Friday 6 October 2017

दुमका 06 अक्टूबर 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 573 
दीदी कैफे नामक कैंटीन में दीदियां परोसेंगी भोजन
दुमका के उपायुक्त मुकेष कुमार ने समाहरणालय भवन में आजीविका दीदी कैफे का उद्घाटन किया। आजीविका मिशन के तहत उपायुक्त ने जिले के सभी प्रखंड कार्यालय भवन एवं सरकारी कार्यालयों में दीदी कैफे खोलने का निदेष दिया। 
दीदी कैफे का संचालन आजीविका मिशन के तहत नारी शक्ति महिला संघ से जुड़ी हुई संगम ग्राम संगठन चुकापानी की पांच सखी दीदी के माध्यम से किया जाएगा। इस दीदी कैफे में चाय, नाश्ता एवं खाना उपलब्ध रहेगा। दीदियों द्वारा बनाए गए नाश्ते और भोजन यहां आने वाले ग्राहकों को परोसे जाएंगे। मौके पर उपायुक्त मुकेष कुमार ने कहा कि जिले के महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है। उपायुक्त ने कहा कि दीदी कैफे खोलने का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को आजीविका उपलब्ध कराते हुए साफ सफाई के साथ साथ लोगों को भोजन एवं नाश्ता उपलब्ध कराना है। इस कार्य से जुड़कर ग्रामीण महिलाएं काफी उत्साहित हो रही है एवं उनके आय स्त्रोत में वृद्धि हो रही है। जिससे उसके रहन-सहन, खान-पान एवं स्वास्थ्य में सुधार होगा। उपायुक्त के सहयोग से समाहरणालय परिसर में जगह एवं फर्नीचर उपलब्ध कराया गया है। इस अवसर पर उपायुक्त महोदय के द्वारा प्रथम भुगतान कैशलेस प्रणाली पेटीएम के माध्यम से किया गया। दीदी कैफे में नकद, पेटीएम, एवं पौस मषीन के द्वारा भी भुगतान किया जा सकता है।
दीदी कैफे के उद्घाटन अवसर पर दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार, उप विकास आयुक्त शशि रंजन, निदेशक डीआरडीए दिलेष्वर महतो, एनडीसी डाॅ सुदेष कुमार, कमांडेंट, डी.पी.एम., जे.एस.एल.पी.एस., आई.सी., प्रधान, राहुल, रंजन, नेहा, सुष्मिता, प्रीतम, कौशिक, अमित, विशाल, मुकुल किस्कू, दुलड़ किस्कू, रूपाली कॉल, प्रोमिला हांसदा, शर्मिला हेम्ब्रम एवं आजीविका मिशन, प्रदान एवं नारी शक्ति संघ के कर्मी उपस्थित थे।


No comments:

Post a Comment