Friday 11 September 2015

दुमका, दिनांक 11 सितम्बर 2015   प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 338

भव्य होगा भादो महोत्सव का उद्घाटन समारोह 
मलुटी में आयोजित होने वाले भादो महोत्सव 2015 के उद्घाटन की समस्त तैयारियाँ पूरी हो चुकी हैं। समारोह भव्य और आकर्षक होगा। उक्त बातें उप निदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा ने भादो महोत्सव 2015, सनि परब, सुबह-सबेरे के आयोजन की तैयारियों की समीक्षा के क्रम में कही। उप निदेषक ने कहा कि उद्घाटन समारोह 12 बजे मध्याह्न से आरम्भ होगा। जिसके मुख्य अतिथि पर्यटन एवं कला संस्कृति विभाग के मंत्री अमर कुमार बाउरी तथा विषिष्ठ अतिथि के रूप में विभाग के सचिव अविनाष कुमार होंगे। इस अवसर पर चन्दन क्यारी के बादल पाल कला दल, संताली दसाँय नृत्य, गोलबारी संताली नृत्य द्वारा अतिथियों का स्वागत किया जाएगा। स्थानीय कलाकारों द्वारा रवीन्द्र संगीत तथा श्यामा संगीत भी प्रस्तुत किये जायेंगे। स्थानीय बच्चों के लिए चित्रांकन की प्रतियोगितायें भी आयोजित की जायेंगी।      
बैठक में सनि परब एवं सुबह सबेरे कार्यक्रम के लिए जिला स्तरीय आयोजन समिति एवं जिला स्तरीय कला दल के चयन हेतु एक चयन समिति का गठन किया गया। आयोजन समिति मंे चुण्डा सोरेन, गौरकान्त झा, इमानुएल सोरेन, कालीचरण हेम्ब्रम, अनिल कुमार मरांडी, अषोक कुमार सिंह, चार्लेस मुर्मू, राजीव बास्की, विद्यापति झा, सुमिता सिंह, स्मिता आनन्द, सुरीति झा, अंजुला मुर्मू, सुरेन्द्र यादव, सोनाली चटर्जी, शैलेन्द्र सिन्हा, सदस्य नामित किए गए।
जिला स्तरीय कलादल के चयन में पारदर्षिता बनाए रखने के लिए एक चयन समिति बनाया गया। चयन समिति ही यह तय करेगी की किस कलादल को प्रदर्षन करने का आवसर मुहैया कराया जाए। चयन समिति पहले आओ पहले पाओ के सिद्यांत का अनुसरण करेगी। परन्तु किसी कला दल को प्रदर्षन से मना करने के लिए उन्हें उपयुक्त कारण दर्षाना अनिवार्य होगा। बिदित हो कि पर्यटन कला संस्कृति एवं युवाकार्य विभाग द्वारा सम्पूर्ण प्रमंडल में प्रत्येक शनिवार को प्रातः 6ः30 से 7ः30 तक सुबह सबेरे कार्यक्रम के तहत शास्त्रीय धुनों पर आधारित भजन एवं भक्तिगीत का कार्यक्रम तथा संध्या 4 से 7 बजे तक जनजातीय नृत्य, संगीत, नाटक के साथ-साथ हिन्दी गजल, ठुमरी, दादरा, आदि से संबंधित गीत प्रस्तुत किए जायेंगे।
इस अवसर पर अनिल कुमार झा, सुरेन्द्र नारायण यादव, दिवाकर सिंह, महेन्द्र प्रसाद साह, सुरजीत झा, बबलू चटर्जी तथा मदन कुमार भी उपस्थित थे।





No comments:

Post a Comment