Thursday 5 October 2017

दुमका 05 अक्टूबर 2017 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 571 
सम्मानित की गई अन्तर्राष्ट्रीय महिला फुटबॉल खिलाड़ी सुमित्रा मरांडी
ताइक्वांडो एवं कराटे खेल के लिए उपलब्ध कराये जायेंगे मैट
                    -मुकेश कुमार, उपायुक्त दुमका
हार और जीत की बजाय खेल और खेल भावना ज्यादा महत्वपूर्ण है। दुमका के उपायुक्त सह जिला खेलकूद संघ के अध्यक्ष मुकेश कुमार ने इंडोर स्टेडियम दुमका में आयोजित चार दिवसीय इंडोर खेल के उद्घाटन समारोह के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि यह बात कही। उन्होंने कहा कि जो हारता नहीं वह कभी जीत भी नहीं सकता। उन्होंने खिलाड़ियों से हमेशा जीतने की जिद बनाए रखने की अपील की साथ ही कहा कि हरहाल में खेल भावना को पूरी तरह बनाए रखें। जीत और हार जीवन में हमेशा बनी रहती है।
अवसर पर उपायुक्त ने ताइक्वांडो एवं कराटे खेल के लिए मैट उपलब्ध कराने की घोषणा की।
 अवसर पर उपस्थित उप विकास आयुक्त शशिरंजन, जिला परिषद अध्यक्ष  जायस बेसरा, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय कुमार सिंह, राज्य कबड्डी संघ के अध्यक्ष राजीव रंजन मिश्रा,  एनडीसी सुदेश कुमार तथा नगर परिषद के उपाध्यक्ष विनोद लाल ने भी खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करने की शुभकामना दी। इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय महिला फुटबॉल खिलाड़ी सुमित्रा मरांडी को शॉल देकर सम्मानित किया गया ।
अवसर पर जिला खेलकूद संघ के सचिव उमा शंकर चैबे, बाडी बिल्डिंग संघ के सचिव बी. बी.गुहा, उपाध्यक्ष राहुल कुमार दास, राज्य कैरम संघ के पदाधिकारी मुकुल कुमार झा, गोविंद प्रसाद साह, हैदर हुसैन, रेणु चैबे, जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव वरुण कुमार, जिला कला संस्कृति एवं खेलकूद संघ के कोषाध्यक्ष मदन कुमार, जिला ताइक्वांडो संघ की सचिव स्मिता आनंद, जिला कराटे संघ के सचिव जयराम शर्मा, विद्यापति झा, झारखंड कला केंद्र के प्राचार्य गौर कांत झा, अरविंद कुमार, सुमिता सिंह, कबड्डी संघ के रंजन कुमार पांडे, जिला बैडमिंटन संघ के सचिव दीपक कुमार झा, जिला कैरम संघ के निमाय कांत झा, मो.कमरुद्दीन, संदीप कुमार जय, कस्तूरबा के जिला जेंडर समन्वयक मिनी टुडु, शारीरिक शिक्षिका इंदू कुमारी सहित बड़ी संख्या में खेलकूद संघ से जुड़े पदाघिकारी, सदस्य, खिलाड़ी एवं खेल प्रशिक्षक उपस्थित थे।







No comments:

Post a Comment