दुमका 06 अक्टूबर 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 576
दुमका के उप विकास आयुक्त शशिरंजन 20 सूत्री के सभी प्रखंडों के सदस्यों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक का मुख्य उद्देश्य प्रधानमंत्री आवास योजना और शौचालय निर्माण जरुरतमंदों तक पहुंचाना तथा सरकार के सभी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे पर चर्चा की गई। उप विकास आयुक्त में 20 सूत्री सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ जरुरतमंदों तक पारदर्शी तरीके से पहुंचे इसके लिए आपका योगदान अहम है। उन्होंने कहा कि हमारे पास समय कम है और हमें बहुत सारे कार्य करने हैं और आपके सहयोग के बिना कार्य करना असंभव है। उन्होंने कहा कि एसईसीसी 2011 के द्वारा लाभुकों का चयन किया गया है। हमें वैसे लोगों को प्राथमिकता देनी है जो बेघर है। उन्होंने कहा कि 30000 बेघरों को घर देने का लक्ष्य रखा गया है। साथ ही 2017 18 में 14170 बेघरों को घर देने का लक्ष्य होगा। यह लक्ष्य राज्य स्तर से दिया गया है जिसे हमें मिलकर पूरा करना है। वैसे लोगों की भी सूची बनाई जा रही है जो लिस्ट में नहीं है लेकिन वह बेकार है और जरूरतमंद है। उन्होंने कहा कि अब तक हो रहे आवास निर्माण कार्य के लिए प्रथम किस्त का भुगतान किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा निर्देश दिया गया है कि 14 नवंबर 2017 को गृह प्रवेश कराना है लगातार कार्य करने से आवास का निर्माण ससमय पूर्ण हो जाएगा। उन्होंने कहा कि योजना के तहत लाभुकों को 120000 की राशि दी जाती है। कोई लाभुक अपना पैसा लगाकर घर बनाता है तो उसे अतिरिक्त राशि नहीं दी जाएगी। लेकिन सभी आवास निर्माण का कार्य प्रगति पर है उन्होंने कहा कि उपाध्यक्ष 20 सूत्री सदस्य सभी चल रहे सरकारी कार्य का पर्यवेक्षण करें। अगर किसी प्रकार की अनियमितता पाते हैं तो तुरंत शिकायत करें। उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि आवास बनाने में लगने वाले मेटेरियल लाभुकों की जगह पर ही उपलब्ध कराई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत 68230 शौचालय निर्माण का लक्ष्य रखा गया है। लाभुकों की सूची बनाई जा चुकी है प्राप्त सूची को जांच कर 12035 शौचालय लाभुकों को दिया जाएगा। उप विकास आयुक्त ने कहा कि युद्ध स्तर पर कार्य करने की जरूरत है तभी सरकार के प्रति लोगों का विश्वास बना रहेगा हमें और आपको मिल कर कार्य करने की जरूरत है।
बैठक में उपा विकास आयुक्त शषि रंजन, एनईपी निदेषक विनय कुमार सिंकू, उपाध्यक्ष दिनेष दत्ता, जिला योजना पदाधिकारी अरूण कुमार, जिला 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति दुमका के अध्यक्ष नीरज प्रसाद भंडारी, कालेश्वर लायक, विजय प्रसाद, सुशील कुमार झा, दीपक शाह, श्याम मरांडी, उत्तम पाल, सूर्यनारायण भगत, सुभाष चंद्र दास, एवं उपाध्यक्ष दिनेश दत्ता, महिपाल कुमार मिश्र, धनंजय प्रसाद, सुभाष चंद्र राय, जगदीश राय, नलिन मंडल, तरुण नंदी, शिव शंकर टूडू, बबलू मंडल एवं मायने मुर्मू आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment