Tuesday, 17 October 2017

दुमका 16 अक्टूबर 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 601 
25 अक्टूबर को दुमका मसानजोर में आयोजित पर्यटन पर्व की तैयारियों के बारे में दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार ने पर्यटन विभाग के प्रतिनिधि के रुप में उपस्थित एस डी सिंह  को पूरी जानकारी दी । उपायुक्त ने विस्तार पूर्वक पर्यटन पर्व के दौरान होने वाली गतिविधियों से पर्यटन विभाग के प्रतिनिधि को अवगत कराया । उन्होंने बताया कि मसानजोर एवं 108 मंदिरों का गांव में मलूटी पर्यटन पर्व का मुख्य केंद्र होगा । दोनों जगहों को पूरी तरह से सजाया जाएगा साथ ही इस दौरान कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा । मसानजोर में वाटर स्पोट्र्स का भी आयोजन किया जा रहा है । सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ साथ स्म्क् के माध्यम से फिल्मों का प्रदर्शन भी किया जाएगा । उन्होंने बताया कि यह दुमका के लिए ऐतिहासिक दिन होगा । सभी तैयारियां अभी से ही की जा रही है ।
इस दौरान मलूटी के जीर्णोद्धार पर भी चर्चा की गई । पर्यटन विभाग के प्रतिनिधि के रुप में उपस्थित एस डी सिंह ने कहा कि बहुत जल्द ही मलूटी के मंदिरों के जीर्णोद्धार का कार्य पूरा कर लिया जायेगा ।


No comments:

Post a Comment