दुमका, दिनांक 27 सितम्बर 2015 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 367
मध्यस्थों का दो दिवसीय सम्मेलन सह अग्रणी प्रषिक्षण का समापन आज एक सादे समारोह में समाहरणालय सभागार में संपन्न हुआ।
सुप्रीम कोर्ट से आयी प्रषिक्षक टीओटी एमसीपीसी श्रीमती निषा सक्सेना एवं नगीना जैन ने दुमका जिला विधिक सेवा प्राधिकार एवं झालसा के प्रति आभार प्रकट किया। इस अवसर पर झालसा के सदस्य सचिव श्री नवनीत कुमार ने कहा कि स्वयं को अपडेट करते रहने के लिए प्रषिक्षण आवष्यक है। सुप्रीम कोर्ट एवं झालसा झारखंड की पहल पर पूरे देष में पहली बार दुमका में ऐसा आयोजन किया गया। ऐसे प्रषिक्षण देष भर में आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने जिला न्यायालय तथा जिला प्रषासन के पूरी टीम के प्रति आभार प्रकट किया। इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीष श्री रामधारी यादव तथा उप निदेषक जनसम्पर्क ने भी अपने विचार प्रकट किए।
इस सम्मेलन सह प्रषिक्षण में रांची, जमषेदपुर, धनबाद, दुमका, देवघर, जमताड़ा, हजारीबाग और गढ़वा से 36 मध्यस्थ अधिवक्ताओं ने भाग लिया। सभी मध्यस्थों एवं अतिथियों के स्मृति चिह्न भेंट की गई तथा जादोपटिया चित्र श्रीमती षिक्षा आनन्द लोक चित्र कलाकार श्रीमती षिक्षा आनन्द द्वारा बनायी गई जादोपटिया चित्र सुप्रीम कोर्ट से आयी निषा सक्सेना एवं नगीना जैन को भेंट की गई।
No comments:
Post a Comment