Tuesday 17 October 2017

दुमका 17 अक्टूबर 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 604 
दुमका के उपायुक्त मुकेष कुमार के द्वारा सूचना भवन परिसर में भूमि संरक्षण विभाग, दुमका द्वारा राज्य योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2017-18 में छोटे और सीमावर्ती कृषकों तथा स्वयं सहायता समूहों/किसान क्लब को पम्पसेट वितरण योजना अन्तर्गत पम्पसेट का वितरण किया गया। किसानों को सम्बोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि सरकार के द्वारा चलाये जा रहे इस योजना का लाभ उठाकर कृषक अपनी खेतों की आवष्यकतानुसार सिंचाई कर सकते हैं तथा अपने आय में वृद्धि ला सकते हैं साथ ही साथ राज्य तथा देष के विकास में योगदान दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि आज धनतेरस के शुभ अवसर पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है सभी लोग धनतेरस के दिन कुछ ना कुछ खरीदते हैं अतः इस अवसर पर इसके वितरण से मुझे उम्मीद है कि ये आपके जीवन में खुषहाली लायेगी।
पम्पसेट वितरण योजनान्तर्गत सरकारी अंषदान 90 प्रतिषत तथा 10 प्रतिषत कृषक अंषदान होता है। इस कैम्प में कुल 65 पम्पसेट तथा 200 एचडीपीई पाईप वितरित किया गया। इस कैम्प में कल्पना देवी, फुलकुमारी देवी, मधिया देवी, चम्पा देवी, निर्मला हेम्ब्रम, प्रमोद महतो, अनिल कुमार राउत आदि को उपायुक्त के द्वारा पम्पसेट एवं एचडीपीई दिया गया।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त शषिरंजन, अनुमंडल पदाधिकारी, निदेषक एनईपी, भूमि संरक्षण पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई प्रमंडल एवं लाभुक उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment