थित थे।


दुमका 15 अक्टूबर 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 598 
दुमका के उपायुक्त मुकेष कुमार ने कहा कि 17 अक्टूबर 2017 को दुमका समाहरणालय में एवं वासुकिनाथ नगर पंचायत में स्वच्छता एप्प डाउनलोड दिवस मनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत एक कदम आगे बढ़ते हुए यह निर्णय लिया गया है कि 17 अक्टूबर 2017 को स्वच्छता एप्प डाउनलोड कर हम दुमका को स्वच्छ बनायेंगे। दुमका नगर परिसद एवं जरमुंडी नगर पंचायत के लोग इस एप्प को डाउनलोड करें।
उन्होंने कहा कि एप्प डाउनलोड करने के लिए एन्ड्रोयड फाॅन आवष्यक है। यह एप्प डवभ्न्। आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय की आधिकारीक एप्पलिकेषन है। यह एप्प नागरिक को स्वच्छता संबंधी मुद्दों को पोस्ट करने में सक्षम बनाता है। जिसे संबंधित शहर/निगम को भेजा जाता है। इस एप्प के माध्यम से कचरे का ढेर, कूड़ा वाहन नहीं आया, डस्टबीन साफ नहीं है, स्वीकार्य नहीं किया, मृत जानवर, सार्वजनिक शौचालय सफाई, सार्वजनिक शौचालय में पानी की आपूर्ति नहीं है, सार्वजनिक शौचालय में बिजली नहीं है आदि के तस्वीर पोस्ट कर सकते हैं। षिकायत मिलते ही संबंधित अधिकारी को यह तस्वीर भेजी जाती है। जिसके उपरांत आपके षिकायत के माध्यम से कार्रवाई की जाती है। 
उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार और राज्य सरकार के लिए स्वच्छता सबसे बड़ी प्राथमिकता है। दुमका जिला भी स्वच्छता के लिए कई कार्यक्रमों का आयोजन लगातार कर रही है। उन्होंने कहा कि इस एप्प के माध्यम से मिलने वाली षिकायतों को प्राथमिकता दी जायेगी। यह एप्प दुमका को स्वच्छ और दमकता दुमका बनाने में मील का पत्थर साबित होगा। 


Saturday, 14 October 2017

दुमका 14 अक्टूबर 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 597 
जिला समाज कल्याण विभाग दुमका द्वारा विष्व हाथ धुलाई दिवस जिला समाज कल्याण पदाधिकारी स्वेता भारती की अध्यक्षता में समाहरणालय भवन दुमका में मनाया गया। 
इस अवसर पर समाज कल्याण पदाधिकारी स्वेता भारती ने बताया कि बच्चों को संक्रमण से बचने के सबसे आसान और सबसे असरदार तरीका है - हाथ धोना। हर वर्ष पुरे विष्व में 15 अक्टूबर को विष्व हाथ धुलाई दिवस मनाया जाता है ताकी लोग इसके महत्व को समझे और जागरूक हो सके। हमारे हाथों में अनदेखी गन्दगी छिपी होती है, जो किसी भी वस्तु को छुने, उसके उपयोग करने एवं कई तरह के दैनिक कार्यों के कारण होती है। यह गन्दगी बगैर हाथ धोए खाद्य एवं पेय पदार्थों के सेवन से हमारे शारीर में जाती है और बीमारियों को जन्म देती है इस लिए हाथ धोना बहुत जरूरी है। 
यूनिसेफ के क्षेत्रीय समन्वयक मेरी टुडू एवं महिला सुपरवाईजर तनु पंडा द्वारा हाथ धोने के सही तरीके की जानकारी दी गई। इस अवसर पर सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा प्रण लिया गया कि खाना खाने के पहले और शौच के बाद हाथ अवष्य साबुन से धोयेंगे। सभी बाल विकास परियोजना कर्मियों ने इस पखवाड़े को सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग के सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, यूनिसेफ के क्षेत्रीय समन्यवयक मेरी टुडू, तेजस्विनी के कार्यक्रम पदाधिकारी राजीव रंजन, अमित कुमार अभिषेक भारती इस्सनिप के सुधाकर केषरी, संजय प्रसाद बाल विकास पिरियोजना के महिला सुपरवाईजर एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे। 


दुमका 14 अक्टूबर 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 596 
पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा पूरे देष में 5 से 25 अक्टूबर 2017 तक पर्यटन पर्व आयोजित किया जा रहा है। जिसमें देष के सभी राज्यों में देष की सांस्कृतिक विरासत व सांस्कृति विविधता से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसके तहत झारखण्ड में भी इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। दुमका जिला में 25 अक्टूबर को मसानजोर एवं मलुटी में पर्यटन पर्व मनाया जायेगा। इसके अन्तर्गत झारखण्ड के ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक धरोहरों को शोकेष करने हेतु सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। पेंटिंग तथा फोटोग्राफी प्रतियोगिता तथा विभिन्न पर्यटन स्थलों पर सफाई जागरूकता कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा। 
प्रदर्षनी सह प्रतियोगिता कार्यक्रम के तहत फोटोग्राफी प्रतियोगिता एवं पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजन के संबंध में उपायुक्त दुमका मुकेष कुमार ने कहा कि यह प्रतियोगिता निःषुल्क आयोजित किया जा रहा है तथा प्रतियोगिता के लिए कोई उम्र सीमा निर्धारित तय नहीं की गई है। इस अवसर पर चयनित श्रेष्ठ प्रतिभागी को सम्मानित भी किया जायेगा। फोटोग्राफी, पेंटिंग के शौकीन या व्यवसायी वर्ग के लोग भी इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। 15 से 23 अक्टूबर 2017 तक सूचना भवन दुमका में पंजियन एवं प्रविष्टियां जमा कर सकते हैं। उन्होंने सभी को इस प्रतियोगिता में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने तथा इस पर्यटन पर्व को भव्य तरीके से मनाने की अपील की। 

दुमका 14 अक्टूबर 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 595 
प्रधान सचिव पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, ए. पी. सिंह के द्वारा दुमका जिला को ओडीएफ करने हेतु एसबीएम(जी) के अन्तर्गत किये जा रहे शौचालय निर्माण की प्रगति की समीक्षा की गई। श्री सिंह ने प्रगति पर संतोष प्रकट करते हुए कहा कि अभी और मेहनत की आवष्यकता है तथा सभी को प्रोपर प्लानिंग एवं स्टैªटजी बनाकर लक्ष्य को हासिल करना है। उन्होंने कहा कि ऐसे ग्रुप जिनको शौचालय निर्माण के लिए राषि नहीं मिलना है उनकी लिस्ट तैयार कर उन्हें सिस्टम में लाया जाय। बेस लाईन को दुरूस्त किया जाय। शौचालय किस मद से बनना है इसका भी सख्ती से अनुपालन किया जाय। स्लिपबैक वाले का नाम बेस लाईन में ना हो। उन्होंने कहा कि डुप्लिकेषन ना हो इसके लिए जो डाटाबेस है उसे क्लिनप करने की आवष्यकता है तथा जिन गांवों का सर्वे नहीं हुआ है और जो सही मायने में छुट गये हैं उनका सर्वे कराकर लिस्ट में शामिल करें। उन्होंने कहा कि बिचैलियों को इससे दूर रखने का हर संभव प्रयास किया जाय तथा लाभुकों को प्रेरित किया जाय कि वे खुद श्रमदान कर राषि की बचत कर शौचालय को और बेहतर बना सकते हैं। श्री सिंह ने आष्वासन दिया कि स्लिपबैक को एड्रेस करने के लिए दुमका जिला को फंड उपलब्ध कराया जायेगा।
उपायुक्त दुमका मुकेष कुमार ने ओडीएफ की प्रगति से श्री सिंह को अवगत कराया तथा उन्होंने कहा कि दुमका जिला को ओडीएफ बनाने का जो लक्ष्य हमें दिया गया है उसे हासिल करने का हम हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि बिचैलियों को दूर रखने हेतु सेनेटरी मार्ट (4-5 लोगों का ग्रुप) बनाया जा सकता है जिससे लाभुक को फायदा होगा। पीपीटी के माध्यम से श्री सिंह को अद्यतन स्थिति की जानकारी दी गई तथा उन्हें बताया गया कि गोपीकान्दर ब्लाॅक रियल मायने में ओडीएफ हो गया है। काठीकुण्ड ब्लाॅक भी बहुत जल्द ओडीएफ हो जायेगा। इसी प्रकार रानेष्वर, षिकारीपाड़ा, मसलिया, जामा बहुत जल्द ओडीएफ कैटेगरी में होंगे।
इस बैठक में उप विकास आयुक्त शषि रंजन, प्रषिक्षु आई ए एस विषाल सागर, यूनीसेफ के प्रेमचन्द, वरीय पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी आदि उपस्थित थे। 






Friday, 13 October 2017

दुमका 13 अक्टूबर 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 594 
खनन टास्क फोर्स एवं जिला स्तरीय पर्यावरण समाघात निर्धारण प्राधिकरण की बैठक उपायुक्त दुमका के सभा कक्ष में आयोजित की गई। बैठक में दुमका के उपायुक्त मुकेष कुमार ने अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण दिषा निर्देष दिये। इस दौरान जिला स्तरीय विषेषज्ञ आकलन समिति (डीईएसी) के द्वारा अनुषंसित 5 आवेदनों को जिला स्तरीय पर्यावरण समाघात निर्धारण प्राधिकरण दुमका (डीईआईएए) के द्वारा अनुमोदित किया गया। तथा डीईएसी सचिव को निदेष दिया कि उक्त 5 मामले का अनुमोदन डीईआईएए के अध्यक्ष से कराकर नियमानुसार प्रमाण पत्र डीईआईएए सचिव से निर्गत करायेंगे।
ज्ञातव्य हो कि उपायुक्त सह अध्यक्ष जिला स्तरीय पर्यावरण समाघात निर्धारण प्राधिकरण दुमका (डीईआईएए) के निदेषानुसार जिला स्तरीय विषेषज्ञ आकलन समिति (डीईएसी) के कार्यालय में जमा कि गये 9 प्रस्तावों के प्रस्तावकों द्वारा विभिन्न तिथियों में उपस्थित होकर तकनिकी प्रस्तुति दी गई थी। जिसके उपरांत डीईएसी के सदस्यों द्वारा आषय का पत्र (लेटर आॅफ इन्टेन्ट) प्राप्त पांच मामलों में स्वीकृति हेतु डीईआईएए से अनुषंसा किया गया एवं शेष 4 मामले जिसमें आषय का पत्र (लेटर आॅफ इन्टेन्ट) प्राप्त नहीं रहने के कारण विचार हेतु डीईएसी में लम्बित रखा गया। 
बैठक में दुमका के उपायुक्त मुकेष कुमार के साथ वन प्रमंडल पदाधिकारी दुमका अभिषेक कुमार, उप निदेषक पर्यावरण डाॅ0 बी के तिवारी, उप निदेषक खनन एवं भूतत्व मनोज कुमार आदि उपस्थित थे।



दुमका 13 अक्टूबर 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 593 
सरकार के कथनी और करनी में कोई फर्क नहीं...
-डाॅ0 लुईस मरांडी, समाज कल्याण मंत्री
दुमका सदर प्रखंड के मकरो गांव के हटिया परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 447 मामलों का त्वरित निष्पादन किया गया। जनता दरबार में समाज कल्याण मंत्री डाॅ0 लुईस मरांडी उपस्थित थीं। लोगों को सम्बोधित करते हुए समाज कल्याण मंत्री डाॅ0 लुईस मरांडी ने कहा कि सरकार के कथनी और करनी में कोई फर्क नहीं है। सरकार सबका विकास चाहती है। उन्होंने कहा कि जनता दरबार के आयोजन सिर्फ आपके समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए किया जा रहा है। सभी लोग आगे बढ़ें सभी को सरकार की योजनओं का लाभ मिले यही सरकार का उद्देष्य है। सरकार की योजनओं का लाभ अगर नहीं मिल रहा तो उसकी षिकायत तुरंत मुझसे करें। आपकी षिकायत और आपकी समस्याओं को दूर करने के लिए मैं आप सभी के बीच हमेसा उपस्थित रहूंगी। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को अपने कार्यषैली में बदलाव लाने की जरूरत है। जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझें ओर संवेदनषील होकर कार्य करें। समन्वय बनाकर कार्य करने से कोई भी कार्य जल्दी होता हैं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि आपको अगर कोई समस्या होती है तो इसकी सूचना तुरंत मुझे या सरकार को दंे। लेकिन आम लोगों को कोई परेषानी ना हो इसका ख्याल रखा जाय। लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस जनता दरबार में आने वाले सभी समस्याओं का समाधान तुरंत किया जायेगा। विधवा पेंषन वृद्धा पेंषन जाॅब कार्ड आदि आपके हर समस्याओं का निष्पादन किया जायेगा। दो महिने के अंदर अगर इस जनता दरबार में आपके द्वारा दिये गये आवेदन पर कोई कार्रवाई नहीं होती है तो आप तुरंत मुझसे मिलें।     
उन्होंने कहा कि आपके ही समस्याओं को दूर करने के लिए जिला प्रषासन द्वारा एक अच्छी शुरूआत की गई है। ’’निदान’’ - एकल सुविधा केन्द्र सह जन षिकायत कोषांग समाहरणालय परिसर में खोला गया है जहां आपकी हर समस्याओं का समाधान किया जायेगा। ’’निदान’’ में जाकर अपने समस्याओं से संबंधित आवेदन दें और ’’निदान’’ आपके आवेदन की आॅनलाईन इन्ट्री कर आवेदन की स्थिति को बतायेगा। उन्होंने कहा कि सरकार की योजना हर लोगों तक पहुंचे सभी को योजनाओं का लाभ मिले इसके लिए सरकार द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। 15 नवम्बर झारखण्ड स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभुकों को गृह प्रवेष कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि शौचालय का निर्माण हमें युद्ध स्तर पर करना होगा ताकि दुमका जिला भी जल्द से जल्द ओडीएफ हो सके। वैसे लोग जो जरूरतमंद हैं उन्हें शौचालय निर्माण की राषि जल्द से जल्द दी जायेगी। बिचैलियों को हर हाल में खत्म किया जायेगा। 
जनता दरबार को सम्बोधित करते हुए उप विकास आयुक्त ने कहा कि सरकार की योजनओं का लाभ आपसे कोई नहीं छीन सकता। सरकार की योजना आपके लिए है योजनाओं का लाभ लें। उन्होंने कहा कि आपकी हर समस्याओं के समाधान के लिए ही जनता दरबार का आयोजन किया गया है। इस तरह का आयोजन आपके हित के लिए किया जाता है। 
इससे पूर्व पारंपरिक रिति रिवाज से समाज कल्याण मंत्री डाॅ लुईस मरांडी का स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में समाज कल्याण मंत्री डाॅ0 लुईस मरांडी उप विकास आयुक्त शषिरंजन, प्रषिक्षु आईएएस विषाल सागर, प्रखंड विकास पदाधिकारी दुमका, अंचल अधिकारी दुमका, 20 सूत्री के उपाध्यक्ष, जिला प्रषासन के अधिकारी सहित बड़ी तादात में लोग उपस्थित थे। 







Thursday, 12 October 2017

दुमका 12 अक्टूबर 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 592 
जिला समाज कल्याण पदाधकारी श्वेता भारती की अध्यक्षता में ‘आली’ संस्था एवं जिला समाज कल्याण दुमका के संयुक्त तत्वाधान में “घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम, 2005” विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। एसोसिएशन फॉर एड्वोकेसी एंड लीगल इनिशिएटिव्स (आली) की संस्था एक कानूनी पैरोकारी संगठन है जो विगत 18 वर्षो से उत्तर प्रदेश, झारखण्ड में सघन रूप से तथा भारत के अन्य राज्यों में साथी संस्थाओं के सहयोग से महिलाओं और बच्चों के मानवाधिकारों हेतु कार्य कर रही है।
आली संस्था की प्रोग्राम समन्वयक रेशमा ने जानकारी दी की आली अपनी स्थापना के समय से ही महिलाओं के साथ घरेलू दायरे में होने वाली हिंसा के खिलाफ काम कर रही है। घरेलू हिंसा से महिलाओ का संरक्षण करने के लिए कानून की मांग तथा कानून के निर्माण के बाद कानून के प्रति जागरूकता तथा कानून के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु सक्रिय प्रयास करती रही है। काम करते हुए आली ने इस मुद्दे पर कानूनी  समझ विकसित की है। संरक्षण अधिकारी की महिलाओं का घरेलू हिंसा से संरक्षण अधिनियम, 2005, के प्रमुख आधिकारिक तौर से उचित कार्यान्वयन की जिम्मेदारी होती है एवं इस जिम्मेदारी को सघन रूप से निभाने में संरक्षण अधिकारीयों को चुनौतियों का सामना करना पड़ता है इसी क्रम में आली दिनांक 12 अक्टूबर 2017 को जिला समाज कल्याण दुमका के संयुक्त तत्वाधान में “घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम, 2005” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन दुमका में की गई। इस कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में समाज कल्याण विभाग की स्वेता भारती उपस्थित थीं। उन्होंने बताया कि इस कानून के तहत प्रोटेक्शन अधिकारी की महत्वूर्ण भुमिका है यह समझना आवश्यक है की हम कानुन समझ कर महिलाओं का न्याय प्राप्त करने में सहयोग करें। रिसोर्स पर्सन के रूप में आली लखनऊ से अपूर्वा श्रीवास्तव उपस्थित रही जिन्होंने बताया कि घरेलू हिसा को लेकर बहुत से गलतफहमी हमारे समाज में व्यापत हैं जिसके कारण हम हमेशा ये सोचते हैं की महिलाये ही उसके इस परिस्थिति की जिम्मेवार है इसके उपरांत घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम 2005 पर चर्चा करते हुए बताया की यह कानून सजा से जयादा उपचार की बात करता है एवं महिलाओं के साथ होने वाले हिंसा को खत्म करने में सहयोग करता इस कानून के तहत महिला सीधे मजिस्ट्रेट के पास जाकर शिकायत दर्ज कर इस कार्यक्रम में दुमका जिला के दस प्रोटेक्शन अधिकारी , दस महिला परिवेछीका एवं जिला विधिक प्राधिकार के दस अधिवक्ता, तेजस्विनी के कार्यकर्म पदाधिकारी राजीव रंजन , अभिषेक भारती, इस्सनिप के सुधाकर केशरी एवं आली संस्था की कनकलता एवं बबली शामिल रहे जिन्होंने भविष्य में घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं को न्याय दिलाने में सहयोग करेंगे आली संस्था की कनकलता एवं बबली।



दुमका 12 अक्टूबर 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 591 
झारखण्ड विधान सभा की सरकारी आष्वासन एवं आवास समिति की बैठक माननीय सभापति महोदय आलमगिर आलम की अध्यक्षता में दुमका परिसदन में आयोजित की गई। बैठक में जिला प्रषासन के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में सरकार द्वारा सदन में दिये गये लम्बित आष्वासन की समीक्षा की गई। इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने लम्बित आष्वासन के संबंध में प्रगति प्रतिवेदन दिया।
बैठक में सभापति आलमगिर आलम विधायक पाकुड़ के साथ सरकारी आष्वासन एवं आवास समिति के सदस्य नलीन सोरेन, विधायक षिकारीपाड़ा, जेपी वर्मा विधायक गाण्डे तथा जिला प्रषासन के अधिकारी उपस्थित थे।



दुमका 12 अक्टूबर 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 590 
दुमका के उपायुक्त मुकेष कुमार ने काठीकुण्ड प्रखंड के बड़ा चापुड़िया पंचायत के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया एवं उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मियों को कई महत्वपूर्ण दिषा निदेष दिये। उपायुक्त ने कहा कि लोगो का स्वास्थ्य एक बहुत बड़ी समस्या है। अगर लोग स्वस्थ नहीं रहेंगे तो विकास कार्य में तेजी नहीं आ सकती है उन्होंने कहा कि हमंे लोगों के स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं पर गम्भीरता से कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र वो पहला स्थान है जहां कोई भी व्यक्ति अपनी स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं को लेकर सबसे पहले पहुंचता हैं लेकिन डाॅक्टारों की अनुपस्थिति एवं दवाईयों की उपलब्धता की कमी के कारण लोगांे को इन स्वास्थ्य केन्द्रों पर समस्याओं का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि कोई भी डाॅक्टर बिना किसी विषेष परिस्थिति के अनुपस्थित ना रहे अनुपस्थित पाये जाने पर उनपर विधिसम्मत कार्यवाई की जायेगी। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निदेष दिया कि एक सप्ताह के अन्दर हेल्थ कैम्प लगाया जाय तथा लोगों के स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं को देखा जाय साथ ही स्वास्थ्य केन्द्रों में ओआरएस तथा जरूरी दवाईयां 24 घंटे उपलब्ध रहे इसे सुनिष्चित करें।
उन्होंने संबंधित अधिकारी को निदेष दिया कि जल्द से जल्द एक डाॅक्टर की प्रतिनियुक्ति स्वास्थ्य केन्द्र में की जाय ताकि लोगों को किसी प्रकार की परेषानी ना हो। उन्होंने कहा कि नारगंज फोकस एरिया के विकास में किसी प्रकार की कमी ना हो लोगों के हर सुविधाओं का ख्याल रखा जाय। उन्होंने नारगंज पहुंच पथ को अविलम्ब ठीक कराने का निदेष संबंधित अधिकारी को दिया। राजकीयकृत मध्य विद्यालय नारगंज पहुंचकर उपायुक्त ने विद्यालय का निरीक्षण किया एवं उपस्थित षिक्षकों को कई महत्वपूर्ण दिषा निर्देष दिये। उपायुक्त ने तीन में से एक ही षिक्षक की उपस्थिति पर अपनी नाराजगी व्यक्त की एवं बीईओ को निदेष दिया कि बिना किसी विषेष परिस्थति के षिक्षकों की अनुपस्थिति पाई गई तो उनपर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने बीईओ से कहा कि प्रतिदिन स्कूल जाकर यह सुनिष्चित करें कि षिक्षक अपने विद्यालय में ससमय उपस्थित रहते हैं। 
उत्क्रमित मध्यविद्यालय सरूआपानी पहुंचकर उपायुक्त ने विद्यालय का निरीक्षण किया तथा छात्र छात्राओं की अनुपस्थिति पर अपनी नाराजगी प्रकट की। उन्होंने कहा कि पठन पाठन के लिए विद्यालय के समय का निर्धारण किया गया है इसका अनुपालन हर हाल में किया जाय। बच्चे तभी पढ़ेंगे जब षिक्षकों की उपस्थिति रहेगी। किसी भी किमत पर कोई भी षिक्षक बिना सूचना के अनुपस्थित ना रहे। सरकार के नियमों का पालन करें खुद के नियम विद्यालय में ना बनायें। उन्होंने षिक्षकों के उपस्थिति पंजी का निरीक्षण किया एवं अनुपस्थित षिक्षक, पारा षिक्षक, प्रधानाध्यापक से स्पष्टिकरण मांगा। 
पंचायत सचिवालय आसनपहाड़ी पहुंचकर उपायुक्त ने पंचायत भवन का निरीक्षण किया एवं पंचायत भवन की सुंदरता एवं साफ सफाई को देखकर अपनी प्रसन्नता जाहीर की एवं पंचायत के मुख्यिा एवं पंचायत सचिव को सम्मानित करने की बात कही। उन्होंने कहा कि पूरे जिले में इस तरह के कार्यांे को दोहराने की जरूरत है। 
बिछिया पहाड़ी के आमतल्ला गांव पहुंचकर उपायुक्त ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्माणाधीन आवासों का जायजा लिया तथा संबंधित लाभुकों को कहा कि अपने आवास एवं शौचालय के निर्माण में श्रमदान करें ताकि आवास का निर्माण और भी बेहतर हो सके। उन्होंने कहा कि आवास का रंगरोगन ठीक ढंग से करें। सरकार आपके हर सुविधाओं का ख्याल रखती है इसे ध्यान में रखकर आवास का निर्माण पूरे ईमानदारी पूर्वक करायें। ग्रामीणों से बात करते हुए उपायुक्त ने लोगांे की समस्याओं को जाना तथा संबंधित अधिकारी को निदेष दिया कि अनाज तथा राषन जरूरतमंद लोगों को मिले एवं वैसे लोगों की सूची बनायें जो जरूरतमंद है लेकिन अबतक उनका कार्ड नहीं बन पाया है। उन्होंने जल्द से जल्द कैम्प कर ऐसे लोगों का कार्ड बनाने का निदेष दिया। उन्होंने कहा कि पेंषन जरूरतमंद लोगों को मिले इसे भी सुनिष्चित करें। 
उपायुक्त ने आमतल्ला में निर्मित शौचालय का निरीक्षण किया एवं नारियल फोड़कर शौचालय निर्माण की शुरूआत की किया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने स्कूल ना जाकर अपने घर का काम करने वाले बच्चे मुन्नालाल मरांडी को अवासीय विद्यालय में नामांकन कराने का निदेष संबंधित अधिकारी को दिया। उन्होंने कहा कि बच्चों को घर में काम कराने के वजाय स्कूल भेजें बच्चे हमारे देष के भविष्य है षिक्षित बच्चे ही षिक्षित समाज के निर्माण में अपना योगदान देंगे।
इस अवसर पर उपायुक्त मुकेष कुमार के साथ उप विकास आयुक्त शषिरंजन, प्रषिक्षु आईएएस विषाल सागर, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी सैयद राषिद अख्तर, सिविल सर्जन, प्रखंड विकस पदाधिकारी काठीकुण्ड सहित जिला प्रषासन के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।