Thursday 5 October 2017

दुमका 05 अक्टूबर 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 572 
उपायुक्त मुकेष कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में बंधन काननगर, जेपीएल साउथ एषिया नामक स्वयं सेवी संस्था के लोगो के साथ समीक्षा बैठक की।
कल्याण विभाग के देखरेख में बंधन काननगर, जेपीएल साउथ एषिया स्वयं सेवी संस्था अतिगरीब परिवार के आय वर्धन के लिए दुमका के गोपीकान्दर एवं मसलिया प्रखंड में कार्य कर रही है। इस संस्था द्वारा गोपीकान्दर प्रखंड के 78 गांव तथा मसलिया के 25 गावं में विकास कार्य किया जा रहा है। अब तक 139 तालाब का निर्माण किया जा चुका है तथा आईजीए के अन्तर्गत 172 पशु सेड का निर्माण कराया गया है। साथ ही संस्था द्वारा लोगों को पषु भी उपलब्ध करया जाता है। 600 घरों में पशु सेड बनाने का लक्ष्य रखा गया है।
बैठक में दुमका के उपायुक्त मुकेष कुमार ने कहा कि जिला प्रषासन इन विकास कार्यों में दूसरे विभाग से समन्वय स्थापित कर पूरा सहयोग करेगी।
बैठक में उपायुक्त मुकेष कुमार, उप विकास आयुक्त शषि रंजन, आईटीडीए निदेषक षिषिर कुमार सिन्हा, जिला कल्याण पदाधिकारी अषोक कुमार एवं बंधन काननगर, जेपीएल साउथ एषिया नामक स्वयं सेवी संस्था के रासाओमार, जेपीएएल के अरिन्दम बनर्जी, रूचिका सिंह आदि उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment