दुमका, दिनांक 10 सितम्बर 2015 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 336
सभी लम्बित कार्य यथाशीघ्र पूरे किए जाएं...
- राहुल कुमार सिन्हा, उपायुक्त, दुमका
विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत संचालित तमाम निर्माण कार्य यथाषीघ्र पूरे किए जाएं यह बाते उपायुक्त दुमका श्री राहुल कुमार सिन्हा ने समाहरणालय सभागार में आयोजित तकनीकी पदाधिकारियों की समीक्षात्मक बैठक में कही। उपायुक्त ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अन्तर्गत सीएचसी सरैयाहाट का कार्य दिसम्बर 15 तक तथा सभी पीएचसी एवं सीएचसी का निर्माण कार्य अगले माह तक हरहाल में पूरा किया जाए। उन्होंने निविदा निकालकार सभी लम्बित योजनाओं की समस्त अन्य प्रक्रिया इसी माह में पूरा करने का भी निदेष दिया। उपायुक्त ने स्थानीय महत्व वाले स्थलों को पर्यटन के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव यथाषीघ्र प्रस्तुत करने का भी निदेष दिया। उन्होंने कहा कि शहर के चैक चैराहों पर छोटे-छोटे फब्बारे आदि लगाने से सम्बन्धित प्रस्ताव यथाषीघ्र समर्पित किए जाँए। उपायुक्त ने आंगनबाड़ी केन्द्रों सहित प्रखण्ड सह अंचल कार्यालयांे का निर्माण कार्य भी इसी माह में पूरा करने का निदेष दिया। आरईओ के समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने दुमका रामपुरहाट रोड के जगह-जगह टूटे होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए दुमका रामपुरहाट रोड का मरम्मति कार्य तथा दुमका रिंग रोड के सीमांकन का कार्य यथाषीघ्र पूरा करने का निदेष दिया। बैठक में सिंचाई प्रमण्डल के अन्तर्गत क्रियान्वित योजनओं की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने कार्यपालक अभियंता को निदेष दिया कि मसानजोर डैम के बाँया तल नहर का निर्माण कार्य पूर्ण करते हुए जलक्रान्ति अभियान के तहत दो पंचायतों का प्रतिवेदन प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के हस्ताक्षर के साथ यथाष्ीघ्र समर्पित करें। बैठक में सांसद निधि, विधायक निधि, आदर्ष ग्राम योजना सहित लंबित डी0सी0 विपत्रों की भी समीक्षा की गई।
बैठक में उप विकास आयुक्त् श्री चितरंजन प्रसाद, आरडीडी, सिविल सर्जन, जिला योजना पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, सहायक निदेषक सामाजिक सुरक्षा कोषांग, दुमका सहित तमाम तकनीकी विभागों के कार्यपालक अभियंता एवं सहायक अभियंता उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment