Friday, 13 October 2017

दुमका 13 अक्टूबर 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 594 
खनन टास्क फोर्स एवं जिला स्तरीय पर्यावरण समाघात निर्धारण प्राधिकरण की बैठक उपायुक्त दुमका के सभा कक्ष में आयोजित की गई। बैठक में दुमका के उपायुक्त मुकेष कुमार ने अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण दिषा निर्देष दिये। इस दौरान जिला स्तरीय विषेषज्ञ आकलन समिति (डीईएसी) के द्वारा अनुषंसित 5 आवेदनों को जिला स्तरीय पर्यावरण समाघात निर्धारण प्राधिकरण दुमका (डीईआईएए) के द्वारा अनुमोदित किया गया। तथा डीईएसी सचिव को निदेष दिया कि उक्त 5 मामले का अनुमोदन डीईआईएए के अध्यक्ष से कराकर नियमानुसार प्रमाण पत्र डीईआईएए सचिव से निर्गत करायेंगे।
ज्ञातव्य हो कि उपायुक्त सह अध्यक्ष जिला स्तरीय पर्यावरण समाघात निर्धारण प्राधिकरण दुमका (डीईआईएए) के निदेषानुसार जिला स्तरीय विषेषज्ञ आकलन समिति (डीईएसी) के कार्यालय में जमा कि गये 9 प्रस्तावों के प्रस्तावकों द्वारा विभिन्न तिथियों में उपस्थित होकर तकनिकी प्रस्तुति दी गई थी। जिसके उपरांत डीईएसी के सदस्यों द्वारा आषय का पत्र (लेटर आॅफ इन्टेन्ट) प्राप्त पांच मामलों में स्वीकृति हेतु डीईआईएए से अनुषंसा किया गया एवं शेष 4 मामले जिसमें आषय का पत्र (लेटर आॅफ इन्टेन्ट) प्राप्त नहीं रहने के कारण विचार हेतु डीईएसी में लम्बित रखा गया। 
बैठक में दुमका के उपायुक्त मुकेष कुमार के साथ वन प्रमंडल पदाधिकारी दुमका अभिषेक कुमार, उप निदेषक पर्यावरण डाॅ0 बी के तिवारी, उप निदेषक खनन एवं भूतत्व मनोज कुमार आदि उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment