दुमका 06 अक्टूबर 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 574
दुमका के उपायुक्त मुकेष कुमार की अध्यक्षता में संकल्प से सिद्धि प्रक्रिया तथा न्यू इंडिया मंथन एवं विभिन्न विभागों से प्राप्त विजन डॉक्यूमेंट से संबंधित बैठक आयोजित की गई।
बैठक में उपायुक्त ने कहा कि वर्ष 2022 तक सभी विद्यालयों को जीरो ड्राॅप आउट विद्यालय घोषित किया जाएगा। प्रत्येक पंचायत में उच्च विद्यालय के लिए अलग से भवन निर्मित किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि 8 से 12 तक की कक्षा के लिए सभी छात्र-छात्राओं को शत प्रतिशत डिजिटली साक्षर बनाया जाएगा। सभी विद्यालय भवनों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। सभी आंगनवाड़ी केंद्रों के बच्चों को पोषाक उपलब्ध कराया जाएगा। अनुसूचित जाति, आदिम जनजाति के शत-प्रतिशत बच्चों को 12 वीं कक्षा तक निःषुल्क पठन पाठन सुनिश्चित किया जाएगा। 2022 तक 100 से अधिक हाउसहोल्ड वाले ग्राम में काली करण पथों का निर्माण किया जाएगा। सभी आंगनबाड़ी केंद्रों एवं विद्यालयों में पाइप जलापूर्ति की व्यवस्था की जाएगी। सभी सरकारी लाभ आधार आधारित डीबीटी से आच्छादित किया जाएगा। मसानजोर, बाबा बासुकीनाथ, मलूटी, तारापीठ (पश्चिम बंगाल) एवं बाबा बैद्यनाथधाम को जोड़ते हुए टूरिस्ट सर्किट का विकास किया जाएगा। सभी किसानों को डिजिटल साक्षर बनाया जाएगा।
बैठक में उप विकास आयुक्त शषि रंजन, अपर समाहर्ता इन्दु गुप्ता, जिला पंचायतीराज पदाधिकारी षिवनारायण यादव, सिविल सर्जन योगेन्द्र महतो, अग्र परियोजना पदाधिकारी काठीजोरिया सुधीर सिंह एवं संबंधित विभाग के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment