प्रेस विज्ञप्ति
दुमका । दिनांक - 07/09/2015 (सोमवार) संख्या 325
भव्यता के साथ आयोजित किया जाएगा भादो महोत्सव।
उप निदेषक सूचना एवं जनसम्पर्क श्री अजय नाथ झा की अध्यक्षता में अगामी 12 सितम्बर से 14 सितम्बर तक मलुटी में आयोजित होने वाले ‘‘भादो महोत्सव’’ तथा अगामी 19 सितम्बर से आरम्भ होने वाले ‘‘सुबह-सबेरे’’ तथा ‘‘सनी परब’’ कार्यक्रम के आयोजन की तैयारियों के बाबत एक समीक्षात्मक बैठक सूचना भवन के कार्यालय कक्ष में आयोजित की गई। इस अवसर पर उप निदेषक श्री अजय नाथ झा ने बतलाया कि भादो महोत्सव के दौरान झारखण्ड राज्य सहित पड़ोसी राज्यों के कलाकारों द्वारा भादो महोत्सव के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ स्थानीय बच्चों एवं महिलाओं के लिए कई प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। बच्चों के लिए अंत्याक्षरी एवं चित्रांकन के साथ महिलाओं के लिए परिधान प्रदर्षन प्रतियोगिता के साथ रंगोली प्रतियोगिता भी आयोजित किया जाएगा। इन सभी कार्यक्रमों की तैयारियों के बाबत अंतिम बैठक 11 सितम्बर 2015 को सूचना भवन सभागार में आयोजित की जाएगी।
इस अवसर पर गौर कान्त झा, सेलवेस्टर बेसरा, कालीचरण हेम्ब्रम, एमानुएल हाँसदा, चुण्डा सोरेने सिपाही, बबलू चटर्जी, भैया हाँसदा, चार्लेस मुर्मू, दिवाकर सिंह एवं मदन कुमार आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment