Monday, 7 September 2015

प्रेस विज्ञप्ति

दुमका । दिनांक - 07/09/2015 (सोमवार संख्या 327

युद्ध स्तर पर पूरा करे मसलिया रोड निर्माण कार्य...   
 
युद्ध स्तर पर पूरा करें दुमका शहरी क्षेत्र अन्तर्गत मसलिया रोड में चल रहे सड़क निर्माण कार्य को ताकि आवागमन बाधारहित हो सके। यह बात उपायुक्त दुमका श्री राहुल कुमार सिन्हा ने समाहरणालय सभागार में आयोजित पथ प्रमंडल दुमका एवं भू-अर्जन की रोड टास्क फोर्स की एक समीक्षात्मक बैठक में कही। बैठक में गोविन्दपुर साहेबगंज पथ परियोजनान्तर्गत पैकेज-2 तथा पैकेज-3 के कार्यों की भी समीक्षा की गई। पैकेज-2 एवं पैकेज-3 के सहायक निदेषक द्वारा कहा गया कि परियोजना में भू-अर्जन से संबंधित कोई भी समस्या नहीं है। 
बैठक में यह भी बतलाया गया कि भू-अर्जन नियमावली 2013 के 01/01/2014 से प्रभावी हो जाने के कारण पूर्व में समर्पित भूमि अधियाचना को नये नियमावली के निदेष के तहत विहित प्रपत्र में पुनः समर्पित किया जाना अपेक्षित है। साथ ही यह भी कहा गया कि पथ निर्माण हेतु प्रस्तावित भू-अर्जन में विस्थापन/पुनर्वास की समस्या न्यूनतम हो। 
बैठक में संबंधित विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।




No comments:

Post a Comment