Friday 25 September 2015

दुमका, दिनांक 25 सितम्बर 2015  प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 363

अद्भुत! मैं यहाँ आकर आष्चर्यचकित हूँ। मैने कभी कल्पना भी नहीं की थी कि मलुटी में ऐसी सुन्दर वास्तुकला तथा शैव, बौद्य एवं षाक्त धर्म का अद्भृत संगम होगा। इस जगह का ऐसा विकास हो कि दुनियाँ भर से इसे देखने के लिए पर्यटक यहाँ आएँ।
उप निदेषक जनसम्पर्क, अजय नाथ झा ने न्यायमूर्ति श्री वीरेन्द्र सिंह को इस बात की जानकारी दी कि 2 अक्टूबर को प्रधानमंत्री द्वारा मलुटी स्थित मंदिरों के जीर्णोद्धार कार्य का आॅनलाईन उद्घाटन किया जाएगा।
इससे पूर्व स्थानीय ग्रामीणों द्वारा माननीय अतिथियों को पारम्परिक रीति से भव्य स्वागत किया गया।
माननीय न्यायमूर्ति श्री वीरेन्द्र सिंह, माननीय मुख्य न्यायाधीष, माननीय उच्च न्यायालय, झारखण्ड, रांची, श्री डी0एन0 पटेल, माननीय न्यायाधीष, श्री पी0पी0भट्ट, माननीय न्यायमूर्ति, माननीय उच्च न्यायालय, झारखण्ड, राँची आज 25 सितम्बर 2015 को मलुटी में माँ मौलिक्षा की पूजा अर्चना के पष्चात मलुटी ग्राम स्थित टेराकोटा मंदिरों का भी अवलोकन किया।
इस अवसर पर माननीय न्यायमूर्ति द्वारा माँ मौलिक्षा मंदिर के सचिव श्री कुमुद वरण राय को सम्मानित भी किया गया।






No comments:

Post a Comment