दुमका, दिनांक 13 सितम्बर 2015 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 344
नष्वर जीवन में रंग की भूमिका महत्वपूर्ण
नष्वर शरीर में रंग का बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है। रंग हमारे सम्पूर्ण जीवन को नव उर्जा से भर देती है। यह बात उप निदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा ने भादो महोत्सव के दूसरे दिन दैनिक हिन्दुस्तान के सहयोग से आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देने के क्रम में कही। उन्होंने कहा कि पुरातात्विक और आध्यात्मिक रूप से श्रेष्ठ यह गाँव न सिर्फ प्राचीन 108 टेराकोटा षिव मंदिरों के लिए विख्यात है बल्कि यहाँ इतनी ही संख्या में तालाब भी हैं। यह भूमि बामाखेपा जैसे तपस्वियों की कर्मभूमि रही है। जिला प्रषासन इस गाँव की ख्याति को जन-जन तक पहुँचाने का हर संभव प्रयास करेगी। समारोह को हिन्दुस्तान दैनिक के वरीय संवाददाता सुमन सिंह तथा माँ मौलीक्षा मंदिर समिति के सचिव कुमुद वरण राय ने भी सम्बोधित किया। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम माम्पीसिंह (नारायणपुर, रामपुरहाट), द्वितीय प्रीति भगत (रामपुरहाट), तृतीय तिलोका माल (मलूटी) को दिया गया। जबकि कोलकाता के देव प्रीतम मालाकार, मन्तोषी लेख तथा जूली राउत को विषेष पुरस्कार दिया गया। रंगोली में जज की भूमिका गौरकान्त झा, मदन कुमार, बरनोली राय तथा दोलन चापासेन गुप्ता ने निभाई तथा मंच का संचालन मदन कुमार ने किया।
No comments:
Post a Comment