Saturday 21 October 2017

दुमका 21 अक्टूबर 2017  
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 606 
दिनांक 25 अक्टूबर को देष भर के चुनिंदा स्थानों पर प्रस्तावित पर्यटन पर्व ’देखो अपना देष’ कार्यक्रम के तहत मलूटी एवं मसानजोर में विभिन्न प्रकार के प्रतियोगितायें एवं कार्याक्रमों का आयोजन जिला प्रषासन, दुमका द्वारा आयोजित किये जा रहे हैं। प्रतिभागियों को सम्मानित किया जायेगा ताकि अपने विरासतों के प्रति उनकी दिलचस्पी और उत्साह बढ़ सके। 
दुमका के उपायुक्त मुकेष कुमार के निदेष पर मलूटी एवं मसानजोर दोनों स्थलों पर अलग अलग कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिससे इन क्षेत्रों में पर्यटकों का आकर्षण बढ़ेगा। इन कार्यक्रमों के तहत हैरिटेज वाॅक, स्वच्छता जगरूकता अभियान, फोटोग्राफी व पेंटिंग प्रतियोगिता, साईकिल रेस, एडवेंचर स्पोट्र्स, क्विज प्रतियोगिता, प्रदर्षनी और सास्कृतिक कार्यक्रम जैसे इवेंट होंगे। 
मलूटी में सारे कार्यक्रम मां मौलिक्षा मंदिर के आसपास आयोजित किये जायेंगे, जबकि मसानजोरी में अधिकतर आयोजन नवनिर्मित टूरिस्ट काॅम्पलेक्स में होगी। 25 अक्टूबर के कार्यक्रमों का मोबाइल एलईडी वैन पर सीधा पसारण किया जायेगा साथ ही फिल्मों का प्रदर्षन भी किया जायेगा। 
पर्यटन पर्व के अवसर पर झारखण्ड के पर्यटन स्थलों पर आधारित फोटोग्राफी एवं पेंटिंग प्रतियोगिता के लिए सूचना भवन दुमका में 23 अक्टूबर तक आवेदन जमा कर सकते है। 
इस प्रतियोगिता में कोई भी व्यक्ति भाग ले सकते हैं चाहे वह संताल पगरना प्रमंडल से हों या किसी अन्य प्रमंडल से। फोटोग्राफी प्रतियोगिता के लिए न्यूनतम आकार 12 इंच गुण 18 इंच का अधिकतम दो फोटो एवं पेंटिंग के लिए न्यूनतम आकार 18 इंच गुणा 23 इंच का अधिकतम एक पेंटिंग फ्रेमिंग के साथ जमा कर सकते हैं। फोटोग्राफी एवं पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु फाॅर्म सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के वेबसाईट चतकरींताींदकण्पद से डाउनलोड कर सकते हैं। फोटोग्राफी एवं पेंटिंग प्रतियोगिता के लिए प्रथम पुरस्कार दस हजार, द्वितीय पुरस्कार साढ़े साथ हजार, तृतीय पुरस्कार पांच हजार तथा दो व्यक्तियों को सांत्वना पुरस्कार दो दो हजार रुपया प्रदान किया जायेगा। पत्ताबाड़ी से मसानजोर टूरिस्ट काॅम्पलेक्स तक लगभग 14 किलोमिटर साइकिल रेस का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को आठ हजार रुपये का साइकिल, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को छः हजार रुपये का साइकिल तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को चार हजार रुपये का साइकिल दिया जायेगा। इसके अतिरिक्त सभी प्रतिभागियों को टी सर्ट एवं कैप दिये जायेंगे।  
24 एवं 25 अक्टूबर 2017 को मसानजोर में एडवेंचर स्पोर्टस का आयोजन किया जा रहा है जिसमें लगभग 100 स्कूली बच्चे भाग ले रहे हैं। इसके अन्तर्गत राॅक क्लाईम्बिंग, रेपेलिंग, लोकोर्स क्राॅसिंग, ट्रेकिंग, इत्यादि का आयोजन किया जायेगा। 
25 अक्टूबर 2017 को सांस्कृतिक कार्यक्रम, हेरिटेज वाॅक, स्वच्छता जागरूता कार्यक्रम, वाटर स्पोर्टस, क्वीज प्रतियोगिता, निबंध लेखन प्रतियोगिता, फोटोग्राफी/पेंटिंग प्रदर्षनी, स्वच्छता किट वितरण एवं एलईडी के माध्यम से फिल्मों का प्रदर्षन आदि कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। 
उपायुक्त दुमका ने कहा कि पर्यटन पर्व के लिए दुमका जिला के दो स्थलों का चयन हमारे लिए गर्व की बात है। अतः हम इसे पूरे गरिमा भव्यता एवं उल्लस के साथ मनायेंगे। उन्होंने कहा कि आयोजन के दौरान पूरे मसानजोर एवं मलूटी को रंगीन लाईट से सजाया जायेगा। यह दिन दुमका जिला के लिए ऐतिहासिक दिन होगा।


No comments:

Post a Comment