दुमका, दिनांक 18 सितम्बर 2015 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 355
धान की फसल को बचाने के लिए करें हरसंभव प्रयास
- राहुल कुमार सिन्हा, उपायुक्त, दुमका
उपायुक्त ने किसनों से की अपील केवल वर्षा पर ना रहे निर्भर। धान की फसल को बचाने का हरसंभव प्रयास करें। उपायुक्त ने कृषि विभाग के पदाधिकारियों सहित किसानों से जुड़े प्रखंड एवं अंचल स्तर के तमाम अधिकारियों एवं कर्मियों को यह निदेष दिया कि वे किसानों के बीच जायें और वर्षा की कमी से सूखते हुए धान की फसल को बचाने के लिए किसानों की हर संभव मदद करें। द्वितीय चरण में हुए अल्प वर्षा के कारण सूख रहे धान के फसलों को बचाने के लिए किसान कृषि उपकरण बैंक में उपलब्ध पम्प सेट का उपयोग करें। जोरिया, तालाब, कुआँ आदि में उपलब्ध जल स्त्रोतों का उपयोग कर सूख रहे धान की फसल को बचायें। उपायुक्त ने कहा कि प्रथम चरण में रोपनी के समय अच्छी वर्षा हुई थी और लगभग शतप्रतिषत रोपनी सफलता पूर्वक हो चुकी थी। किन्तु द्वितीय चरण में अल्प वृष्टि के कारण फसलों के नुकसान की संभावना है। उपायुक्त ने किसानों से अपील किया की यह वक्त महत्वपूर्ण है। बिना हिम्मत हारे धान के फसलों की सुरक्षा में जुट जायें। जोरिया, कुआँ, तालाब आदि में उपलब्ध जल का उपयोग कर जहाँ तक संभव हो सके फसलों को बचायें। उपायुक्त ने उप निदेषक जनसम्पर्क से कहा कि वे विभन्न कलादल एवं अन्य संचार माध्यमों से किसानांे के बीच धान की फसलों को बचाने के लिए अधिकाधिक जागरूकता लाने हेतु प्रचार प्रसार करें।
No comments:
Post a Comment