Wednesday 30 September 2015

दुमका, दिनांक 30 सितम्बर 2015  प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 371

प्रधानमंत्री के दुमका आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारियाँ जोरों पर...

पूरेे भारत वर्ष में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना मेगा ऋण अभियान की शुरूआत भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के जन्म दिवस 2 अक्टूबर 2015 को दुमका से करेंगे। भारत की नजर झारखण्ड की उप राजधानी दुमका पर होगी। दुमका गवाह बनेगा देश भर के उन मेहनतकश युवाआंे का जो अपना रोजगार व्यवसाय सरकार की मदद से शुरू करना चाहते हों। 
दुमका हवाई अड्डा पर चार भव्य अति विशिष्ट कोटि के बड़े पंडाल बनाये जा रहे हैं। मुख्य मंच के दाहिने ओर एक कला मंच है जिससे समस्त मंच संचालन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इसी पंडाल में सांस्कृतिक दल के बैठने की भी व्यवस्था है। मंच के बाँयी ओर अति विशिष्ट व्यक्ति तथा मीडिया के बैठने की व्यवस्था है। मंच के ठीक सामने डी के बाहर इलेक्ट्रोनिक मीडिया के लिए स्थान निर्धारित है। हवाई अड्डा के मुख्य द्वार के आगे वीआईपी, मीडिया एवं कलादल का प्रवेश द्वार है। इस प्रवेश द्वार के आगे हवाई अड्डा की दीवार के साथ ओवी वैन सीधा प्रसारण के लिए लगाये जायेंगे। 
प्रधानमंत्री खूँटी में रूफ टाॅप सोलर पावर प्लांट खूँटी न्यायालय का उद्घाटन करने के उपरांत दोपहर 1 बजे दुमका पहुँचेंगे। संताल जनजातीय परम्परा के लोटा-पानी विधि से पारम्परिक स्वागत किया जाएगा। तदोपरांत जब प्रधानमंत्री मंच की ओर बढ़ेंगे तब मंदान भेड़, सिंगा-सकवा वाद्य यंत्र पंडाल में गूँज उठेंगे।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी पूरे भारत वर्ष में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना मेगा ऋण अभियान की शुरूआत करेंगे तथा मुद्रा कार्ड एवं लाभुकों को ऋण वितरित करेंगे। झारखण्ड राज्य के एक लाख लाभुकों को ऋण मिलेगा। जिनमें 25 हजार प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तथा 5 हजार स्वयं सहायता समुहों के 75 हजार लाभुकों को ऋण मिलेगा। दुमका के मेगा ऋण कैम्प में संताल परगना प्रमंडल के सभी छः जिलों के लाभुक भाग लेंगे। 
भारत के प्रधानमंत्री ऐतिहासिक मंदिरों के गाँव मलुटी के मंदिर समूहों का संरक्षण एवं विकास कार्यक्रम का आॅनलाईन शुरूआत करेंगे। आॅनलाईन सीधा प्रसारण के तहत प्रधानमंत्री मंच से ही मलुटी एवं मलुटी के ग्रामीण प्रधानमंत्री को देखेंगे। मलुटी के संरक्षण एवं विकास हेतु दिल्ली के इन्डियन ट्रस्ट फाॅर रूरल हेरिटेज एवं डेवलमेंट के साथ करार किया है। यह एक ऐतिहासिक क्षण होगा। 13.60 करोड़ रू0 की यह योजना में 7 करोड़ रुपये संरक्षण पर एवं 6.60 करोड़ विकास पर खर्च किये जायेंगे। साथ ही, प्रधानमंत्री गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले बी0पी0एल0 लाभुकों को निःशुल्क रसोई गैस कनेक्शन भी प्रदान करेंगे। 
भारत के प्रधानमंत्री को स्मृति चिह्न एवं अंगवस्त्र भी दिये जायेंगे। इसकी भी तैयारी की जा रही है। मलुटी के टेराकोटा वास्तु एवं जादो पटिया लोक चित्रकला पर आधारित स्मृति चिह्न को कलाकारों द्वारा अंतिम रूप दिया जा रहा है।
पर्यटन सचिव श्री अविनाश कुमार तथा मुख्यमंत्री के सचिव श्री सुनिल वर्णवाल ने तैयारियों का जायजा लिया। निदेशक कला संस्कृति श्री अनिल कुमार सिंह एवं आईटी निदेशक मलुटी के सीधे प्रसारण की तैयारी को अंतिम रूप दे रहे हैं। 
उपायुक्त ने हवाई अड्डा की तैयारियों के अलावा पूरे पार्किंग की वयवस्था का जायजा उप निदेशक जनसम्पर्क श्री अजय नाथ झा एवं कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल श्री रामविलास साहु के साथ लिया। पुलिस अधीक्षक श्री विपुल शुक्ला द्वारा आज पूरी सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई तथा आवश्यक निदेश दिये गये। हवाई अड्डा पर भवन निर्माण के कार्यपालक अभियंता अपने दल के साथ जुटे हुए हैं। 
रांची टेन्ट हाउस द्वारा पंडाल एवं अन्य व्यवस्था को अंतिम रूप दिया जा रहा है। 
झारखण्ड सरकार की कैबिना मंत्री डाॅ0 लोईस मरांडी तैयारियों का जायजा ले रही हैं। उप निदेशक जनसम्पर्क ने बताया कि पूरे शहर में पार्किंग को लेकर साईनेज कल दोपहर तक लगा दिये जायेंगे ताकि बाहर से आने वाले लोगों को किसी प्रकार की कठिनाई ना हो। कार्यक्रम स्थल पर भी साईनेज लगाये जा रहे हैं। उप निदेशक ने यह बताया कि मीडिया को सूचना देने के लिए फेसबुक, ट्वीटर और वाट्सएप तथा ईमेल के माध्यम से पूरे कार्यक्रम की सूचना लगातार दी जाएगी। मीडिया के लिए निर्धारित स्थल पर उनकी व्यवस्था देखने के लिए कर्मी प्रतिनियुक्त किये गये हैं। ओवी वैन के लगाये जाने के स्थल पर भी जनसम्पर्क कर्मी मौजूद रहेंगे। इलेक्ट्रोनिक मीडिया के लिए निर्धारित स्थल पर कैमरा लगाये जायेंगे। पूरे कार्यक्रम के दौरान सामान्य जनता के लिए पेयजल हेतु पानी के टैंकर, स्वास्थ्य केन्द्र बनाये गये हैं। पुलिस अधीक्षक ने यह बताया कि परिवहन व्यवस्था को सुचारू रूप से बहाल रखने के लिए बड़ी संख्या मंे यातायात पुलिस के लोग कर्तव्य पर लगाये जा रहे हैं। एसपीजी की टीम जिला प्रषासन के साथ समन्वय बनाकर सभा स्थल की अंदरूनी सुरक्षा को पूरी तरह अपने जिम्मे ले लिया है।





Tuesday 29 September 2015

दुमका, दिनांक 29 सितम्बर 2015  प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 370

एसपीजी की टीम ने लिया सुरक्षा का जायजा...
एसपीजी की टीम ने आज जिला प्रषासन के साथ बैठक कर प्रधानमंत्री भारत सरकार के आगामी 2 अक्टूबर के आगमन की तैयारियों की समीक्षा की साथ ही सभा में आने वाले लोगों की सुरक्षा तथा अति विषिष्ट लोगों की सुरक्षा तथा उनके सुगम आवागमन को ध्यान में रखते हुए आवष्यक तैयारियों का जायजा लिया। विदित हो कि 1 अक्टूबर को प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारियों के लिए समस्त कवायद का पूर्वाभ्यास किया जाएगा। प्रधानमंत्री कार्यक्रम में मीडिया कवरेज के लिए व्यापक व्यवस्था की गई है। मुख्य वीआईपी द्वार के आगे हवाई अड्डा परिसर के उत्तरी किनारे पर इलेक्ट्राॅनिक मीडिया के ओवी वैन लगाये जाएंेगे ताकि इलेक्ट्राॅनिक मीडिया को प्रधानमंत्री कार्यक्रम के कवरेज में किसी तरह की कोई परेषानी ना हो। मीडिया के लोगों के वाहनों की पार्किंग भी वीआईपी पार्किंग के बगल में ही की गई है। मीडिया एवं कलादल के सदस्य वीआईपी द्वार से ही प्रवेष करेंगे। बैठक में एसपीजी के डीआईजी, डीआईजी दुमका, उपायुक्त दुमका, पुलिस अधीक्षक, दुमका, अनुमंडलाधिकारी दुमका, उप निदेषक जनसम्पर्क सहित अनेक आलाधिकारी मौजूद थे।

दुमका, दिनांक 26 सितम्बर 2015  प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 365

प्रधानमंत्री की दुमका यात्रा के दौरान आने वाले भीड़ की सुविधा के लिए व्यापक स्तर पर बड़े-बड़े साइनेज लगाये जाएं। ताकि, किसी को किसी प्रकार की कठिनाई ना हो। दुमका के उपायुक्त ने आज एयरपोर्ट पर 2 अक्टूबर 2015 को प्रधानमंत्री के प्रस्तावित अगमन की तैयारियों के बाबत समीक्षा करते हुए यह निदेष जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी को दिया। उपायुक्त ने कहा कि वाहन पार्किंग तथा कर्तव्य पर लगे सभी कर्मी को पास निर्गत किए जाएँ। उपायुक्त ने सभी बैंकों को 27 सितम्बर के शाम तक सभी लाभुकों की सूची उपलब्ध कराने का निदेष दिया।
उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि 30 सितम्बर के पूर्व वितररित किये जाने वाले परिसम्पत्तियों को कार्यक्रम स्थल तक पहुँचा दें। प्रधानमंत्री के लिए बनाए जा रहे मंच की ओर से सामने दाहिनी तरफ 15x10 फीट का स्टाॅल बनाया जा रहा है जो बैंकों आदि को आवंटित किया जा रहा है। मंच से ठीक बाँयी तरफ परिसम्पत्ति प्रदर्षित रहेंगे। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त श्री चितरंजन कुमार, उप निदेषक जनसम्पर्क श्री अजय नाथ झा तथा इलाहाबाद बैंक के मुख्य प्रबंधक श्री एस0 के0 ठाकुर उपस्थित थे।
दुमका, दिनांक 26 सितम्बर 2015   प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 365

प्रधानमंत्री की दुमका यात्रा के दौरान आने वाले भीड़ की सुविधा के लिए व्यापक स्तर पर बड़े-बड़े साइनेज लगाये जाएं। ताकि, किसी को किसी प्रकार की कठिनाई ना हो। दुमका के उपायुक्त ने आज एयरपोर्ट पर 2 अक्टूबर 2015 को प्रधानमंत्री के प्रस्तावित अगमन की तैयारियों के बाबत समीक्षा करते हुए यह निदेष जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी को दिया। उपायुक्त ने कहा कि वाहन पार्किंग तथा कर्तव्य पर लगे सभी कर्मी को पास निर्गत किए जाएँ। उपायुक्त ने सभी बैंकों को 27 सितम्बर के शाम तक सभी लाभुकों की सूची उपलब्ध कराने का निदेष दिया।
उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि 30 सितम्बर के पूर्व वितररित किये जाने वाले परिसम्पत्तियों को कार्यक्रम स्थल तक पहुँचा दें। प्रधानमंत्री के लिए बनाए जा रहे मंच की ओर से सामने दाहिनी तरफ 15x10 फीट का स्टाॅल बनाया जा रहा है जो बैंकों आदि को आवंटित किया जा रहा है। मंच से ठीक बाँयी तरफ परिसम्पत्ति प्रदर्षित रहेंगे। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त श्री चितरंजन कुमार, उप निदेषक जनसम्पर्क श्री अजय नाथ झा तथा इलाहाबाद बैंक के मुख्य प्रबंधक श्री एस0 के0 ठाकुर उपस्थित थे।
दुमका, दिनांक 29 सितम्बर 2015   प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 369

बैंक खुले मन से श्रृण देने में लोगों का सहयोग करें...
- श्री रघुवर दास, मुख्यमंत्री, झारखण्ड

भारत को आर्थिक रूप से सुपर पावर बनाने की दिषा में मुद्रा योजना एक महत्वपूर्ण पहल है। मुख्यमंत्री, झारखण्ड श्री रघुवर दास ने आज यह बात प्रषासनिक अधिकारियों एवं बैंक प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए कहा। मुख्यमंत्री, झारखण्ड श्री रघुवर दास ने कहा कि बैंक खुले मन से श्रृण देने में लोगों का सहयोग करें। ऋण की अदायगी में राज्य सरकार बैंक के साथ खुले मन से सहयोग करेगी। मुख्यमंत्री, झारखण्ड श्री रघुवर दास ने कहा कि यह केवल ऋण नहीं है बल्कि भारत के आर्थिक दृष्टि से कमजोर वर्ग को सषक्त करने का एक प्रयास है। सभी ऋण प्रस्ताव कल शाम तक स्वीकृत हो जाने चाहिए तथा लाभुकों को सभा स्थल तक लाने और ले जाने की जिम्मवारी भी बैंकर्स की रहेगी। वित्त एवं योजना सचिव श्री अमित खरे ने प्रत्येक बैंक के लक्ष्य एवं उनके अद्यतन प्रगति की समीक्षा की। श्री अमित खरे ने कहा कि जिन लाभुक का मंच के लिए चिन्हित किया जाएगा। उनके लिए पहचान पत्र निर्गत किया जाए। बैठक में ग्रामीण विकास सचिव श्री एन.एन. सिन्हा ने भी बैंकों की अद्यतन प्रगति की समीक्षा की। बैठक में मुख्य मंत्री के अलावा मंत्री लुइस मरांडी, योजना एवं वित्त सचिव श्री अमित खरे, ग्रामीण विकास सचिव श्री एन.एन. सिन्हा, मुख्य मंत्री के प्रधान सचिव श्री सुनील वर्णवाल, आयुक्त श्री एन. के मिश्रा, डी. आई. जी श्री देव बिहारी शर्मा, निदेषक पर्यटन कला एवं संस्कृति श्री अनिल कुमार सिंह उप महा प्रबन्धक श्री सुदेष कुमार, सहायक महाप्रबंधक कुमार शैलेन्द्र, इलाहाबाद बैंक के एस.के ठाकुर, डी0 डी0 एम0 नाबार्ड श्री नवीन चन्द्र झा, एस.बी.आई. के जिला समन्वयक, ग्रामीण बैंक के विभाग प्रमुख तथा अन्य अनेक बैंकों के बैंक प्रतिनिधि शामिल थे।
दुमका, दिनांक 28 सितम्बर 2015     प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 368

भव्यता से होगा प्रधानमंत्री का स्वागत 

भव्यता से होगा प्रधानमंत्री का स्वागत मन्दान भेड़़ की गूंज के साथ प्रधानमंत्री पहुँचेंगे मंच पर। सकवा सिंगा से होगा पारम्परिक स्वागत। जनजातीय पारम्परिक परम्परा के साथ पायका और दषाय नृत्य के कलाकार भी विखेरेंगे अपने जलवे। देषभक्ति गीत और जनजातीय लोक गीतों से होगा लोगों का भरपूर मनोरंजन।
आगामी 2 अक्टूबर 2015 को माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार के दुमका आगमन के स्वागत की तैयारियों के बाबत उप निदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा की अध्यक्षता में एक बैठक आहूत की गई। जिसमें प्रस्तुत किए जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारियों के मद्देनजर व्यापक चर्चा की गई। बैठक में डाॅ0 प्रमोदिनी हाँसदा, सिंहासिनी कुमारी, गौर कान्त झा, अंजुला मुर्मू, अमानुएल सोरेन, उमाषंकर चैबे, मदन कुमार, सुमिता सिंह, स्मिता आनन्द, एहतेसामुल हक, नवल कुमार झा, अनिल झा, कन्हैया दुबे, राजेष मिश्रा, अनुज कुमार, मनेष कुमार, आदि मौजूद थे।

Sunday 27 September 2015

दुमका, दिनांक 27 सितम्बर 2015  प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 367

मध्यस्थों का दो दिवसीय सम्मेलन सह अग्रणी प्रषिक्षण का समापन आज एक सादे समारोह में समाहरणालय सभागार में संपन्न हुआ। 
सुप्रीम कोर्ट से आयी प्रषिक्षक टीओटी एमसीपीसी श्रीमती निषा सक्सेना एवं नगीना जैन ने दुमका जिला विधिक सेवा प्राधिकार एवं झालसा के प्रति आभार प्रकट किया। इस अवसर पर झालसा के सदस्य सचिव श्री नवनीत कुमार ने कहा कि स्वयं को अपडेट करते रहने के लिए प्रषिक्षण आवष्यक है। सुप्रीम कोर्ट एवं झालसा झारखंड की पहल पर पूरे देष में पहली बार दुमका में ऐसा आयोजन किया गया। ऐसे प्रषिक्षण देष भर में आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने जिला न्यायालय तथा जिला प्रषासन के पूरी टीम के प्रति आभार प्रकट किया। इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीष श्री रामधारी यादव तथा उप निदेषक जनसम्पर्क ने भी अपने विचार प्रकट किए। 
इस सम्मेलन सह प्रषिक्षण में रांची, जमषेदपुर, धनबाद, दुमका, देवघर, जमताड़ा, हजारीबाग और गढ़वा से 36 मध्यस्थ अधिवक्ताओं ने भाग लिया। सभी मध्यस्थों एवं अतिथियों के स्मृति चिह्न भेंट की गई तथा जादोपटिया चित्र श्रीमती षिक्षा आनन्द लोक चित्र कलाकार श्रीमती षिक्षा आनन्द द्वारा बनायी गई जादोपटिया चित्र सुप्रीम कोर्ट से आयी निषा सक्सेना एवं नगीना जैन को भेंट की गई।






Saturday 26 September 2015

दुमका, दिनांक 26 सितम्बर 2015      प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 366

सभी अधिकारी एवं कर्मचारी कर्तव्य पर रहते हुए ससमय कार्य का निष्पादन करें। आयुक्त संताल परगना प्रमंडल श्री एन के मिश्रा ने प्रधानमंत्री के दुमका भ्रमण कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेते हुए यह बात कही। जायजा के क्रम में सुरक्षा तथा कार्यक्रम की सफलता से संबंधित सभी विकल्पों एवं बेहतर प्रबंधन पर विस्तार से चर्चा की गई। आयुक्त के साथ पुलिस उप महानिरीक्षक श्री देव बिहारी शर्मा, उपायुक्त दुमका श्री राहुल कुमार सिन्हा, पुलिस अधीक्षक श्री विपुल शुक्ला उप निदेषक जनसम्पर्क श्री अजय नाथ झा भी मौजूद थे।



दुमका, दिनांक 26 सितम्बर 2015 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 365

प्रधानमंत्री की दुमका यात्रा के दौरान आने वाले भीड़ की सुविधा के लिए व्यापक स्तर पर बड़े-बड़े साइनेज लगाये जाएं। ताकि, किसी को किसी प्रकार की कठिनाई ना हो। दुमका के उपायुक्त ने आज एयरपोर्ट पर 2 अक्टूबर 2015 को प्रधानमंत्री के प्रस्तावित अगमन की तैयारियों के बाबत समीक्षा करते हुए यह निदेष जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी को दिया। उपायुक्त ने कहा कि वाहन पार्किंग तथा कर्तव्य पर लगे सभी कर्मी को पास निर्गत किए जाएँ। उपायुक्त ने सभी बैंकों को 27 सितम्बर के शाम तक सभी लाभुकों की सूची उपलब्ध कराने का निदेष दिया। 
उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि 30 सितम्बर के पूर्व वितररित किये जाने वाले परिसम्पत्तियों को कार्यक्रम स्थल तक पहुँचा दें। प्रधानमंत्री के लिए बनाए जा रहे मंच की ओर से सामने दाहिनी तरफ 15x10 फीट का स्टाॅल बनाया जा रहा है जो बैंकों आदि को आवंटित किया जा रहा है। मंच से ठीक बाँयी तरफ परिसम्पत्ति प्रदर्षित रहेंगे। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त श्री चितरंजन कुमार, उप निदेषक जनसम्पर्क श्री अजय नाथ झा तथा इलाहाबाद बैंक के मुख्य प्रबंधक श्री एस0 के0 ठाकुर उपस्थित थे।







दुमका, दिनांक 26 सितम्बर 2015  प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 364

त्वरित न्याय दिलाने में मध्यस्थों कि भूमिका अहम। मध्यस्थ में दोनो पक्षों का विष्वस बना रहना सबसे महत्वपूर्ण है। आज यह बात झारखण्ड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीष सह झारखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के प्रधान संरक्षक न्यायमूर्ति श्री वीरेन्द्र सिंह ने समाहरणालय सभागार में मध्यस्थों के सम्मेलन एवं अग्रणी प्रषिक्षण कार्यषाला के उद्घाटन सत्र में बतौर मुख्य अतिथि अपने सम्बोधन में कही।
विवादों में राष्ट्र का महत्वपूर्ण मानव संसाधन अपना कीमती समय गवाता है। विवाद का मुख्य कारण दोनों पक्षों का स्थिर या जड़ मनोवृत्ति होता है। विवादित पक्षकारों की मानसिक पुर्वाग्रह को मनोवैज्ञानिकता से बाहर निकालना मध्यस्थों की सबसे बड़ी चुनौती है।  अपने परिवार में भाई बहनों के बीच विवाद होने पर माँ की मध्यस्थ भूमिका एक सटीक उदाहरण है। जिसमें एक माँ अपने बच्चों के बीच उभरने वाले आपसी असंतोष को निपटा देती है। अग्रणी प्रषिक्षण कार्यक्रम के द्वारा मध्यस्थता की भूमिका को और प्रखर बनाया जा सकता है। विवाद के बारे में मध्यस्थ को अच्छी तरह पता होने के साथ-साथ विवादी के मनः स्थिति को भी ठीक से समझना होगा। अन्यथा मध्यस्थता असफल हो सकती है। किसी भी विवाद का मध्यस्थता करने से पूर्व विवाद के असली जड़ को समझना आवष्यक है। मुख्य न्यायाधीष ने झारखण्ड में मध्यस्था के द्वारा विवादों के निपटाये जाने के आँकड़ों पर संतोष व्यक्त किया। 
कार्यषाल को सम्बोधित करते हुए झारखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह झारखण्ड उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति डी0एन0 पटेल ने अपने सम्बोधन में कहा कि सुप्रिम कोर्ट द्वारा देष के दस मध्यस्थता केन्द्रों में से दो केन्द्र झारखण्ड राज्य को मिले हैं तथा मध्यस्थता द्वारा विवादों को निपटाने में झारखण्ड राज्य की प्रगति भी अत्यन्त महत्वपूर्ण रही है। मध्यस्थता विवादों के निपटाने का कम खर्चिला और स्थाई ईलाज है। उन्होंने कहा कि हमारा इतिहास इस बात का साक्षी है कि युद्ध जीतने के बाद भी विजेता खुद को हारा हुआ और हारने वाला स्वयं को जीता हुआ महषूस करते है। कलिंग युद्ध और रामायण का लंका युद्ध इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है।
कार्यषाल को संबोधित करते हुए झरखण्ड उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति सह दुमका के जोनल जज श्री पी0पी0भट्ट ने बतलाया कि यह झारखण्ड का पहला प्रषिक्षण कार्यक्रम है। मध्यस्थता के द्वारा विवादों के निपटारा समय की मांग है। विवादों के निष्पादन में  मध्यस्थता सबसे प्रचलित तरिका के रूप में सामने आया है। कार्यषाल को झारखण्ड बार ऐसासियेसन  के सचिव श्री राजीव रंजन ने भी सम्बोधित किया। स्वागत सम्बोधन पी.डी.जे. श्री रामधारी यादव ने किया। जबकि धन्यवाद ज्ञापन दुमका के उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा ने किया तथा मंच का संचालन क्षेत्रीय उप निदेषक सूचना एवं जनसम्पर्क, दुमका श्री अजय नाथ झा ने किया। 
इससे पूर्व माननीय अतिथियों का सेम्पलिंग अंकुरित बाल वृक्ष देकर तथा एमानुएल सोरेन के नेतृत्व में पारम्परिक संताली रीति लोटा पानी तथा पायका नृत्य के साथ भव्य स्वागत किया गया। अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर विधिवत रूप से मध्यस्थों के सम्मेलन एवं अग्रणी प्रषिक्षण कार्यषाल का उद्घाटन किया। इस अवसर पर विभिन्न जिलों से आये मध्यस्थ अधिवक्ताओं के द्वारा अतिथियों को मध्यस्थता पर लिखी गई पुस्तक भेंट की गई। न्यायमूर्ति डी0एन0 पटेल ने मुख्य न्यायाधीष न्यायमूर्ति श्री वीरेन्द्र सिंह को, न्यायमूर्ति पी0पी0भट्ट ने न्यायमूर्ति डी0एन0पटेल को, झालसा के सचिव नवनीत कुमार ने न्यायमूति पी0पी0भट्ट को, उप सचिव झालसा संतोष कुमार ने उपायुक्त दुमका श्री राहुल कुमार सिन्हा को, सचिव डी0एल0एस0 श्री अमरेष कुमार ने पी0डी0जे0 श्री रामधारी यादव को एवं एस0डी0जे0एम0 श्री सचिन्द्र बरूवा ने दुमका बार ऐसोसियेसन के अध्यक्ष श्री गोपेष्वर झा को स्मृति चिह्न प्रदान किया। जिला उद्योग केन्द्र की जादो पटिया चित्रकला के कलाकार श्रीमती षिखा आनन्द ने माननीय अतिथियों को जादो पटिया चित्रकला अंकित अंग वस्त्र प्रदान किया। 
इस अवसर पर टी0ओ0टी0 एम0सी0पी0सी0 श्रीमती निषा सक्सेना एवं श्रीमती नगीना जैन, झारखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के सदस्य सचिव श्री नवनीत कुमार, एडीसनल सोलिसिटर जनरल झारखण्ड उच्च न्यायालय श्री राजीव सिन्हा, दुमका के पुलिस अधीक्षक श्री विपुल शुक्ला, डी0जे0-1 श्री ए0के0 मिश्रा, डी0जे0-2 श्री वीरेन्द्र प्रताप, डी0जे0-3 श्री आषुतोष दुबे, सी0जे0एम0 श्री राधा कृष्णा, सचिव डी0एल0एस0ए0 श्री अमरेष कुमार, ए0सी0जे0एम0 श्री एस0एन0 मिश्रा, झारखण्ड स्टेट बार काउन्सिल के अध्यक्ष श्री राजीव रंजन एवं उपाध्यक्ष श्री राजेष शुक्ला, दुमका बार एसोसियेसन के अध्यक्ष श्री गोपेष्वर प्रसाद झा एवं विभिन्न जिलों से आये मध्यस्थ अधिवक्ता गण उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में सिंहासिनी कुमारी, सुमिता सिंह, स्मिता आनन्द, मदन कुमार आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहण किया।































Friday 25 September 2015

दुमका, दिनांक 25 सितम्बर 2015  प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 363

अद्भुत! मैं यहाँ आकर आष्चर्यचकित हूँ। मैने कभी कल्पना भी नहीं की थी कि मलुटी में ऐसी सुन्दर वास्तुकला तथा शैव, बौद्य एवं षाक्त धर्म का अद्भृत संगम होगा। इस जगह का ऐसा विकास हो कि दुनियाँ भर से इसे देखने के लिए पर्यटक यहाँ आएँ।
उप निदेषक जनसम्पर्क, अजय नाथ झा ने न्यायमूर्ति श्री वीरेन्द्र सिंह को इस बात की जानकारी दी कि 2 अक्टूबर को प्रधानमंत्री द्वारा मलुटी स्थित मंदिरों के जीर्णोद्धार कार्य का आॅनलाईन उद्घाटन किया जाएगा।
इससे पूर्व स्थानीय ग्रामीणों द्वारा माननीय अतिथियों को पारम्परिक रीति से भव्य स्वागत किया गया।
माननीय न्यायमूर्ति श्री वीरेन्द्र सिंह, माननीय मुख्य न्यायाधीष, माननीय उच्च न्यायालय, झारखण्ड, रांची, श्री डी0एन0 पटेल, माननीय न्यायाधीष, श्री पी0पी0भट्ट, माननीय न्यायमूर्ति, माननीय उच्च न्यायालय, झारखण्ड, राँची आज 25 सितम्बर 2015 को मलुटी में माँ मौलिक्षा की पूजा अर्चना के पष्चात मलुटी ग्राम स्थित टेराकोटा मंदिरों का भी अवलोकन किया।
इस अवसर पर माननीय न्यायमूर्ति द्वारा माँ मौलिक्षा मंदिर के सचिव श्री कुमुद वरण राय को सम्मानित भी किया गया।