दुमका 06 अक्टूबर 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 577
दुमका के उपायुक्त मुकेष कुमार की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिषन ग्रामीण की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में बताया गया कि 15 सितम्बर 2017 से 2 अक्टूबर 2017 तक दिये गये लक्ष्य के विरूद्ध 4092 शौचालय का निर्माण हुआ है। साथ ही साथ पूर्व के बचे हुए यूटिलाईजेसन सर्टिफिकेट का 50 प्रतिषत जमा हो चुका है जिसके लिए उपायुक्त महोदय ने सभी को बधाई दी। 15 अक्टूबर 2017 तक काठीकुण्ड एवं 30 अक्टूबर 2017 तक रानेष्वर को ओडीएफ घोषित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। अभियान चलाकर एक सप्ताह में 7000 शौचालयों के निर्माण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। ओडीएफ हुए पंचायतों एवं प्रखंडों में सघन प्रचार प्रसार एवं जागरूकता अभियान के माध्यम से लोगों को शौचालय व्यवहार के लिए जागरूक करने का भी निदेष उपायुक्त ने दिया ताकि प्रखंडवार सेचुरेषन किया जा सके। उपायुक्त ने सभी प्रखंडों के नोडल पदाधिकारियों को अलटरनेट डे क्षेत्र भ्रमण कर शौचालय निर्माण को सुनिष्चित करने का निदेष दिया।बैठक में उप विकास आयुक्त शषि रंजन, प्रषिक्षु आईएएस विषाल सागर, अपर समाहर्ता इन्दु गुप्ता, आईटीडीए निदेषक षिषिर कुमार सिन्हा एवं संबंधित विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment