Friday 6 October 2017

दुमका 06 अक्टूबर 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 575 
जिला समाज कल्याण कार्यालय, दुमका द्वारा ISSNIP परियोजना के अंतर्गत जिला संसाधन समूह का दो दिवसीय ट्रेनिंग का आयोजन किया गया। यह ट्रेनिंग जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्वेता भारती की अध्यक्षता में हुआ। 
ट्रेनिंग में कुल 16 प्रतिभागी उपस्थित थे। जिसमें मुख्य रूप से सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, ISSNIP के सुधाकर केशरी, खादी ग्राम उद्योग के कल्पना, यूनिसेफ के मैरी, स्वास्थ विभाग के मनोरमा ने भाग लिया। 
ट्रेनिंग सदर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कुमारी ऋतु एवं महिला सुपरवाइजर तनु पांडा ने दिया । 
ट्रेनिंग में मॉड्यूल के माध्यम से बताया गया कि कुपोषण को कैसे कम किया जा सकता है।  0-6 वर्ष के बच्चों व उनकी माताओं को कुपोषण से मुक्त कराने के लिए ट्रेनिंग दिया गया। अब यह ट्रेनिंग पुनः प्रखंड एवं सेक्टर स्तर पर दिया जाएगा जिससे कि माताओ को जागरूक किया जा सके। इस ट्रेनिंग में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती श्वेता भारती ने सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों को कुपोषण दूर करने के लिए कई निर्देश भी दिए।



No comments:

Post a Comment