प्रेस विज्ञप्ति
दुमका, दिनांक 08 सितम्बर 2015 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 329
नगर को स्वच्छ एवं अतिक्रमण मुक्त बनाये रखने में सभी करें सहयोग...
- राहुल कुमार सिन्हा उपायुक्त, दुमका
उपायुक्त, दुमका ने समाहरणालय सभागार भवन में नगर के गणमान्य नागरिकों के साथ दुमका शहर को अतिक्रमण मुक्त, स्वच्छ एवं सड़क दुर्घटना रहित बनाये रखने हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक की तथा उनके विचारों को सुना। बैठक में सर्व सम्मति से तय किया गया कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई अब नियमित तौर पर जारी रहेगी तथा अतिक्रमण करने वालों पर भारी जुर्माना भी लगाया जाएगा। अक्सर देखा जाता है कि नगर के कुछेक इलाके यथा टीन बाजार चैक से लेकर सिंधी चैक, पोखरा चैक के आस-पास, हदहदिया पुल के बगल में, बस स्टैण्ड के पीछे सरकारी बस स्टैण्ड रोड में, चिल्डेªन पार्क के बगल से रेड क्राॅस कार्यालय तक, गाँधी मैदान के आस-पास आदि सड़कों को अतिक्रमण कर आवागमन में असुविधा उत्पन्न की जाती है। इन सड़कों को अतिक्रमण मुक्त रखने हेतु अनुमंडल पदाधिकारी, दुमका के नेतृत्व में नियमित तौर पर अभियान चलाया जाएगा।
लापरवाही से वाहन चलाने वालों पर भी कड़ी कारवाई की जाएगी। हेलमेट, ड्राईविंग लाईसेंस, पंजीयन, बीमा आदि के बिना वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। शराब पीकर या उत्साहवष बाजार में तेज वाहन चलाने, दोपहिया वाहन पर दो से अधिक व्यक्तियों के साथ वाहन परिचालन करने की स्थिति में वाहन चालकों पर भारी जुर्माना लगाते हुए वाहन जब्त भी की जा सकती है। उपायुक्त ने नगर वासियों से इसमें सहयोग करने की अपील की। दुमका चेम्बर आॅफ काॅमर्स के द्वारा नगर के महत्वपूर्ण चैक चैराहों पर सी0सी0टी0वी0 कैमरा लगाने का प्रस्ताव दिया गया। सभी ने इसपर प्रसन्नता प्रकट की कि प्रषासन को इससे सहयोग मिलेगा।
दुमका नगर के अन्दर आए दिन होने वाले सड़क दुर्घटनाओं के मद्देनजर शहर के अन्तर्गत विभिन्न ब्लैक स्पाॅट चिह्नित किये गये हैं। जहाँ किसी न किसी कारणवष अक्सर सड़क दुर्घटनायें होती रहती है। यथा - संत तेरेसा उच्च विद्यालय तथा होली चाईल्ड विद्यालय के सामने, +2 नेषनल स्कूल एवं संत जोसेफ स्कूल मोड़, नगरपालिका मोड़, डी0सी0 चैक आदि जगहों पर गति अवरोधक बनाये जायेंगे। साथ ही पुलिस ट्रैफिक व्यवस्था को और तत्पर बनाते हुए यातायात को नियंत्रण किया जाएगा। यातायात से संबंधित महत्वपूर्ण साइनेज लगाये जायेंगे। उपायुक्त ने कहा कि नगर क्षेत्र में डस्टबीन लगाये गये हैं तथा सभी नगरवासी तथा दुकानदार अपना कूड़ा डस्टबीन में ही डालें। बैठक में नगर को साफ-सुथरा बनाये रखने पर भी विस्तार से चर्चा की गई उपस्थित सदस्यों ने इस हेतु कई महत्वपूर्ण सुझाव दिये।
बैठक में सर्वश्री रामजी साह, कमलाकान्त सिन्हा, गोपेष्वर झा, बामा यादव, राधेष्याम वर्मा, अमरेन्द्र कुमार यादव, मुकेष अग्रवाल, मो0 एहतेषाम अहमद, सियाराम घिडि़या, मो0 शरीफ, मनोज कुमार घोष, महेष राम, सुमन सिंह, राजकुमार उपाध्याय, राजीव रंजन, आनन्द जायसवाल, मनोज केषरी, रूपम किषोर सिंह, कुमार प्रभात, अमरेन्द्र सुमन आदि ने अपने सुझावों से उपायुक्त को अवगत कराया। इनके अलावा बैठक में अनुमंडलाधिकारी श्री सुधीर कुमार, क्षेत्रीय उप निदेषक सह जिला सूचना एवं जनसम्पर्क पदाधिकारी श्री अजय नाथ झा, डी0एस0पी0 श्री पिताम्बर सिंह खैरवार, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री दीपू कुमार, पी0डबल्यू डी0 के0 सहायक अभियंता श्री रमेष श्रीवास्तव, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पर्षद श्री विजय कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी दुमका एवं नगर थाना प्रभारी आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment