Tuesday, 29 September 2015

दुमका, दिनांक 29 सितम्बर 2015   प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 369

बैंक खुले मन से श्रृण देने में लोगों का सहयोग करें...
- श्री रघुवर दास, मुख्यमंत्री, झारखण्ड

भारत को आर्थिक रूप से सुपर पावर बनाने की दिषा में मुद्रा योजना एक महत्वपूर्ण पहल है। मुख्यमंत्री, झारखण्ड श्री रघुवर दास ने आज यह बात प्रषासनिक अधिकारियों एवं बैंक प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए कहा। मुख्यमंत्री, झारखण्ड श्री रघुवर दास ने कहा कि बैंक खुले मन से श्रृण देने में लोगों का सहयोग करें। ऋण की अदायगी में राज्य सरकार बैंक के साथ खुले मन से सहयोग करेगी। मुख्यमंत्री, झारखण्ड श्री रघुवर दास ने कहा कि यह केवल ऋण नहीं है बल्कि भारत के आर्थिक दृष्टि से कमजोर वर्ग को सषक्त करने का एक प्रयास है। सभी ऋण प्रस्ताव कल शाम तक स्वीकृत हो जाने चाहिए तथा लाभुकों को सभा स्थल तक लाने और ले जाने की जिम्मवारी भी बैंकर्स की रहेगी। वित्त एवं योजना सचिव श्री अमित खरे ने प्रत्येक बैंक के लक्ष्य एवं उनके अद्यतन प्रगति की समीक्षा की। श्री अमित खरे ने कहा कि जिन लाभुक का मंच के लिए चिन्हित किया जाएगा। उनके लिए पहचान पत्र निर्गत किया जाए। बैठक में ग्रामीण विकास सचिव श्री एन.एन. सिन्हा ने भी बैंकों की अद्यतन प्रगति की समीक्षा की। बैठक में मुख्य मंत्री के अलावा मंत्री लुइस मरांडी, योजना एवं वित्त सचिव श्री अमित खरे, ग्रामीण विकास सचिव श्री एन.एन. सिन्हा, मुख्य मंत्री के प्रधान सचिव श्री सुनील वर्णवाल, आयुक्त श्री एन. के मिश्रा, डी. आई. जी श्री देव बिहारी शर्मा, निदेषक पर्यटन कला एवं संस्कृति श्री अनिल कुमार सिंह उप महा प्रबन्धक श्री सुदेष कुमार, सहायक महाप्रबंधक कुमार शैलेन्द्र, इलाहाबाद बैंक के एस.के ठाकुर, डी0 डी0 एम0 नाबार्ड श्री नवीन चन्द्र झा, एस.बी.आई. के जिला समन्वयक, ग्रामीण बैंक के विभाग प्रमुख तथा अन्य अनेक बैंकों के बैंक प्रतिनिधि शामिल थे।

No comments:

Post a Comment